Saturday, November 8, 2025
spot_img
Homecrime newsसीरियल में रोल दिलाने का झांसा, युवाओं से लाखों वसूले; कपल दबोचा...

सीरियल में रोल दिलाने का झांसा, युवाओं से लाखों वसूले; कपल दबोचा गया

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा बताकर युवाओं से ठगी कर रहा था। आरोप है कि यह पति-पत्नी इच्छुक कलाकारों को टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के सीरियल में काम दिलाने का झांसा देते थे और लाखों रुपये हड़प लेते थे।

ऐसे फंसाते थे लोग

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कपल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन कास्टिंग ग्रुप्स पर सक्रिय था। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के जरिए यह उन युवाओं से संपर्क साधते थे, जो एक्टिंग में करियर बनाने का सपना देखते थे। खुद को कास्टिंग एजेंट या टीवी चैनल से जुड़ा बताकर वे भरोसा दिलाते थे कि वे सीधे एकता कपूर और उनकी टीम के साथ काम कर रहे हैं।

आरोपियों का दावा था कि वे इच्छुक उम्मीदवारों को सीरियल्स और वेब सीरीज में रोल दिलवा सकते हैं। कई बार तो ये लोग नकली कास्टिंग कॉल लेटर और कॉन्ट्रैक्ट दिखाकर पीड़ितों को पूरी तरह विश्वास में ले लेते थे।

लाखों रुपये वसूले

एक बार भरोसा होने के बाद यह कपल पीड़ितों से एडवांस फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलता था। कभी प्रोसेसिंग फीस, तो कभी रजिस्ट्रेशन या शूटिंग लोकेशन की एडवांस पेमेंट का बहाना बनाकर लोगों से पैसे ऐंठे जाते थे। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से लाखों रुपये वसूले हैं।

पुलिस ने बिछाया जाल

कई लोगों के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई। साइबर सेल और लोकल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और एक ट्रैप बिछाकर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं।

सावधान रहने की अपील

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ज्यादातर ठग युवाओं के सपनों का फायदा उठाते हैं और नामी प्रोड्यूसर या प्रोडक्शन हाउस का नाम लेकर लोगों को जाल में फंसाते हैं।

अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह का ऑडिशन या रोल पाने के लिए केवल ऑफिशियल माध्यमों का सहारा लें। किसी अज्ञात व्यक्ति या गैर-प्रमाणित एजेंट को कभी भी पैसा न दें।

जांच जारी

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को निशाना बनाया और ठगी से अर्जित धन कहां खर्च किया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इनके तार बड़े गैंग से तो नहीं जुड़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments