Monday, May 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1315

सड़क पर भटकते गौवंश से लोगों को हो रही समस्याएं, कहां हैं रखवाले ?

0

जहां रोजाना इसी तरह ये गऊमाता सड़को पर भटकटी रहती हैं, कभी कूड़े के ढ़ेर में भोजन तलाशती है, तो कभी यूंही सड़क के बीच में खड़े होकर इनकी मीटिंग शुरु हो जाती है… हालांकि ये हाल केवल अशोक विहार का ही नहीं है बल्कि पूरी नॉर्थ दिल्ली में आप जिस इलाके में चले जाएँ — लोग लावारिस या आवारा पशुओं के इधर उधर भटकते रहने से परेशान हैं। हमने आवारा भटकते इन गौवंशों पर सड़क पर इन गऊ माता से परेशान कुछ लोगों से बात की.. लोगों का कहना था कि उन्हें सड़क से गुजरने में रोज गऊमाता की वजहों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है…

यहां सवाल ये बनता है कि गौवंश की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेने वाले लोग आखिर कहां हैं… क्यों इस ओर उनका ध्यान क्यों नहीं जाता… आखिर कब तक ये बेचारे गौवंश अनजाने में ही लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं…

लड़की की पिटाई का लाइव वीडियो हुआ वायरल, Boyfriend ने पीटा

मजबूरी हो या इस गुंडे की सनक का खौफ — ये लड़की मार खाये जा रही है लेकिन इसका विरोध नहीं कर पा रही।  
बर्बरता की इस पूरी घटना के दौरान एक लड़का इस पूरी घटना की वीडियो बना रहा है। 
पीछे से आवाजें भी आ रही हैं की रहने दो — छोड़ दो।  
लेकिन , ये सनकी बेरहम शख्स गाली गलौज के साथ साथ इस लड़की पर लात घूंसों की बरसात करता ही जा रहा है।   
ये पूरा मामला देश की राजधानी दिल्ली का ही बताया जा रहा है , और ये भी बताया जा रहा है की इस लड़के का बाप दिल्ली पुलिस में ही जूनियर अधिकारी है।  
 
इसके आगे का पूरा माजरा हम आपको अपनी अगली वीडियो में बताएँगे। 

Convent School में Vulgar Dance की सच्चाई

वास्तव में ये क्या है क्यों ये बच्चे इस तरह का अश्लील दिखने वाला डांस कर रहे हैं ये सब जानेंगे लेकिन उस से पहले आपको बता दें। – कि  इस वीडियो को विजय कुमार जगोदा नाम के एक फेसबुक अकाउन्ट से शेयर किया गया है जिसे लोग वीडियो को लोग पेल कर शेयर कर रहे हैं और भारत में इसाई संस्थाओं द्वारा जो स्कूल चलाए जा रहे हैं उन स्कूलों पर आरोप लगा रहे हैं कि इन स्कूलों में इस तरह के संस्कार सिखाए जा रहे हैं। इस विडियो पर लोग तरह-तरह के कोमेंट कर रहे हैं और भारतीय संस्कृति को नष्ट करने का आरोप इस वीडियो पर लगाया जा रहा है। इस वीडियो को लगभग तीन हजार लोग शेयर कर चुके हैं-

जब इसकी पड़ताल की गई तो बात सामने आई कि ये विडियो जहां का बताया जा रहा है वहां का बिल्कुल भी नहीं है। इस वीडियो के बारे में हमें पुख्ता जानकारी ये मिली है कि ये वीडियो हमारे देश की नहीं है ये क्यूबा की है, क्यूबा में अप्रेल 2016 में ये वीडियो सबसे पहले चर्चा में आया थ। क्यूबा की राजधानी हवाना से करीब 400 किमी दूर एक शहर में इस को शूट किया गया था। वीडियो में बच्चे जो डांस कर रहे हैं उस डांस को ट्वर्किंग कहा जाता है। ये एक तरह की शैली है डांस की जो भारत में बिल्कुल भी प्रचलित नहीं है. ये हिप हॉप डांस का ही एक प्रकार है ।

47 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का Manoj Tiwari ने किया शिलान्यास

दिल्ली के शास्त्री पार्क डीडीए ग्राउंड के पास गौतमपुरी से जीटी रोड को जोड़ने वाली 700 मीटर लम्बी और 30 मीटर चोडी सड़क का शिलान्यास उत्तर पूर्वी जिले के सांसद द्वारा किया गया। यह सड़क  तकरीबन 47 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है इस सड़क के बनने से गौतमपुरी,ब्रह्मपुरी,गोण्डा ,जाफराबाद,चौहान बांगर,सीलमपुर के लाखो लोगों को राहत मिलेगी।बताया जा रहा है की यह खाली पड़ी ज़मीन डीडीए की थी जिसको किसी अन्य कार्यो में लेना था लेकिन लगातार सांसद मनोज तिवारी से छेत्रिय लोगो का सड़क बनवाने का आग्रह किया था….जनता की परेशानी को देखते हुए सांसद मनोज तिवारी ने इस सड़क का शिलान्यास किया।

इस सड़क शिलान्यास के कार्यक्रम में सेकड़ो की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ डीडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे इस मोके पर इलाके के की जनता ने सांसद मनोज तिवारी का शुक्रिया अदा किया और कहा की इस सड़क के बनने से इलाके की जनता को इलाके से बहार जाने से राहत मिलेगी। :

पति से परेशान महिला ने 200 फीट ऊंचे खम्बे पर चढ़कर किया प्रदर्शन

0

सनक और डिप्रेशन इंसान से क्या कुछ नही करा सकती।जिसका एक अनोखा उदाहरण दिल्ली के नागलोई इलाके में देखने को मिला, जहाँ अपने पति से परेशान होकर महिला करीब 200 फुट ऊँचे टॉवर पर चढ़ गई टावर पर चढ़ी महिला को देखने के लिए आने जाने वाले लोग का ताँता लगा रहा जिससे रोहतक रॉड पर लम्बा जाम देखने को मिला .. नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था। महिला की माँ ने बताय की ससुराल वाले उससे मारपीट करते थे, और महिला को पागल बताकर उसे घर से निकाल दिया गया है…. जिसके बाद से महिला डिप्रेशन में रहने लगी.. और उसने परेशान होकर ये कदम उठा लिया।

सूचना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मी काफी देर तक महिला को समझाते रहे लेकिन महिला उतरने को तैयार नहीं थी ….जिसके बाद महिला को उतारने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्त करनी पड़ी।बहुत समझाने और विनती करने पर महिला उतरने को तैयार हुई…जिसके दमकल कर्मी ने अपने कंधे पर बैठा कर महिला कोइस टावर से सकुशल नीचे उतारा.. जिसके बाद वो बेसुध सी हो गयी। महिला की जान बचने के बाद दमकल कर्मी खुद को काफी गौरवान्वित मेहसुस कर रहे हैं.