Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 1401

KKR और RR के बीच अब करो या मरो का मुकाबला

KKR और RR के बीच अब करो या मरो का मुकाबला

जैसे-जैसे IPL अपने समापन की ओर बढ़ रहा है मुकाबले रोचक होते जा रहे हैं। सभी टीमों की नजरें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर टिकी हुई है। इसी कड़ी में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर आज KKR और RR की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का मुकाबला होगा, जो भी टीम यह मुकाबला हारती है उसकी राह प्लेऑफ के लिए मुश्किल हो जाएगी।

क्या कहता है पॉइंट्स टेबल ?

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों के एक समान अंक हैं। केकेआर की टीम 12 मुकाबलों में 6 जीत और 6 हार के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं नेट रनरेट में पिछड़ने के कारण इतने ही मुकाबलों में इतने ही अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम चौथे स्थान पर है।

दिलचस्प हैं दोनों टीमों के आंकड़े ?

दोनों टीमों के बीच IPL में हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमें 16 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं केकेआर 7 मुकाबले ही जीत पाई है।

ईडन गार्डंस पर कोलकाता का दबदबा

ईडन गार्डंस के मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर हुए 5 मुकाबलों में KKR ने 4 में जीत हासिल की है, वहीं RR इस मैदान पर एक मैच ही जीत पाई है, इसलिए आंकड़ों के आधार पर राजस्थान रॉयल्स की राह आसान नहीं होगी।

इन खिलाड़ियों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इस IPL में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी उन पर अपनी टीम के लिए काफी दारोमदार होगा। केकेआर की बात करें तो सुनील नरेन, कप्तान दिनेश कार्तिक और रोबिन उथप्पा महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को अपने दम पर लगातार तीन मैच जिताने वाले जोस बटलर सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, वही बॉलिंग में जोफरा आर्चर पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

RCB की जीत के बाद बदल गया IPL 2018 का गणित

खेल – सोमवार को KXIP और  RCB के बीच खेले गए मुकाबले में RCB की धमाकेदार जीत के बाद IPL 2018 का गणित पूरी तरह बदल गया है।

IPL 2018 की शुरुआत से टॉप 4 में रहने वाली KXIP की टीम पहली बार टॉप 4 से बाहर हो गई, अब वह अंक तालिका में 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ पाँचवें स्थान पर आ गई है।

KXIP पर बनाम प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा

अब अंक तालिका में KKR,RR और KXIP तीन ऐसी टीमें हैं जिनके 12 मैचों के बाद एक समान अंक है, और नेट रनरेट के आधार पर KKR और RR दोनों ही टीमें KXIP से ऊपर है।

यहां से KXIP को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाय करने के लिए ना केवल अपने दोनों मैच जीतने होगें बल्कि दोनों मैचों को बेहतर  नेट रनरेट से जीतना होगा।

KXIP की बल्लेबाजी बनी सिर दर्द

KXIP की बल्लेबाजी उसके लिए सिर र्दद बन गई है। क्रिस गेल और लोकेशं राहुल की ओपनिंग जोड़ी को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए है।

पंजाब की टीम ने लगातार मिडल ऑडर में बदलाव किए हैं पर उसका मिडल आडर  लगातार नाकाम रहा है। KXIP को अब अपनी बल्लेबाजी में जरूर कुछ सुधार करना होगा।

 

BJP का अमर्यादित व्यवहार , Kejriwal ने कहा अपनी औकात में रहो

बवाना – उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शनिवार को बाहरी दिल्ली की 7 कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन करने रोहिणी सेक्टर 24 पहुंचे– मुख्यमंत्री के स्वागत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तो भारी भीड़ थी ही साथ ही, गुपचुप तरीके से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी भारी भीड़ जुटाई और सभा स्थल में घुसकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए —-बीजेपी कार्यकर्ताओं की संख्या और उनका हंगमा इतना ज्यादा था की पुलिस के लिए भी उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया । पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

Jag Pravesh Hospital में धूमधाम से मना Nursing Day

दिल्ली – पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में शनिवार को नर्सिंग डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.. जिसमें नर्सों को डॉक्टरों के द्वारा फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया … कहा जाता है कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन अस्पतालों में नर्सों का भी काम डॉक्टरों से कम नहीं होता क्योंकि मरीज की देखभाल और उन्हें समय-समय पर ट्रीटमेंट देना नर्सों के हाथ में ही होता है। खबर की पूरा जानकारी के लिये वीड़ियो लिंक पर क्लिक करें ।

Mayor House में सुंदरकांड के साथ रखे नॉर्थ MCD के नए मेयर आदेश गुप्ता ने कदम

दिल्ली – नार्थ दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर आदेश गुप्ता ने मेयर हाउस में प्रवेश संकटमोचक हनुमान का आशीर्वाद लेकर किया है —लिहाज़ा मेयर हाउस में हो रहा सुंदरकांड का पाठ महज पूजा ही नहीं है बल्कि मेयर आदेश गुप्ता की मंशा और उनके स्वभाव को भी व्यक्त कर रहा है –पिछले वर्ष नार्थ दिल्ली नगर निगम और मेयर प्रीति अग्रवाल पर लगे भ्र्ष्टाचार के आरोप के बाद ये वर्ष दिल्ली नगर निगम के लिए कई चुनौतियों से भरा हुआ है ।for more detail click on video link .