Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 1484

मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द, नवजात बच्चों को बताया था मृत

 

दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. जीवित बच्चे को मृत घोषित करने और सील करके परिजनों को सौंपने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि हमने हॉस्पिटल को लापरवाही बरतने का दोषी पाया है. हॉस्पिटल की यह पहली गलती नहीं है. लिहाजा मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.
दरअसल, दिल्ली के शालीमार बाग में MAX हॉस्पिटल ने जीवित बच्चो को मृत घोषित कर दिया था और शव को कपड़े में बांधकर परिजनों को दे दिया था. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की थी और मामला मेडिकल की लीगल सेल को फॉरवर्ड कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. मैक्स हॉस्पिटल ने वहीं बयान जारी कर कहा है कि वह बच्चे के परिजनों से अस्पताल लगातार संपर्क में है.
मैक्स हॉस्पिटल ने कहा है, “दोनों बच्चों का जन्म 30 नवंबर 2017 को हुआ था. डिलीवरी के वक्त बच्चों की उम्र 22 सप्ताह थी. हम इस दुर्लभ घटना से सदमे में हैं. हमने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, बच्चे को मृत घोषित करने वाले डॉक्टर को तत्काल छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया है.”

बच्‍चों का ‘ऑनलाइन रेप’, स्‍वीडन में सजा

 

स्‍वीडन के एक व्‍यक्ति को वहां की सरकार ने ऑनलाइन रेप का दोषी पाया है. जानिए ये नया अपराध क्‍या है…स्‍वीडन के रहने वाले Bjorn Samstrom इस समय 41 साल के हैं. उन पर ऑनलाइन रेप का आरोप साबित हुआ है. इसे 10 साल सजा सुनाई गई है.सेमस्‍ट्रोम पर आरोप है कि उसने 2015 से 2017 के बीच 26 नाबालिग लड़कियों और 1 नाबालिग लड़के को को अपना शिकार बनाया. ये सभी बच्‍चे अलग-अलग देशों से हैं.खबरों के मुताबिक, सेमस्‍ट्रोम कभी इन लोगों से नहीं मिला. पर इसने इंटरनेट के माध्‍यम से पोर्न देखने, सेक्‍सुएल ऐक्‍ट करने को मजबूर किया.वो बच्‍चों को धमकी देता था कि अगर उन्‍होंने ये नहीं किया तो वो उनके परिवार को हानि पहुंचाएगा या उनकी फोटो आदि पोर्न साइट्स पर अपलोड कर देगा

 

मजदूर की मौत,मालिक पर लाश गायब करने का आरोप।

गाजियाबाद : : : : : साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र 21 बटा चार सेक्टर 4 इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद गाजियाबाद जैन मार्बल होम प्राइवेट लिमिटेड में एक मजदूर की दबने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई मजदूर का नाम नारायण बताया जा रहा है उसके साथ ही मजदूर ने रंजीत ने बताया लगभग पौने 2:00 बजे राजस्थान से आई मार्बल की गाड़ी को खाली कर रहे थे इस दौरान पत्थर की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई जैन मार्बल के मैनेजर ने अक्षय ,सचिन तिवारी, अरुण गोपाल ने मिलकर लाश को गायब कर दिया घटनास्थल पर स्थान में चौकी इंचार्ज जोध पाल सिंह आए 2 घंटे की तफ्तीश में बॉडी को वह ढूंढ नहीं पाए अभी तक पुलिस तफ्तीश में जुटी है लाश का कहीं अता-पता नहीं है साथ ही मजदूरों में काफी आक्रोश है ।
वह न्याय चाहते हैं कंपनी मालिक के खिलाफ मुकदमा कायम करने की पुलिस से गुहार लगा रहे हैं वही साहिबाबाद के पूर्व पार्षद पति पंचम चौधरी में बताया कि मृतक के साथ यदि जैन मार्बल हाउस वालों ने हमदर्दी नहीं रखते वह मृतक परिवार को मुआवजे के तौर पर कम से कम 15 से 2000000 रुपए नहीं दिए हम स्थानीय विधायक की संज्ञान पहुंचाऊंगा जरूरत पड़ी तो विधायक जी से कंपनी पर आकर मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए दबाव डलवाएंगे और पीड़ित परिवार को ई एस आई से पेंसिल बनाने की पुरजोर कोशिश की जाएgi

जामा मस्जिद जमुना देवी का मंदिर:विनय कटियार

लखनऊ:– ताजमहल काे तेजाेमहल बताने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने अब दिल्ली के जामा मस्जिद काे लेकर विवादित बयान दिया है।विनय कटियार ने जामा मस्जिद काे जमुना देवी का मंदिर बताया है। कटियार ने ये भी कहा कि साढ़े छह हजार स्थान ऐसे हैं जो हिन्दुओं के हैं और अगर राम मंदिर पर बात नहीं बनी तो सभी पर दावा किया जाएगा। इस दौरान विनय कटियार ने कांग्रेस नेताओं को बाबर, शाहजहां और औरंगजेब की औलाद तक बता डाला। कटियार का कहना है कि कांग्रेस जानबूझकर इस पूरे मामले में अड़ंगा डाल रही हैं. वह चाहती है कि यह विवाद बना रहे। इसलिए कपिल सिब्बल ने यह कहा है कि २०१९ के बाद इसकी सुनवाई हो। यह सब (कांग्रेस नेता) औरंगजेब, बाबर और शाहजहां की औलाद हैं। राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए विनय कटियार ने कहा, पुरातत्व विभाग भी मानता है कि अयोध्या में मंदिर था। मंदिर को तोड़ कर उस पर मस्जिद को बनाया गया। अयोध्या में केवल हिन्दुओं का दावा है किसी और का नहीं।”उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में पूजा हो रही है, होती रहेगी। वो जमीन राम की है, राम की रहेगी। अगर कांग्रेस ने अडंगे लगाए तो साढ़े छह हजार स्थानों पर दावा ठोका जाएगा। इन स्थानों को मुगल बादशाहों ने तोड़ा है, ये सभी हिन्दुओं के स्थान हैं।कटियार ने कहा कि हमने केवल तीन स्थान मांगे थे- राम जन्म स्थान, कृष्ण जन्म स्थान और विश्वनाथ मंदिर। अन्यथा जामा मस्जिद भी जमुना मंदिर था और ताजमहल भी तेजोमहालय था। हम विवाद बढ़ाना नहीं चाहते, मंदिर बन जाए तो विवाद खत्म।

गौतस्कर से पुलिस की मुठभेड़। आरोपी मृतक के पास से देसी पिस्टल बरामद।

राजस्थान ( अलवर )–यहां बुधवार देर रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। मृतक आरोपी के पास से 7.62 एमएम की देसी पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोके बरामद किए।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी के चेहरे में दो गोली लगने के मौत हुई। बता दें कि अलवर में पिछले दिनों गो-तस्करों द्वारा आवारा गायों को उठाकर ले जाने के मामले सामने आए थे। आरोपी फायरिंग और हमले भी कर रहे थे। गो-तस्करों द्वारा गाड़ी से टक्कर मार देने की घटनाएं भी सामने आ रही थी। एक पूर्व पुलिस अफसर को भी टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ था। ताजा मामले में शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास से गो-तस्करों ने गायों को मिनी ट्रक पर ले जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें कई स्थानों पर रोकने की कोशिश की। इसके बाद मुठभेड़ में एक आरोपी की गोली लगने से मौत हो गई। अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहे।

कई दिनों से थी तलाश

– मामले की फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम जांच कर रही है। तफ्तीश के लिए कलेक्टर राजन विशाल ओर एसपी राहुल प्रकाश भी मौके पर मौजूद पहुंचे। बता दें कि मिनी ट्रक में 5 गाय मिली हैं।

– राहुल प्रकाश ने बताया कि गोतस्करों ने 3 नाकाबंदी पर पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक गो-तस्कर की मौत हो गई है। पुलिस गायों का मेडिकल करवा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 5 से 6 गो-तस्कर मौजूद थे।