Sunday, April 28, 2024
spot_img
Home Blog Page 1644

कैसे दिखते हैं रियल लाइफ में रावण ?11 साल से रावण का रोल निभा रहे हैं राजीव

नवरात्रों में रामलीला की धूम के बीच आप भी कहीं न कहीं रामलीला देखने जरूर गये होंगे। मंच पर चल रहे नाट्य कृत्य को तो सबने देखा है और अपने अपने विचारों के अनुकूल पात्रों को पसंद या नापसंद भी करते हैं।  लेकिन क्या कभी किसी रामलीला के स्टेज के पीछे जाकर किरदार निभाने वाले कलाकारों को जानने की कोशिश की है ? रामलीला तो साल में एक बार आती है।  फिर ये कलाकार बाकी समय में क्या करते हैं।  निभाए गए चरित्र  से खुद को कैसे जोड़ते हैं ? इन तमाम सवालों के साथ दिल्ली दर्पण ने बात की राजीव गुप्ता से जो विगत ग्यारह सालों से रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं।  इस वर्ष राजीव रोहिणी सेक्टर -11 के नव केशव रामलीला में रावण का किरदार निभाते देखा जा सकता है।  इनका कहना है की रावण का किरदार वो अपने परिवार की ख़ुशी के लिये निभाते हैं। इनके परिवार को इन्हें मंच पर रावण में रूप में देखना अच्छा लगता है। स्टेज पर रावण का क्रूर चरित्र सार्थक करने वाले राजीव वास्तविक जीवन में बेहद विनम्र और हँसमुख व्यक्ति हैं। पेशे से प्रॉपर्टी डीलर राजीव गुप्ता के एक प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं जिसकी वजह से रामलीलाओं में इनकी खूब माँग रहती है।  राजीव का पूरा परिवार  प्रतिदिन रावण के रूप में इनका प्रदर्शन देखने के लिए रामलीला में आता है।

रोहिणी सेक्टर -16 में रामलीला का भव्य आयोजन, मेले के साथ मनोरंजन का भरपूर इंतजाम

रोहिणी कल्चरल क्लब सेक्टर-16 की रामलीला का नज़ारा इस बार बहुत खास है| एक ओर जहां दर्शको को कुछ नया दिखाने की चाह में रामलीला कमेटी कई मशहूर हस्तियों को ला चुकी है वहीँ  कमेटी द्वारा दर्शको के मनोरंजन के लिए कमेटी ने खास बंदोबस्त किए है जिसका हर उम्र के लोग पूरा आनंद उठा रहे है| जहां बच्‍चे मेले का पूरा मज़ा ले रहे हैं वही दूसरी तरफ रामलीला का सुंदर मंचन दर्शको को अपनी और खींच रहा है| रामलीला देखने के लिए आई दर्शको की यह भारी भीड़ को देखकर यह अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि उन्हे इस बार की रामलीला कितनी पसंद आ रही है| दूसरी और रामलीला  में उस वक़्त माहौल और भी भक्तिमय हो गया जब दर्शको ने प्रशिद्ध  राधे माँ को अपने बीच पाया | उनके दर्शनों  के लिए जहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी वही आयोजको द्वारा इस बात का पूरा प्रबंध किया गया था की दर्शको को कोई परेशानी ना हो | दर्शको की सुरक्षा के लिए भी आयोजको ने पुख़्ता इंतज़ाम किए है ताक़ि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके| रोहिणी कल्चरल क्लब सेक्टर-16 की रामलीला हमेशा से ही अपने एक अलग अंदाज़ और एक अलग पहचान के लिए जानी जाती रही है तो अगर आप अबतक इसे नहीं देख पाए है तो जल्द से जल्द पहुँचे और भगवान राम की इस लीला का भरपूर आनंद उठाए|

रामलीला में राधे मां, रोहिणी सेक्टर -11 रामलीला में राधे माँ का भव्य स्वागत

दिल्ली में हर जगह रामलीला की धूम है। रोहिणी  सेक्टर -11 की रामलीला रविवार को बेहद ख़ास रही क्योंकि भक्तों के बीच लोकप्रिय राधे मां को अपने बीच पाकर लोग अभिभूत हो गए। रविवार को राधे मां जब रोहिणी सेक्टर -11 पहुंची तो उनके स्वागत में भीड़ उमड़ पड़ी, राधे मां लाल रंग के परिधान में भक्तों से घिरी रामलला के दर्शन करने पहुंची , श्री राम  के दर्शन कर पूरे भक्ति भाव में माथा टेका। यही नहीं , रोहिणी कल्चरल क्लब की ओर से आयोजित रामलीला में राधे मां ने दिल खोलकर दान दिया , भक्त भी उनके दर्शन के लिए लालायित दिखे। फूलों की वर्षा के साथ उन पर अपनी श्रद्धा का इजहार किया। राधे मां ने भी किसी को निराश नहीं किया, अपने भक्तों और लोगों को आशिर्वाद दिया। एक -एक कर लोग आते राधे मां के चरण छू आशीर्वाद लेते , साथ ही उनके साथ तस्वीर खिंचवाते। राधे माँ को मानने वालों के लिए उनकी हर छवि निराली है और हर अंदाज अनोखा।  राधे मां ने रामलला के स्मरण  में गीत गाया तो लोग मन्त्र मुग्ध बस सुनते रहे। राधे मां को उनके भक्त ममतामयी मां और सशक्ति का स्वरुप मानते हैं जबकि स्वयम राधे माँ भी सभी धर्मों में अपनी आस्था रखती है। मीडिया से बातचीत में राधे मां कहती है की उन्हें गुरुनानक, श्री राम और सभी धर्मों के ईष्वर में अनन्त विश्वास है, श्री राम जी का चरित्र अनुकरणीय है , यही नहीं राधे माँ ने जय सिया बल राम चंद्र के जयकारा  लगाए तो वहाँ मौजूद लोग भी भाव विह्वल गए।
लोगों से खचाखच भरे रोहिणी के रामलीला के पंडाल में रोहिणी कल्चरल क्लब ने मंच से राधे माँ की सहृदता और उनके दान के लिए आभार प्रकट किया तो , पंडाल में आये लोग भी राधे माँ की इस छवि से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। राधे मां  ने  2 लाख रुपये का दान रामलीला कमेटी को दिया।  राधे माँ  ने मीडिया से बातचीत में बताया  की दिल्ली में आयी तो केवल तीन दिन के लिए थी, जिसके के लिए उन्हें खास आमन्त्रित किया गया था लेकिन दिल्ली के भक्तों की आग्रह को वो टाल नहीं सकी जो पिछले कई सालों से राधे मां से जुड़े हुए है और उनपर श्रद्धा और विस्वास रखते हैं। इसलिए भक्तों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए कुछ और दिन दिल्ली में रुकेगी।

पूर्व निगम पार्षद के बेटे के किडनैपर्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार 

-अभिजीत ठाकुर 

car-recover-from-kidnepars
car-recover-from-kidnepars

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चार  बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो उत्तर पश्चिमी दिल्ली में पूर्व निगम पार्षद के बेटे के अपहरण की वारदात में शामिल थे।  गौरतलब है की दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना  इलाके से 27 सितम्बर के दिन पूर्व निगम पार्षद के 19 साल के बेटे को उस वक्त अपहृत कर लिया था जब वह अपनी बीएमडब्लू कार में घर लौट रहा था। अपहर्ता सफ़ेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी सवार थे और सबने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी। बदमाशों ने पहले युवक की गाड़ी को ओवरटेक किया और बाद में बन्दूक की नोक पर अपने साथ किसी अनजान जगह पर ले गए। बाद में परिवार के पास फिरौती के नाम पर मोटी रकम की मांग की गई जिसके बाद पूर्व निगम पार्षद ने  नेताजी सुभाष प्लेस थाने  में शिकायत दर्ज कराई थी।

क्राइम ब्रांच से लेकर दिल्ली पुलिस की कई विशेष टीमें मामले की तफ्तीश में लगी रही पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी , लेकिन लड़का पिछले हफ्ते खुद घर लौट आया था।  सूत्रों के मुताबिक एक करोड़ की फिरौती के बाद अपहरणकर्ताओं ने पूर्व निगम पार्षद के लड़के को छोड़ दिया था।  हालाँकि पूरे मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

लड़के के घर लौटने के बाद पुलिस ने तफ्तीश को तेज़ किया और पुलिस के आला अधिकारी के मुताबिक जॉइंट सीपी रविन्द्र यादव और डीसीपी भीष्म सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधियों के कई संभावित ठिकानों पर छापे मारे और तीन अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने युवक से छीनी गई बीएमडब्लू कार , वारदात में इस्तेमाल पुलिस वर्दियाँ और कई मोबाइल फ़ोन भी बरामद किये हैं।

सूत्रों की माने तो अपहरण के बाद पूर्व निगम पार्षद से पचास करोड़ की फिरौती माँगी गई थी जिसको कम कर पच्चीस करोड़ तक लाया गया और लड़के को अपहरणकर्तोओं के चंगुल से मुक्त कराया गया था।  लड़के के लौटने के बाद पुलिस अधिकारियों की भी खूब किरकिरी हुई थी जिसके बाद यह मामला पुलिस के लिये नाक का सवाल बन गया था। अब पुलिस ने अपहरण में शामिल गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पूरे मामले में पूर्व निगम पार्षद का परिवार अब तक चुप्पी साधे रहा है।

जैन नगर के होली मदर्स टच स्कूल में दन्त निरीक्षण शिविर का आयोजन

दिल्ली के जैन नगर कराला स्थिति होली मदर्स टच स्कूल में 5 अक्टूबर को   डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। दुर्गा ब्लॉक के इस स्कूल में डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन सत्य एजुकेशन एवम वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया था।  जिसमें मौलाना आजाद दन्त विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स की टीम ने लोगों के दाँतों का निरीक्षण किया।  शिविर में दाँतों की जांच के साथ साथ , दाँतों की बीमारियों जैसे कैविटी, पायरिया, मसूड़ों का कमजोर होना, इनमेल की सुरक्षा पर जरूरी सुझाव डॉक्टर्स ने लोगों को दिए।  यहां आये लोगों ने भी  दाँतों से सम्बन्धी जानकारी लेने में दिलचस्पी दिखाई।  इसके साथ ही लोगों के साथ बच्चों को ख़ास  दाँतों की सफाई, और दिन में दो बार ब्रश करने जैसे सुझाव और ब्रश करने के सही तरीके को भी बताया गया।  इस अवसर पर सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री कुलदीप राज ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग के डायरेक्टर, प्रिसिपल और प्रोफ़ेसर महेश वर्मा को शिविर आयोजन में अपनी सेवा देने के लिए आभार व्यक्त किया।  साथ ही साथ संस्था के महासचिव श्री पवन विज ने डेंटल डॉक्टर्स डा. विक्रांत मोहंती, डा. अष्विनी, डा. पुनीत  को प्रशस्ति पत्र  देते हुए धन्यवाद दिया।  साथ ही स्वस्थ पाचन के लिए स्वस्थ दाँतों के महत्व को इंगित किया।

डेंटल चेकअप कैंप
डेंटल चेकअप कैंप