Monday, May 13, 2024
spot_img
Home Blog Page 1643

बुराड़ी में स्थानीय लोगों ने किया विधायक संजीव झा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के बुराड़ी विधान सभा में सैकड़ों लोगों ने स्थानीय आप विधायक संजीव झा के कार्यालय का घेराव किया। हाथों में तख्ती और बैनर लिए ये सभी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी  इसके आस पास के लोग थे। इन लोगों का कहना था की ये कई साल से एक  पार्क बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन विधायक अब उस जगह पर कब्रिस्तान बना रहे है। विधायक संजीव का का कहना था की यह कब्रिस्तान कोर्ट और एलजी साहब के आदेश और मंजूरी से बन रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों और स्थानीय विधायक के बीच जमकर कहा सुनी भी हुयी। विधायक ने इस प्रदर्शन को गुंडागर्दी और राजनीति से प्रेरित करार दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था की विधायक से उनको इस तरह के जबाब की उम्मीद नहीं थी।
आंदोलन के जिस तरीके ने आम आदमी पार्टी को सत्ता तक पहुचाया अब वही तरीका आप विधायक को गुंडागर्दी लगती है। लिहाज़ा ये जनता को सीधे धमका रहे हैं। अपनी विधान सभा के लोगों को आप विधायक संजीव झा समझा रहे हैं की उन्हें जनता से ज्यादा आंदोलन करना आता है। पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया लेकिन भीड़ से राजनीतिक लहजे में ही बात करते हुए विधायक ने कहा की कब्रिस्तान एलजी और कोर्ट की सहमति से ही बनाया जा रहा है , ऐसे में अगर लोगों को आपत्ति है तो उन्हें एलजी और कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिये। यहाँ तक की विधायक ने लोगों को सांसद मनोज तिवारी के घर के बाहर प्रदर्शन करने की सलाह भी दे डाली।   
 स्थानीय लोगों का कहना है की जहाँ कब्रिस्तान बनाने की बात कही जा रही है वह जगह आबादी के बीच है , आस पास हिंदुओं के धार्मिक स्थल है , ऐसे में आने वाले समय में दोनों समुदायों के लिए समस्या पैदा हो जाएगी। ऐसे में लोगों की शिकायत थी की इस समस्या के समाधान की बात कहने के बजाये , एलजी और मुख्यमंत्री से बात करने के बजाये विधायक साहब उन्हें धमका रहे है। विधायक साहब शायद भूल गए के ऐसे ही आंदोलनों और तरीकों से ही आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है ,लेकिन जिस तरह का जाबाब आम आदमी पार्टी के विधायक दे रहे है वैसा जवाब तो किसी भी पार्टी के नेता ने शायद ही दिया हो। जाहिर है लोगों में विधायक के व्यवहार के प्रति असंतोष व्याप्त है।

फेडरेशन ऑफ़ अशोक विहार आरडब्लूए की सिटीजन गाइड बुक का विमोचन

 

फेडरेशन ऑफ़ अशोक विहार RWA की बहुप्रतीक्षित “सिविक गाइड ” का इन्तजार ख़त्म हुआ और यह डायरेक्टरी अब अशोक विहार के लोगों के हाथ में होगी। अशोक विहार में इस ख़ास सिटीजन गाइड का विमोचन  समारोह भी बेहद ख़ास रहा। यहाँ अशोक विहार के तमाम धार्मिक सामाजिक , व्यापारिक संस्थाएं तो मौजूद थी ही साथ ही स्थानीय नेता भी मौजूद थे। इस सिविक गाइड का विमोचन  केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मौजूदगी में प्रसिद्ध समाज सेवी लख्मी चन्द मकरानी और प्रेम सागर गोयल  ने किया –सबसे ख़ास बात यह रही की इस समारोह में पहुचे मुख्य अतिथि डॉ हर्ष वर्धन ने ही  सभी लोगों का स्वागत अपने हाथो ही किया। 
मंच से फेडरेशन के महासचिव प्रमोद कोहली सभी प्रमुख लोगों को मंच पर बुला रहे थे और डॉ हर्षवर्धन सभी का स्वागत कर रहे थे। अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर काफी देर तक डॉक्टर हर्षवर्धन इस समारोह में मौजूद रहे। अशोक विहार के प्रमुख लोगों के बीच  मानो केंद्रीय मंत्री भी फेडरेशन का हिस्सा बन गए हो। 
कार्यक्रम में मौजूद काँग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता और आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता का स्वागत भी डॉ हर्ष वर्धन ने किया। मौके पर जहाँ केंद्रीय मंत्री ने  डॉ एचसी गुप्ता से अपने दशकों पुराने रिश्तों का जिक्र किया वहीँ डॉ एच सी गुप्ता ने फेडरेशन के इतिहास के साथ साथ उसकी ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी जिक्र किया। 
इससे पहले भी फेडरेशन ऑफ़ अशोक विहार, नागिरकों की सूचनाएं देने वाली डायरेक्ट्री प्रकाशित कर समस्त अशोक विहार को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर चुकी है। अब यह सिविक गाइड फेडरेशन की तरफ से  दूसरा बड़ा उपहार है जो दिवाली के अवसर पर अशोक विहार की जनता को मिला है। अब अपनी समस्याओं के लिए स्थानीय लोगों को नेताओं और सरकारी दफ्तरों के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। बात चाहे सीवर जाम ही हो या बिजली पानी और सड़क या सफाई की ,मामला पुलिस का हो या किसी भी विभाग का, यह गाइड आपको पूरी जानकारी देगी कि आपको किस काम के लिए किस विभाग में और कहाँ जाना है। सुनवाई न होने पर आपको क्या करना है ,RTI कैसे दाखिल करनी है, जबाब न मिले तो क्या और कैसे जबाब हासिल करना है, ये सारी सूचना लोगों को इस गाइड बुक के माध्यम से देने का प्रयास किया गया है।  
फेडरेशन के लिए यह काम आसान नहीं था। इसके लिए कई महीनो की मेहनत और 40 से ज्यादा RTI दाखिल की गयी। इस डायरेक्ट्री के लेखक भारत सरकार में अधिकारी रहे एम पी गुप्ता  ने भी अपने अनुभव सांझा किये और किताब की मुख्य बिंदुओं से लोगों को अवगत कराया। जाहिर है यह डायरेक्ट्री आम लोगों के लिए एक हथियार के रूप में काम करेगी। इस विमोचन समारोह में शायद ही कोइ संस्था ऐसी होगी जिसके प्रमुख प्रतिनिधी इसमें शामिल न रहे हों। यहाँ मौजूद आठ सौ से ज्यादा लोगों को यह डायरेक्टरी बिलकुल मुफ्त दी गई। लोगों को उम्मीद है यह डायरेक्टरी भी अशोक विहार की जीवन रेखा बन जाएगी। 

‘सिक्स पैक मोमोज़’ दिल्ली में लॉन्च, अब आप खा सकेंगे 250 तरह के मोमोज़ 

 
आख़िरकार दिल्ली के मोमो फैन्स का इंतज़ार ख़त्म हुआ और ‘सिक्स पैक मोमोज़ ‘ अब लॉन्च हो चुका है। स्वाद और वैरायटी के मामले में तो सिक्स पैक मोमोज़ पहले से ही बेहद ख़ास है ,  लेकिन अपने इस यूनिक स्टार्टअप की लॉन्चिंग भी कंपनी ने बेहद अलग अंदाज़ में किया।  
जहाँ एक तरफ किसी भी  बड़े बिज़नेस लॉन्च में सेलेब्रिटीज़ को बुलाने की होड़ लगी होती है वहीँ सिक्स पैक मोमोज़ कम्पनी ने अपना बिज़नेस लॉन्च एक ख़ास बच्चे के हांथों करवाया। 
 महानायक अमिताभ बच्चन ने  फिल्म ‘ पा ‘ में प्रोगेरिया नाम की रेयर बीमारी से पीड़ित जिस स्पेशल चाइल्ड का किरदार निभाया था उसी का एक वास्तविक उदाहरण है आठ साल यह यह बच्चा  आदित्य साहू। आदित्य साहू के लिए यह दिवाली जैसे उसकी किस्मत बनकर आयी है। दिल्ली के कीर्ति नगर में आयोजित इस ग्रैंड लॉन्च इवेंट में ये आज शाम के  सेलेब्रेटी हैं।  इसी स्पेशल गेस्ट के नन्हे हाथों से आज दिल्ली को को भी दिवाली पर एक नया उपहार मिला है “सिक्स  पैक मोमोज़ ”  जिस हाईटेक मोमोज़ कार्ट का लोग बेसब्री  इन्तज़ार कर रहे थे  वह अब लोगों के सामने होगा।
सिक्स पैक मोमोज़ को इस  स्मार्ट कार्ट जरिये लोगों तक पहुँचाया जाएगा। यह कोई आम फ़ूड कार्ट नहीं है, इसमें मोमोज़ के साथ साथ फ्री वाईफाई , एलईडी , सहित कई तरह की सुविधाएं भी होंगी। यानी खाने के साथ साथ एंटरटेनमेंट का भी भरपूर इंतजाम।
दिल्ली वाले सिक्स पैक मोमोज़ से खाने का जायका तो लेंगे ही साथ साथ इस स्पेशल चाइल्ड आदित्य की मदद भी कर सकेंगे। ‘सिक्स पैक मोमोस’ अपनी कमाई का एक हिस्सा इस बच्चे के इलाज और प्रोगेरिया से पीड़ित बच्चों पर खर्च करेगा। सिक्स पैक मोमोज़ के डायरेक्टर्स ने आदित्य को  इस मौके पर एक लाख का चेक भी बतौर गिफ्ट दिया है।
 तीनों डायरेक्टर्स का ये दावा है की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शुरू हुआ यह स्टार्टअप  मोमोज़ इंडस्ट्री में एक क्रांति की शुरुआत है।  

डीएवी पुष्पांजलि में सामजिक कार्यक्रम के जरिये जरूरतमंद छात्राओं की मदद

यूँ तो समाज कल्याण के कामो के लेकर बहुत सी संस्थाए काम करती रहती है लेकिन अगर इसकी शुरआत स्कूल जैसे संस्थान से हो जाये तो भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है।  कुछ ऐसी ही कोशिश की पीतमपुरा स्थित  डीएवी पुष्पांजलि स्कूल ने।  डीएवी पुष्पांजलि ने स्टेण्डअप नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका मकसद था ज़रूरतमंद लोगों और बच्चों की मदद करना । 

 त्योहारों के इस मौसम को ध्यान में रखते हुए ऐसे बहुत से स्टॉल्स लगाए गए जिनमें दिवाली और आम ज़रूरतों के सामान से लेकर घर को सजाने के लिए सजावटी सामान भी देखने को मिला । महिलाओं के लिए विशेष रूप से कई उपयोगी चीजें इन स्टॉल्स पर उपलब्ध थीं जिनकी उन्होंने जमकर खरीदारी भी की । इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे स्टाल्स भी थे जो  बाकि स्टाल्स से हटकर थे जिनमें  “ग्रीन एरीना ” स्टाल पर्यावरण को बचाने और सवारने की प्रेरणा दे रहा था। गेम्स के स्टाल पर क्या बड़े -क्या बच्चे सभी मस्ती करते दिखाई दिए। 
 इस बार के आयोजन में खास बात ये रही कि फनकार नाम से एक खास  कार्यक्रम स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया जहां भारत देश की कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कई कल्चरल और दूसरे प्रोग्राम हुए जिन्हें देख दर्शको की ख़ुशी कई गुना बढ़ गयी । कठपुतली डांस और मैजिक शो दर्शको में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल और दूसरे मान्य मेहमान भी इन कार्यकर्मो का आनंद उठाते दिखायी दिए। स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार और ख़ुशी आये मेहमानों और दर्शको से साझा किया। 
डीएवी पुष्पांजलि द्वारा आयोजित  इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने स्कूल प्रशासन की इस कोशिश को न केवल सराहा बल्कि समाज कल्याण के ऐसे और भी कार्यक्रमों को आयोजित करते रहने की सलाह भी दी।  

रोहिणी के माउन्ट आबू स्कूल में इंटरस्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन , 1000 बच्चों ने लिया हिस्सा 

रोहिणी सेक्टर-5  के  माउन्ट आबू पब्लिक स्कूल में इंटरस्कूल चेस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया जिसमें सीबीएसई के 75 स्कूलों के 1000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।खास बात ये रही की इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने आकर न केवल स्टूडेंट्स की हौंस्लाफ्जाई की बल्कि स्कूल प्रशासन को इस आयोजन के लिए बधाई दी । 

 इस आयोजन में चैस टूर्नामेंट के अलावा दूसरे रंगा-रंग कार्यक्रम भी हुए जिनका यंहा आये मेहमानों ने पूरा आनंद लिया। तीन दिन चलने वाले इस चैस टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को चेस खेलते देखकर देश में चेस के प्रति बढ़ते लगाव आसानी से समझा जा सकता है । प्रसिद्ध पहलवान सुशिल कुमार इन बच्चो में कल के भावी खिलाड़ियो को देखते है और भारत में चैस के खेल के प्रति इतना लगाव देख कर सुशील कुमार भी बहुत खुश दिखाई दिए।  
 माउन्ट आबू स्कूल पिछले तीन साल से चेस को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है । स्कूल की प्रिसिपल अरोड़ा चेस टूर्नामेन्ट को लेकर काफी उत्साहित दिखी और सुशील कुमार को इस आयोजन में आने और बच्चो के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया  । 
 चेस टूर्नामेंट के ज़रिये इस खेल को बढ़ावा देने की कोशिश ये साबित करती है की क्रिकेट के अलावा भी ऐसे बहुत से खेल हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं ।