Sunday, April 28, 2024
spot_img
Home Blog Page 1645

जैन नगर के होली मदर्स टच स्कूल में दन्त निरीक्षण शिविर का आयोजन

दिल्ली के जैन नगर कराला स्थिति होली मदर्स टच स्कूल में ५ अक्टूबर को दन्त निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दुर्गा ब्लॉक के इस स्कूल में दन्त निरीक्षण शिविर का आयोजन सत्य एजुकेशन एवम वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया था।  जिसमें मौलाना आजाद दन्त विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स की टीम ने लोगों के दाँतों का निरीक्षण किया।  शिविर में दाँतों की जांच के साथ साथ , दाँतों की बीमारियों जैसे कैविटी, पायरिया, मसूड़ों का कमजोर होना, इनमेल की सुरक्षा पर जरूरी सुझाव डॉक्टर्स ने लोगों को दिए।  यहां आये लोगों ने भी  दाँतों से सम्बन्धी जानकारी लेने में दिलचस्पी दिखाई।  इसके साथ ही लोगों के साथ बच्चों को ख़ास  दाँतों की सफाई, और दिन में दो बार ब्रश करने जैसे सुझाव और ब्रश करने के सही तरीके को भी बताया गया।  इस अवसर पर सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री कुलदीप राज ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग के डायरेक्टर, प्रिसिपल और प्रोफ़ेसर महेश वर्मा को शिविर आयोजन में अपनी सेवा देने के लिए आभार व्यक्त किया।  साथ ही साथ संस्था के महासचिव श्री पवन विज ने डेंटल डॉक्टर्स डा. विक्रांत मोहंती, डा. अष्विनी, डा. पुनीत  को प्रशस्ति पत्र  देते हुए धन्यवाद दिया।  साथ ही स्वस्थ पाचन के लिए स्वस्थ दाँतों के महत्व को इंगित किया।

डेंटल चेकअप  कैंप
डेंटल चेकअप कैंप

केजरीवाल के मंत्री कपिल ने उड़ाया भारतीय सेना का मजाक, वीडियो वायरल

मंत्रियों के बड़बोलेपन और विवादस्पद बयान से केजरीवाल सरकार की किरकरी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हो रही है।  अपने बेतुके बयानों के लिए जाने,  जाने वाले केजरी के मंत्री कपिल मिश्रा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। दरअसल कपिल मिश्रा का एक विडियो वायरल हुआ है जो दिल्ली के राम कॉलोनी का है।  इस वीडियो  में लोगों के भीड़ के बीच में बोलते हुए कपिल मिश्रा  भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
राम कॉलोनी में दिए गए बयान में सेना की पाकिस्तान के खिलाफ की गयी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उसकी तुलना एक बेहद निम्न स्तर पर उतरकर बच्चे के जन्म से करते हैं।  यही नहीं मीडिया को भी खूब -खरी खोटी सुनाते हैं , जो सर्जिकल स्ट्राइक को कवरेज दे रही है।  मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए बड़बोलेपन में बेतुके बयान भी दे रहे हैं।  जबकि अभी खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल के विडियो जिसमें सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत माग रहे हैं सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों में भी गुस्सा था और इसकी जमकर निंदा  भी हुई थी।  भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की दुनिया भर में चर्चा है और पाकिस्तान  बैक फुट पर ऐसे में देश के अंदर जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए मंत्रियों के बेतुके बयान से भारत की दुनिया में शाख गिर रही है।  कपिल का ये विडियो भी केजरी के मंत्रियों की गैर जिम्मेदाराना बयान में एक और कड़ी है जो शायद उन्ही पर भारी पड़ता दिखता रहा है ।

‘आस एक्सीलेंस अवार्ड’ की धूम, महिलाओं को किया गया सम्मानित

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

दिल्ली के मंडी हाउस स्थिति कमानी ऑडिटोरियम में ‘आस एक्सीलेंस अवार्ड ‘ समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें देश भर की अपने -अपने क्षेत्र में  बुलंदियों को छूने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।  फिल्म से लेकर फैशन जगत की महिलाओं को तो सम्मानित किया ही गया साथ ही खेल,एडवेंचर, टेलीविज़न, कृषि, में मुकाम हासिल करने वाली महिला हस्तियों को भी  सम्मानित किया गया। इस अवार्ड का आयोजन सर्वाइकल कैंसर और भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी  मुहीम को आगे बढ़ाने वाली गैर सरकारी संस्था ‘ आस ‘ की ओर से आयोजित किया गया था।  जिसकी थींम है की बेटियों को बचाने और पढ़ाने के साथ ही बेटों को भी  महिलाओं के साथ व्यवहार के बारे में जागरुक किया जाए तभी महिलाओं को समाज में  बराबरी, हक़ और सम्मान मिल सकता है।  इसके लिए बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के साथ बेटों को समझाओ स्लोगन जोड़े जाने की आवश्यकता है।   इस मौके पर राजीनीतिक हस्तियों के साथ  फिल्म और टेलीविज़न जगत की जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत की।  जिसमें ख़ास रहा जानी मानी गायिका उषा उत्थुप का धामेकदार रॉकिंग पेरफॉर्मेंस।  उषा की दमदार आवाज ने वहाँ मौजूद  लोगों को भो झूमने पर  मजबूर कर दिया। साथ ही थ्रिएटर ‘अस्मिता ‘ ने महिलाओं से जुड़े मुद्दे को नुक्कड़ नाटक के जरिये स्टेज पर उकेरा तो लोगों ने इसकी भरपूर सरहाना की। ‘अस्मिता’  थ्रिएटर के कलाकारों ने  नुक्कड़ नाटक के जरिये उन समस्याओं को भी सामने रखा जिनका आज महिलाएं रोज सामना करना पड़ता है। ये समस्याएं भी समाज की कमजोरी का प्रमाण है। इस समारोह में खेल मंत्री विजय गोयल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को समान्नित किया , खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने सम्बोधन में ‘आस’ एनजीओ के प्रयास की सराहना की  और कहा की महिलाओं की हौसलाअफजाई के लिए इस तरह के  कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता है ।   पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और मौजूद केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आस की प्रसिडेंट वर्षा गोयल , संयोजक वीरेंद्र गोयल की टीम की जमकर तारीफ की ।विजय गोयल ने भी माना की दिल्ली और एनसीआर में महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर उन्होंने भी मना की आज बेटों को भी समझने की जरूरत है। इस मौके पर कमानी ऑडिटोरियम  में कॉर्पोरेट, केंद्र सरकार के नुमाइंदे से लेकर  सरकारी बैंक कर्मी और ग्लैमर जगत की मशहूर हस्तियां और समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।  ‘आस’ एनजीओ के इस  प्रयास से बड़ी संख्या में महिलायें जुड़ चुकी है।  साथ ही समाज में जन चेतना और जागरूकता लाकर हर क्षेत्र में महिलाओं को पहचान दिलाना है।

रोहिणी में रामलीला के साथ हास्य की फुहार , कॉमेडियन कुरैशी ने बांधा समां

दिल्ली में चारों ओर रामलीला की धूम है , और दर्शकों के मनोरंजन के लिए आयोजक कुछ ना कुछ अलग जरूर कर रहे हैं।  रोहिणी सेक्टर -16की रामलीला का मंचन भी पूरी भव्यता के साथ चल रहा है। रामलीला का आयोजन रोहिणी कल्चरल क्लब की ओर से किया गया था। रामलीला के चौथे दिन सीता स्वयम्बर प्रसंग का मंचन हुआ जो की अत्यंत मनोहारी रहा। जिसका आनंद लेने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।  सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से सीता स्वयम्बर के इस प्रसंग को सजीव कर दिया। वही रामलीला के इस भव्य मंचन में चार चाँद लगाने प्रसिद्ध कॉमेडियन एहसान कुरैशी मंच पर पहुंचे तो समाँ बाँध दिया।  कलाकारों की पूरी टीम के साथ कुरैशी ने जब माइक संभाला तो उनके मनोरंजक चुटुकलों और कहकहों से कोई खुद को हँसने रोक ना सका।  हसीं के हलके फुल्के पल के बीच कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला का सफल मंचन रामलीला प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के साथ लोगों के लिए भी उत्साहवर्धक रहा। वैसे तो रामलीला को देखना स्वयम में सुखद अनुभव देता है  लेकिन रोहिणी कल्चरल क्लब   की ओर आयोजित इस रामलीला के बीच में हास्य और दूसरे कार्यक्रमों का प्रदर्शन इसे और ज्यादा मनोरंजक बना देते है , जिससे दर्शक भी बड़ी संख्या में पहुंच पूरे परिवार के साथ पूरा  आनन्द ले रहे हैं।

बुद्धविहार में कैंडल मार्च का आयोजन, अग्रवाल समाज फाउंडेशन की पहल

दिल्ली के बुद्ध बिहार इलाके में अग्रवाल समाज फाउंडेशन की ओर से कैंडल मार्च निकाला  गया।  ये कैंडल मार्च आईएएस अधिकारी बीके बंसल परिवार की  आत्महत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर निकाला गया।  पद यात्रा में शामिल लोगो के मुताबिक़  बंसल परिवार के साथ ज्यादती हुई जिससे परेशान होकर पूरे परिवार ने खुद को ख़त्म कर लिया।  अग्रवाल समाज फाउंडेशन के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी इस कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की मांग भी की। गौरतलब है की रिश्वत लेने के आरोप में  घिरे  कॉरपोरेट मामले के पूर्व महानिदशेक बीके  बंसल ने मंगलवार को बेटे के साथ ख़ुदकुशी कर ली थी।  इसके पहले उनकी पत्नी और बेटी ने मधुविहार के फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  लोगों का मानना हैं की अगर बंसल एक भ्रष्ट अधिकारी होते तो उनके पास अकूत संपत्ति भी होती लेकिन वो अपने परिवार के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहते थे। पूरे परिवार की आत्महत्या के बाद लोगों की भावनाएं बंसल परिवार से जुड़ती दिख रही हैं और वो न्याय की माँग के साथ सड़कों पर उतर रहे हैं।  अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने पूरे अग्रवाल समाज को एकजुट होने की अपील की  और कहा  की न्याय के मांग की इस मुहीम को राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जायेंगे। अग्रवाल  समाज के साथ अन्य सामाजिक  लोग भी अब इस मुहीम से जुड़ते दिख रहे हैं।