Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिकेजरीवाल के मंत्री कपिल ने उड़ाया भारतीय सेना का मजाक, वीडियो वायरल

केजरीवाल के मंत्री कपिल ने उड़ाया भारतीय सेना का मजाक, वीडियो वायरल

मंत्रियों के बड़बोलेपन और विवादस्पद बयान से केजरीवाल सरकार की किरकरी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हो रही है।  अपने बेतुके बयानों के लिए जाने,  जाने वाले केजरी के मंत्री कपिल मिश्रा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। दरअसल कपिल मिश्रा का एक विडियो वायरल हुआ है जो दिल्ली के राम कॉलोनी का है।  इस वीडियो  में लोगों के भीड़ के बीच में बोलते हुए कपिल मिश्रा  भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
राम कॉलोनी में दिए गए बयान में सेना की पाकिस्तान के खिलाफ की गयी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उसकी तुलना एक बेहद निम्न स्तर पर उतरकर बच्चे के जन्म से करते हैं।  यही नहीं मीडिया को भी खूब -खरी खोटी सुनाते हैं , जो सर्जिकल स्ट्राइक को कवरेज दे रही है।  मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए बड़बोलेपन में बेतुके बयान भी दे रहे हैं।  जबकि अभी खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल के विडियो जिसमें सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत माग रहे हैं सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों में भी गुस्सा था और इसकी जमकर निंदा  भी हुई थी।  भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की दुनिया भर में चर्चा है और पाकिस्तान  बैक फुट पर ऐसे में देश के अंदर जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए मंत्रियों के बेतुके बयान से भारत की दुनिया में शाख गिर रही है।  कपिल का ये विडियो भी केजरी के मंत्रियों की गैर जिम्मेदाराना बयान में एक और कड़ी है जो शायद उन्ही पर भारी पड़ता दिखता रहा है ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments