Wednesday, November 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1673

महिला ने आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या

पति की शराब की लत से परेशान एक पत्नी ने पहले आशिकी शुरू की फिर उसी आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुला दिया और रात के अँधेरे में कम्बल में लिपटी लाश को नाले में फेक दिया। राजधानी दिल्ली की खजुरी ख़ास थाना पुलिस को जब ये लाश मिली तो जाँच के बाद पत्नी की खोफनाक करतूत का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस गिरफ्त में यही वो महिला है जिसने उसकी हत्या कर दी जिसके साथ उसने हर ख़ुशी और गम ने सात जन्मो तक साथ देने का वायदा किया था। इस महिला का पति कभी इलेक्ट्रोनिक शोरूम का मालिक हुआ करता था, लेकिन शराब की लत ने उसे इस तरह अपनी गिरफ्त में लिया की उसने एक बाद एक दूकान मकान जायदाद सब बेच डाला और किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान इन्होने एक कार खरीदी जिसे किराए पर चला कर जिन्दगी गुजारने की सोची इस दौरान कार बेचने वाले प्रवीण वर्मा से महिला के अवैध सम्बन्ध बन गए। सात साल गुजर गए महिला का बेटा-बेटी करीब बीस साल के हो गए लेकिन महिला के पति की शराब की आदत घटने के बजाए बढती चली गई। 5 फरवरी को इस महिला ने एक खोफनाक साजिश रची जिसे अंजाम देने के लिए अपने आशिक प्रवीण और उसके साथी को घर बुलाया और देर रात अपने पति की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। 
आरोपी महिला ने हत्या के बाद शव को कम्बल में लपेट कर पास के नाले में फेक दिया लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की और आस पास लगे सीसीटीव कैमरे की फूटेज को खंगाला तो इस महिला की साजिश का खुलासा हुआ और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।  
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में शामिल आशिक प्रवीण और दुसरे शख्स की तलाश जारी है।  

दिल्ली प्रदेश भाजपा ने शुरू किया केजरीवाल सरकार का रियल्टी चेक

अरविन्द केजरीवाल को छींक भी आती है तो बैंगलोर चले जाते हैं , न जाने मोहल्ला क्लीनिक क्यों बनाते हैं ? गरीबों का दर्द सुनने निकला भाजपा दिल्ली प्रदेश का ये हाई टेक् रथ कई आधुनिक सिविधाओं से लैस है। आटोमेटिक लिफ्ट से भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जनता के बीच अवतरित होते दीखते हैं और इस आकर्षक वाहन और कलाकार नेता मनोज तिवारी को देखने -सुनने भारी भीड़ जुट जाती है।  

दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के सरकार का रियल्टी चेक करने निकले भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अशोक विहार के दीप मार्किट और वज़ीरपुर क्षेत्र पहुँचे तो जनता भी स्टार नेता की झलक पाने को भारी संख्या में जुट गई। मनोज तिवारी आये तो थे जनता की समस्या सुनने लेकिन जनता की ओर से मांग आई तो उनके अंदर का गायक भी जाग ही गया और अपने चिर परिचित अंदाज में तिवारी ने लोगों का मनोरंजन भी किया।  

मनोज तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार की कमियां गिनाई और केजरीवाल को अपने साथ गाडी में बैठकर जनता के बीच चलने का आमंत्रण भीं दिया। इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने लोगों को कैशलस  होने के फायदे भी गिनाये और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की मुहीम में जनता का साथ भी माँगा।
 
मनोज तिवारी के आने से स्थानीय नेताओं में भी ख़ासा उत्साह था , वज़ीरपुर क्षेत्र के भाजपा नेता सुरेश भरद्वाज भी पूरे जोश के साथ इस जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेते दिखे। निगम चुनावों से पहले दिल्ली में जहाँ एक ओर भाजपा नेता जनसंपर्क कर केजरीवाल सरकार का रियल्टी चेक कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल एंड कंपनी पर केवल राजनीति और अन्य राज्यों के चुनाव में ज्यादा दिलचस्पी रखने के आरोप लग रहे हैं।  

जे जे कॉलोनी का सामुदायिक भवन बाबा साहेब अम्बेडर के नाम से जाना जाएगा

दिल्ली की वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी एल ब्लॉक स्थित कॉलोनी  का  सबसे बड़ा और सुंदर सामुदायिक भवन अब बाबा साहेब अम्बेडर के  नाम से जाना जाएगा। सामुदायिक भवन के सामने की सड़क का नाम अब वाल्मीकि मार्ग हो गया। चुनाव के समय ही सही कांग्रेस ने वज़ीर पुर विधान सभा स्थित जे जे कॉलोनी के दलित और वाल्मीकि समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर ही दिया। दलित समाज और वाल्मीकि समाज के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक हरि शंकर गुप्ता और पार्षद सोनिया अमनदीप के लिए यह बड़ा तोहफा था जाहिर है यह नाम कारन समारोह पूर्वक तो होना ही था। पुरे बैंडबाजे के साथ सामुदायिक भवन का नाम बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर किया और सड़क का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम से किया। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन भी पहुचे और उन्होंने जमकर आप सकरार की वादाखिलाफी की पोल खोली। अजय माकन ने कहा की जिस वाल्मीकि समाज ने झाड़ू का निशान से भावनाओं में बहकर आम आदमी पार्टी को वोट दिया वही पार्टी वाल्मीकि समाज को उसी झाड़ू से पीट रही है।
इस मौके पर भारी संख्या में जिले के कांग्रेस कार्यकता और नेता पहुचे और जे जे कॉलोनी के दलित और वाल्मीकि समाज  के लोग भी पहुँचे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सहित जले के तमाम पदाधिकारी पहुचे और दिल्ली नगर निगम चुनाव पर चर्चा भी की।  हरी शंकर गुप्ता ने कहा की सामुदायिक भवन और सड़क का नाम बाबा साहेब और महृषि वाल्मीकि समाज के नाम पर करने से दलित खुश है और कांग्रेस की तरफ इसका जुड़ाव और झुकाव फिर होगा।
वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी के लोगों के चेहर बता रहे थे की उन्हें इस नामकरण समारोह से कैसी और कितनी उम्मीद है। कांग्रेस को पुरे उम्मीद है की वह अपने सबसे पुराने और अजय गढ़ को फिर से मजबूत बना लेगी और इस चुनाव में कांग्रेस के वोट बैंक की घर  वापसी भी होगी।

आम आदमी पार्टी का एक विधायक दुसरे विधायक के खिलाफ सडक पर

ये हैं देवली विधान सभा के वो गुस्साए लोग जो कि जल बोर्ड चेयरमैन  के खिलाफ इसलिए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं कि उनके इलाके का पानी पास के ही जामिया हमदर्द असपताल को डायवर्ट किया जा रहा है। लोगो का आरोप है कि अभी संगम विहार देवली और अंबेडकरनगर के कुछ इलाके को लगभग 3.5 एम.जी.डी. पानी की सप्लाई की जाती है जिसके बाद भी पानी कि गर्मियों में काफी  किल्लत रहती है लेकिन इस डायवर्जन के बाद इस इलाके में लगभग 2.5 एम.जी.डी. ही पानी रह जाएगा। जिसके बाद पानी की किल्लत  होना लाजमी है। यहां पर पिछले कई दिनों से जल बोर्ड विभाग की तरफ से पानी की लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा था जिसके चलते आज लोगों ने जेसीबी मशीन से जमीन खोद कर सारे पाईप निकाल डाले और वापस मिटटी डाल कर सब बंद कर डाला है। एसे में लोगों ने काम तो जरूर रोक दिया है लेकिन सरकारी काम में बाधा भी डाली है साथ ही गुस्साए लोगों ने एम.बी. रोड पर प्रदर्शन कर घंटो जाम लगाकर भी रखा है ।
जिस समय लोगों ने जेसीबी मशीन से पाईप तोड़कर बाहर निकाले उस समय इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश झारवाल जो कि दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य भी हैं  भी वहां पर मौजूद थे एसे में उनका कहना है कि जल बोर्ड ने ये पाईप बिना परमीशन के डाले हैं जो कि कानूनी रुप से गलत है। फ़िलहाल सर्दी में पानी के इस झगड़े से साफ़ है आने वाली गर्मियों में पानी को लेकर बड़ी समस्याए खड़ी होंगी।

दिल्ली के रामपुरा अंडरपास के निर्माण में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का पुलिंदा रामपुरा अंडरपास प्रोजेक्ट पर दिल्ली दर्पण टीवी की ये रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिये। दिल्ली नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण , सबूतों समेत हम आपके सामने लेकर आये हैं। इस विडियो को देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।