Wednesday, November 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1676

दिल्ली पुलिस और जेजे बोर्ड की पहल , बाल सुधार ग्रह में बच्चों के लिए ट्रेनिंग सेंटर

-आयुषी गुप्ता
दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बाल सुधार ग्रह के बच्चे अब बैकरी और मोबाइल रिपेयरिंग सीखेंगे| दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संजय सिंह ने आज इसका उद्घाटन किया| विभिन्न मामलों कानूनी अपराधों सुधार ग्रह में रखे ये बच्चे समाज में आत्म निर्भर और आत्म सम्मान के साथ रह सकें इसलिए लिए इन्हें भारत सरकार के एनएसडीसी 6  महीने की ट्रेनिंग देगा| इकसे बाद इन्हें प्रधान मंत्री कुशल विकास योजना की और से  प्रमाण पात्र भी दिए जायेंगे|
दिल्ली के मुखर्जी नगर  इलाके में स्थित यह बाल सुधार ग्रह  यहाँ के नाबालिग बाल अपराधियों के कारनामों  लिए चर्चित रहा है रहा है और पुलिस प्रशासन के लिए यहाँ लाये गए बाल अपराधी चुनोती बने हुए है| सरकार अब ऐसे बाल अपराधियों को आत्म निर्भर बनाने का हुनर भी देने जा रही है और हिम्मत और हौसला भी –यह रह रहे बाल अपराधियों  को बैकरी आइटम जैसे केक , पेस्ट्री , ब्रेड , जैसे कितनी  आइटम बनाने की ट्रेनिंग दे जाएगी| जिन्हें मोबाइल ;फ़ोन रिपेयरिंग में रूचि है उन्हें मोबाइल रिपेयरिंग सिखाई जायॆगॆ –इसके बाद ये न केवल काम कर सकेंगे बल्कि इनके लिए आमदनी के जरिया भी बन जाएगा| इस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घटान संयुक्त आयुक्त संजय सिंह ने किया|
दिल्ली ;पुलिस और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की पहल पर  भारत सरकार का  एनएसडीसी मंत्रालय 6  महीने की ट्रेनिंग देगा –इसके बाद इन्हें प्रधान मंत्री कुशल विकास योजना की और से  प्रमाण पात्र भी दिए जायेंगे| इस डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम में फिलहाल दो शिफ्ट में 28 बच्चे ही ट्रेनिंग ले पाएंगे –निकट भविष्य में सैलून , और अन्य तकनिकी कोर्स भी इसमें शामिल होंगे –बैकरी की ट्रेनिंग  मशहूर कैटर बिटटू टिक्की वाला देंगे –साथी है बीडब्लूटी ने घोषणा की है की जो बच्चे ट्रेनिंग  काम करने चाहेंगे उन्हें वे काम भी देंगे|
दिल्ली के इस बाल सुधार ग्रह में रह रहे  बाल अपराधियों में ज्यादातर संख्या ऐसे ही बच्चों की होती है जो गरीब तबके से आतें है –ऐसे में दिल्ली पुलिस और जेजेबी की यह पहला निसंदेह इन बच्चों को जीने की नयी दिशा देगी पर जरूरत इस बात की है की दिल्ली में ऐसे ट्रेनिंग सेंटरों की संख्या बधाई जाये|

रोहिणी में अवैध भूमि कब्जे के आरोपों में घिरे आप विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक 

 भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत राणा ने अपने सैकड़ो समर्थकों  के साथ बवाना में आप विधायक वेद प्रकाश के कार्यालय और घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। और आरोप लगाया की जिला विकास कमिटी के पद का दुरूपयोग कर वह जमीनों पर अवैध कब्जे और निर्माण करवा रहे हैं।

वहीँ आप विधायक ने पलटवार करते हुए कुलवंत राणा को भूमाफिया करार  दिया और उन्हें अवैध कब्जों  के लिए जिम्मेदार बताया। 
हैरत की बात है की क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नयी अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है लेकिन प्रशासन मौन है। 

बवाना में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलवंत राणा  और उसके सैकड़ो समर्थकों के साथ चल रहा यह  प्रदर्शन आप विधायक के खिलाफ गुस्सा है। आप विधायक के घर और कार्यालय के बाहर आप विधायक और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जा रहा है।
महिलाएं दिवार पर चढ़कर होर्डिंग फाड़ रही हैं। इन होर्डिंग में आप विधायक ने कुलवंत राणा को भूमाफिया बताया है। जबकि इस प्रदशर्न में कुलवंत राणा ‘आप’ विधायक वेदप्रकाश पर आरोप लगा रहे है कि वह भूमाफियाओं से मिल कर अवैध कब्जे और प्लाट काट रहे है। 
कहीं डीडीए की जमीन पर कब्जा हो रहा है तो कहीं ग्राम सभा की जमीन पर। अवैध कॉलोनियों की सीमाओं से छेड़छाड़ कर के बड़े पैमाने पर अवैध प्लाट काटें जा रहे है।  
उधर ‘आप’ विधायक वेद प्रकाश भी मान रहे है की रोहिणी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण और गलत तरीके से प्लाट काटे  जा रहे है। रोहिणी में प्रलाहदपुर , कृष्णा कॉलोनी में  तालाब में मलबा डालकर उस पर प्लाट काटें जा रहे है। आप विधायक  वेदप्रकाश इसके पीछे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलवंत राणा का हाथ करार  दे रहे है। 
पूरे इलाके में यह मुदा बेहद गर्म है। कैमरे में कैद ये तसवीरें बताती है की रोहिणी के आस पास ‘आप’ की ईमानदार सरकार के राज में भी कितने बड़े पैमाने पर भूमाफिया काम कर रहा है। 
 हैरानी की बात है की जनता से लेकर ‘आप’ और बीजेपी से जुड़े  जनप्रतिनिधियों तक को इतने बड़े पैमाने हो रहे अवैध निर्माण दिख रहे है। लेकिन प्रशासन को यह सब नजर क्यों नहीं आ रहा है ?इतना हंगमा और शोर के बावजूद यह सब धड़ल्ले से चल कैसे रहे है ?शायद भूमाफिया भी निगम चुनावों की आहट का फायदा उठा रहे है। 
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट। 

नांगलोई में सस्ते प्याज के साथ लुटाई गई भाजपा की सदस्यता 

 
अब दिल्ली में सस्ते प्याज पर बेची जा रही है भाजपा की सदस्यता । जी हाँ, आज बाहरी दिल्ली के नांगलोई वार्ड में भाजपा ने महज दो रुपये प्रति किलो के भाव पर लोगों में प्याज बाँटे लेकिन एक शर्त थी की बदले में प्याज के साथ साथ भाजपा की सदस्यता भी लेनी पड़ेगी । 
बाजार में जहाँ एक ओर प्याज बीस रुपये किलो बिक रहा है वहीँ निगम चुनाव से पहले जनता को रिझाने की कोशिश में भाजपा नेता दो रुपये किलो प्याज बेचते दिख रहे हैं ।
ये नज़ारा है बाहरी दिल्ली के नांगलोई का जहाँ भाजपा नेता ने लोगों को भाजपा सदस्य बनाने का ये नायाब तरीका निकाला है । दो रुपये किलो प्याज भी लो और साथ में भाजपा सदस्यता मुफ़्त पाओ ।
निगम चुनाव से पहले जनता को रिझाने का ये फॉर्मूला निकाला है नांगलोई पश्चिम वार्ड -31 के निगम पार्षद भूमि राछोइया और उनके भाजपा नेता पति चत्तर सिंह राछोइया ने ।
भ्रष्टाचार के कई मामलों में नाम आने के बाद नांगलोई की जनता निगम पार्षद और उनके पति से बेहद नाराज बताई जाती है । कई बार राछोइया और चत्तर सिंह के खिलाफ क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं । राजनीति का ग्राफ़ नीचे जाता देख चत्तर सिंह ने चतुराई दिखाई और भाजपा के आला नेताओं को खुश करने के लिये सदस्यता का ये नायाब तरीका निकाला लिया । 
भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम में व्याप्त अवव्यवस्था के बीच जनता में निगम और उनके पार्षदों के प्रति ख़ासा रोष है । ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही पार्षद अपने अपने क्षेत्र की जनता को रिझाने में जुट गए हैं । जनता को भाजपा की सदस्यता में दिलचस्पी हो न हो लेकिन सस्ते दर पर प्याज लेने में जरूर दिखी ।
सस्ते प्याज लेने को जुटी इस भीड़ को देखकर यही लग रहा था कि एक समय महँगे प्याज ने दिल्ली के लोगों की आँखों में आँसू ला दिये थे और अब भाजपा नेता सस्ते प्याज बाँट कर जनता को ख़ुशी के आँसू देने की कोशिश कर रहे हैं । सस्ते प्याज के साथ मुफ़्त में मिली भाजपा सदस्यता चुनावों में कितनी काम आएँगी ये तो परिणाम ही बताएँगे, फ़िलहाल निगम पार्षद पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की लम्बी फेहरिस्त को नजरअंदाज करते हुए , जनता सस्ते प्याज के लिये भारी संख्या में जुटी थी ।
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट

सेल्फी के शौक ने ले ली नौनिहालों की जान, रेलवे ट्रैक पर हुई मौत 

 
 सेल्फी के शौक और स्टंट ने दिल्ली में दो स्टूडेंट्स की ली जान । फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए स्टंट करते हुए फोटो खींच रहे दो स्टूडेंट्स की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। इनमें यश कुमार 10वीं में और शुभम 9वीं क्लास में पढ़ता था। यश और शुभम अपने 5 दोस्तों के साथ  अक्षरधाम फोटो खींचने गए थे। इसके लिए 1300 रुपये किराए पर एक दिन के लिए कैमरा भी लिया था।  ये सब दोस्त  मॉडलिंग के लिए एक पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते थे। दोस्तों के मुताबिक, उन्होंने सेल्फी के बैकग्राउंड में आती हुई ट्रेन लाने के लिए रेलवे ट्रैक को चुना। इसके लिए उन्होंने आनंद विहार जाने का फैसला किया। वहां पहुंचकर ट्रैक पर लड़कों ने एक-एक करके फोटो खिंचवानी शुरू कर दी। फोटो खींचने के दौरान ही उनमें दो स्टूडेंट ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा शाम को 5 से 6 के बीच हुआ। वे सेल्फी लेने में इतना खोए हुए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि दूसरी तरफ से भी एक ट्रेन आ रही है। बाकी दोस्त जहां थे वहीं खड़े रह गए जबकि यश और शुभम को लगा कि वे दोनों ट्रेनों के बीच कुचल जाएंगे इसलिए दूसरे ट्रैक पर कूदने की कोशिश की। यश और शुभम तुरंत ही दूसरी ट्रेन के नीचे आ गए और मौत हो गई। यश के पिताजी बहुत दुखी है इनका बच्चा अब दुनिया में नही रहा और अब ये दूसरे माँ बाप से कह रहे है बच्चो को मोबाइल ही मत दें सेल्फी ने ही उनके बच्चे की जान ले।
जरूरत है अभिभावक बच्चो पर पुरी नजर रखे और किसी शोक को जानलेवा बनने से पहले बच्चो को उस बारे में अच्छी तरह समझाये।   साथ ही ट्यूशन और स्कूल के आने जाने पर रेगुलर नजर रखे कही आपका बच्चा स्कूल या ट्यूशन जाकर कही दूसरी जगह तो नही जा रहा।
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट।

क्या दिल्ली के बुराड़ी में लौट आया है तेंदुआ ?

 
 दिल्ली के बुराड़ी में यमुना किनारे  फिर एक तेंदुए आने की आशंका से लोग डरे हुए है। पिछले दिनों यहां एक तेंदुआ आया था जिसे करीब पन्द्रह दिन बाद पिंजरा लगाकर पकड़ लिया था और इस दौरान इस  तेंदुए ने कोई नुकशान यहां के लोगो को नही पहुंचाया था। अब यमुना किनारे खेतो में लोगो ने एक जानवर के पंजो के निशाँन कई दिन से मिल रहे है। साथ में कई जगह नीलगाय आदि का खून पड़ा हुआ मिलता है तो लोगो में डर है की कोई शिकारी जानवर अभी भी यहां है। लोगो को अपने बच्चो और पशुओ की काफी चिंता हो गई है। खेतो में छोटे बच्चो को लोग अकेले नही छोड़ रहे है। स्थानीय लोगो ने बताया की रात में उनको नीलगाय के भागने की आवाज सूनाइ दी और बाहर आकर देखा की नीलगाय के पीछे कोई दौड़ रहा था देखने पर बिल्ली जैसा था और सुबह उठकर देखा की वहां खून था और बिल्ली जैसे पंजे के निशाँन थे। लोगो ने कहा कि एक सप्ताह से यहां नीलगाय और कुत्ते भी गायब हो गए।यहां खेतो में करीब पन्द्रह परिवार रहते है सब डरे हुए है। खेत में  तेंदुए जैसी आवाज आती है।  तेंदुए को देखा तो नही पर पंजो के निशाँन और कुछ नीलगाय और कुत्ते गायब होने से लोगो को  तेंदुए की आशंका है। लोगो का कहना है वे डरे हुए है और अकेले बाहर भी नही निकल सकते। जिस दिन से लोगो को पंजो के निशाँन  मिले है तभी से खून भी जगह जगह मिलता है पहले नही मिलता था।
लोगो ने अभी तक  तेंदुए को देखा तो नही पर पंजो के निशाँन  देखकर डरे है। लोगो का कहना है पुलिस को कहा तो पुलिसकर्मी  कहते है हमे पहले आप तेंदुआ दिखाओ। लोगो का कहना है यदि देख पाते तो वे खुद ही तेंदुए को पकड़ लेते। महिलाओ ने कहा की चारो तरफ खुले खेत है और हमारे बच्चे डरे है। पिछले एक सप्ताह से लोगो को ये संकेत लगातार मिल रहे है।
ये निशाँन जीव वैज्ञानिक और यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क इंचार्ज डॉ  फैयाज खुदसर ने देखे और बताया की ये पंजे के निशाँन बिल्ली  जाति के नही है बल्कि कुत्ता जाति के है पर  ये कुत्ता नहीं इसलिए लोग स्वयम रखे नजर।
अब वैज्ञानिक पुष्टि के बाद कह सकते है कि यहां तेंदुआ तो नही है पर लोगो में पिछले महीने आये तेंदुए का डर अभी तक है  जिस तेंदुए को दिल्ली वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था। फिलहाल लोगो को अभी भी  तेंदुए का डर बना हुआ है।
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट।