Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 1683

आम आदमी पार्टी ने उठाया राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग में पारदर्शिता का मुद्दा

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से कहा है कि राजनीतिक दल के बीस हजार चंदा देने पर जानकारी न देने वाले नियम को बदला जाए। सभी दल कैशलेस चंदा लें, सभी राजनीतिक दल और सरकार के विभाग पर RTI लागू हो। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की वो राजनीतिक दलों के चंदे पर पारदर्शिता के लिए तैयार हैं। एक प्रस्ताव उन्होंने ऑल पार्टी मीट में दिया लेकिन चर्चा नहीं हो पाई। चुनाव आयोग ने भी प्रस्ताव दिया है कि दो हजार तक का जो चन्दा पार्टियों को आये सिर्फ वो ही कैश में लिया जाए।
चुनाव फंडिंग में काला धन और भ्र्ष्टाचार की रकम न आये उसे रोकने में केंद्र सरकार को बस एक मजबूत निर्णय लेने की जरूरत है। मौजूदा कानून में प्रावधान के मुताबिक अगर राजनीतिक दल 20 हजार तक का चंदा लेती हैं तो उसकी जानकारी नहीं देनी होती जिसका फायदा सभी पार्टियां उठाती रही हैं। देखें ये विडियो रिपोर्ट।

अजय गोयल का जनसेवा अभियान ,नेताओं की उडी नींद

–लोकेश कुमार 
 अशोक विहार। कहीं चल रहा है सफाई अभियान तो कहीं कम्बल वितरण समारोह। वज़ीर पुर विधान सभा के सावन पार्क वार्ड में जिस तेज़ी तो ताकत के साथ अजय गोयल लोगों की सेवा कर रहे है उसे देख इलाके के कई नेताओं को परेसानी होने लगी है। अशोक विहार से पूर्व निगम पार्षद के पुत्र अजय गोयल और उनकी टीम अब इस इलाके में जगह जगह सफाई अभियान तो कर  ही रही है साथ है लोगों की दैनिक परेसानियों को भी दूर करने की योजना बना चुकी है।
सावन पार्क इलाके में अजय गोयल ने अपने माँ श्रीमती प्रेम लगता गोयल के सम्मुख बड़ी तादाद में कड़कड़ाती ठण्ड में कम्बल बांटें। कम्बल भी ऐसे शानदार और अच्छे  कि जिस भी  जरूरत मंद के हाथ में पहुचा उसे अहसास भी हुआ की यह केवल औपचारिता नहीं है। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में गरीब लोगों के साथ साथ इलाके के कई प्रमुख  लोग भी  मौजूद थे। किसी की आत्मा दुआ दे रही थी तो कोइ अजय गोयल को चुनाव में साथ देने का वादा  दे रहा था। हालांकि अजय गोयल ने कहा की इसका चुनाव से कोइ लेना देना नहीं है –चुनाव अभी  कई महीने दूर है –देखिये अजय गोयल के तेवर और तैयारियां —-

6 पैक मोमो अब पीतम पूरा में भी , यहाँ मिलेंगे 250 तरह के मोमोज

0
–मनीषा डिमरी की रिपोर्ट

पीतम पूरा।  दिल्ली की मोमो इंडस्ट्री में आते  ही धूम मचा देने वाली सिक्स पैक मोमोज का हाई टेक कार्ड अब नार्थ दिल्ली के पीतम पूरा में भी आ चुका है।  आप यहाँ न केवल 250 के तरह के स्वादिष्ट मोमोज का स्वाद ले सकेंगे बल्कि इस कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए बनाये गए विशेष मोमो का जायका भी आपकी जबान को ऐसा जम सकता है की उसे आप कई दिनों तक शायद न भूल पाएं। आईये आपको दिखातें है पीतम पूरा  पॉइंट का लांच के मौके पर जनता की प्रतिक्रिया —-

कांग्रेस नेता जयकिशन ने मानवीय अंदाज में मनाया सोनिया गाँधी का जन्मदिन

दिल्ली के दलित नेता और सुल्तानपुरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक हर साल गांधी परिवार से जुड़े नेता के जन्मदिन को ऐसे ही मानतें है।  अस्पतालों में फल बाटतें है और गरीबों को कपडे तो बच्चो को खेल का सामान। आज सोनिया गांधी के जन्मदिन पर भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ संजय गांधी अस्पताल पहुचे जय किशन ने  मरीजो को फल ही वितरित नहीं किये बल्कि उनकी लंबी उम्र की दुआ कर सोनिया को देवी का दर्ज़ा भी दे दिया। इनका मानना है की इनकी नेता कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया सीता माता से कम पूजनीय नहीं है और केवल सीता माता ही क्यों। इनकी नजर में सोनिया गाँधी का त्याग और बलिदान  गांधारी  झाँसी की रानी जैसे महान महिलाओं और माताओं से कम नहीं है।
कांग्रेस में अपने नेताओं का  महिमा मंडन नयी बात नहीं है। जय किशन हर वर्ष सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियांका गांधी किसी भी गांधी परिवार के जन्मदिन को ऐसे ही मानतें है। अब गांधी परिवार इनके ऐसे कार्यों से कितना खुश होता यह तो पता नहीं लेकिन गरीब तबकों में कांग्रेस और गांधी परिवार का मान और सम्मान कायम रखते में जरूर मदद मिलती है।

ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट :

रोहिणी जोन निगम कार्यालय में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिये प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

 

नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार  लगातार प्रयास करती दिख रही है की लोगों की परेशानियों को दूर किया जाये। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी ज़ोन में नगर निगम की तरफ से  IT एक्सपर्ट बुलाकर जोन के अधिकारियो और  कर्मचारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की  ट्रेनिंग दी जा रही है  । इन्हें बताया जा रहा है की  कैसे इलेक्ट्रोनिक माध्यम से पेमैन्ट स्वीकार करें या भुगतान करें।  एटीएम कार्ड , डेबिट कार्ड , स्वेप मशीनों की ट्रेनिंग यहां करीब पांच सौ कर्मचारियों को दी गई । यहां करीब पाँच सौ कर्मचारियो ने डिजिटल वॉलेट और अन्य कैशलेस पेमेंट के तरीक़ों की जानकारी ली और बारीकी से सीखा । अब निगम के ये अधिकारी और ऑफिस के कर्मचारी इसके बाद अलग अलग वार्डो में जाकर कैशलेस के  फायदे ओर तरीके सिखाएगें ।

रोहिणी जोन के चेयरमैन देवेंद्र सोलंकी भी इस ट्रेनिंग कैंप में मौजूद थे। अब इस योजना से लोगो को लाइनों से छुटकारा मिलेगा , जेब तरासी का डर नही होगा साथ ही कैश लेकर जाते वक्त लूट के साथ सात  जान भी जाने का खतरा रहता है । यदि इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट होगी तो इस तरह की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा ।

 देखें विडियो रिपोर्ट :