Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 1686

मानव तस्करी के खिलाफ ‘मुस्कान एनजीओ’ की मुहीम, जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन 

0
 
इक्कीसवीं  सदी में भी भारत जैसे देश में हर आठ मिनट पर एक बच्चा ट्रैफिकिंग का शिकार होता है या अगवा किया जाता है। बाद में इन्हीं मासूम ज़िन्दगियों को वैश्यावृति , बाल मजदूरी , ड्रग सप्लाई  या फिर भीख माँगने जैसे नर्क में धकेल दिया जाता है। इसी अभिशाप को मिटाने का बीड़ा उठाया है सामजिक संस्था ‘मुस्कान’ ने। साल 2015 में स्थापित हुए इस एनजीओ ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है, और अब इस मुहीम को लेकर ‘मुस्कान ‘ ने झाड़खंड से दिल्ली पहुँच कर सरकार के दरबार में दस्तक दी है। केके मेमोरियल ट्रस्ट के अन्तर्गत गठित ‘मुस्कान’ ने रविवार को जंतर मंतर में एक बड़ा कार्यक्रम किया जिसका उद्देश्य था सरकार तक अपनी आवाज को पहुँचाना।  
सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद मानव तस्करी बदस्तूर जारी है जिसका एक बड़ा कारण लोगों में जागरूकता की कमी भी है।  इसी को ध्यान में रखते हुए मुस्कान ने नुक्कड़ नाटक के जरिये जंतर मंतर पर इकठ्ठा हुए लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की।
इस मुहीम में मुस्कान को सियासत से जुड़े लोगों का भी बखूबी साथ मिला है , हालाँकि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं था लेकिन भाजपा दिल्ली प्रदेश के मंत्री गजेन्द्र यादव — यहाँ बतौर अतिथि शिरकत करने पहुँचे थे। इन्होंने भी मुस्कान की मुहीम को सराहा और हर संभव मदद का अस्वासन भी दिया।
 पच्चीस साल से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहीं अर्पिता बंसल ने इस मुहीम को एक संकल्प के रूप में लिया है।  इनका मानवीय रूप इस कार्यक्रम में भी देखने को मिला जब इन्होंने एक दिव्यांग बच्ची को सम्मानित किया। 
मानव तस्करी जैसे सामाजिक बुराई के  खिलाफ छेड़ी गई जंग को मुस्कान एनजीओ सरकार के साथ मिलकर लड़ना चाहती है ताकि इसे जड़ से ख़त्म किया जा सके।  
इस सामाजिक मुहीम को दिल्ली दर्पण टीवी का सलाम।  

केशवपुरम में चार साल के मासूम की हत्या, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका 

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ एक चार साल की बच्ची की लाश एक खंडहर से बरामद हुई है , परिजनों को आशंका है कि मासूम की हत्या से पहले ज़बरदस्ती भी हुई है, पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है लेकिन मासूम की निर्मम हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है ।

चार साल की मासूम जिया (बदला हुआ नाम ) अपने माँ के कहने पर कुछ देर के लिये घर से बाहर क्या निकली, लौट कर वापस ही न आ सकी । परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देकर खुद भी तलाश जारी रखी लेकिन रात भर बच्ची का कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह जब लोग सौच के लिये रेलवे लाइन की तरफ निकले तो उन्होंने बच्ची की लाश एक खंडहर में  देखी ।

बच्ची की मौत के बाद घर में मातम पसरा है और जिया की माँ का रो रो कर बुरा हाल है । इस बदनसीब माँ को इस बात का अफ़सोस खाये जा रहा है कि क्यों देर शाम इसने अपनी बच्ची को घर से निकलने दिया । घर में सोने की तैयारी हो रही थी , माँ बिस्तर लगा रही थी इसलिये इस छोटे से घर से बच्ची को चंद मिनटों के लिये बाहर जाने दिया था लेकिन वापिस आयी तो चार साल के उस मासूम की लाश ।

वारदात की सूचना के बाद पुलिस , क्राइम टीम और फोरेंसिक जाँच के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची के लाश को पिस्तमोर्टेम के लिये भेज दिया है । हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बच्ची के साथ गलत काम भी हुआ हो लेकिन पुलिस हर बिंदु से मामले की जाँच कर रही है ।

नोटबंदी के विरोध में काँग्रेस ने किया जहाँगीरपुरी में प्रदर्शन , हजारों लोग सड़क पर उतरे 

 नोटबंदी के विरोध में काँग्रेस ने दिल्ली के सभी सत्तर विधानसभाओं में रैली की लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के जहाँगीरपुरी में देखी गई जहाँ प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन खुद पहुँचे थे। आदर्श नगर जिला में इस विरोध प्रदर्शन में हजारों लोग सड़क पर उतरे और मोदी का पुतला भी फूँका गया।  

 दिल्ली के जहाँगीरपुरी में प्रदेश काँग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तो हजारों लोग साथ साथ हो लिये।  नोट बंदी के बाद बैंकों में भारी भीड़ और एटीएम के बाहर लंबी कतारों की वजह से लोगों को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है ऐसे में काँग्रेस पार्टी लोगों की परेशानियों को सुनने सड़कों पर उतरी है।   जहाँगीरपुरी इलाके में हुए इस विशाल विरोध प्रदर्शन में खुद दिल्ली प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन भी पहुँचे।  अजय माकन ने नोटबंदी के विरोध में लोगों को एकजुट होने का आव्हान किया।
मोदी सरकार भले ही नोटबंदी के फैसले के बाद अपनी पीठ थपथपा रही हो , लेकिन जमीनी हकीकत यही है की आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़  रही हैं।  ऐसे में सरकारी फरमान के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी कम नहीं था।
काँग्रेस के स्थानीय नेताओं का भी यही कहना था की मोदी सरकार काले धन के खिलाफ चाहे जो कदम उठाये लेकिन उसे आम लोगों को हो रही परेशानियों की भी जिम्मेदारी लेनी होगी।  सीधे तौर पर काँग्रेस  नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री के फैसले को तुगलकी फ़रमान करार दिया है।
काँग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है की अगर मोदी सरकार ने नोटबंदी के फैसले पर विचार नहीं किया तो आने वाली तेईस तारीख को हजारों की संख्या में काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास की तरफ विरोध मार्च निकालेंगे।
नोटबंदी के विरोध में सभी विपक्षी पार्टियाँ एक सुर में सुर मिलाते हुए दिख रही हैं , ऐसे में देखने वाली बात होगी की मोदी सरकार का रुख क्या होता है।   

वज़ीरपुर में गायक पती की यातनाओं से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या 

  

दो साल पहले शिवांगी को विपिन सागर नाम के एक एक गायक से प्यार  हुआ और फिर दोनों साथ रहने लगे। कई दिन साथ रहने के बाद दोनों ने  कोर्ट में शादी कर ली। शादी के बाद उसके पति ने उसे इतना टॉर्चर किया की उसने ख़ुदकुशी  कर ली। मामला भारत नगर थाना क्षेत्र के  वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी का है।

19 साल की शिवांगी पर  विपिन सागर की आवाज ने ऐसा जादू किया की वह उससे प्यार कर बैठी। विपिन सागर भी शिवांगी को प्यार करता था। दोनों ने तीन महीने पहले ही शादी की थी। मगर अब वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी में  शिवांगी के घर मातम पसरा है। बुधवार देर शाम शिवांगी ने फाँसी लगाकर आत्मह्त्या कर ली। शिवांगी के परिजनों का आरोप है की विपिन उसे तरह तरह की यातनाएं देता था। बुरी तरह मरता पीटता था। उसके शरीर को सिगरेट से और माचिस से दागता था। जिस विपिन से उसने जी जान से मोहब्बत की उसी ने जब उसपर जुर्म ढाने शुरू कर दीये तो शिवांगी  सह नहीं सकी और खुद को मौत के हवाले कर दिया।  

विपिन के परिवार में सभी गायक हैं। विपिन का बड़ा भाई सारे गामा फेम सिंगर है तो खुद विपिन भी टीसीरीज के लिये गाता रहा  है और बड़े बड़े जागरण और कार्यक्रमों में भी गाता है। शिवांगी के परिवार वालों का आरोप है की ,विपिन ने शिवांगी को प्रेम जाल में फसाया और उससे सम्बन्ध बनाये लेकिन उसकी मंशा शादी की नहीं थी। काफी दबाव के बाद विपिन ने  शादी तो कर ली लेकिन उसके बाद वह शिवांगी  पर जुल्म ढाने  लगा। 

शिवांगी के परिजनों का आरोप है की शिवांगी का पति विपिन और उसके घरवाले उनसे दहेज़ की मांग कर रहे थे। विपिन और उसके परिवार वालों से तंग आ कर शिवांगी अपने घर वापस आ गयी।शिवांगी की हालत देख कर उसके पिता ससुराल वालों से बात करने गए लेकिन वहां से  उन्हें बेइज्जत करके भगा दिया गया। इसी मसले को सुलझाने शिवांगी वहाँ गयी और फिर देर शाम उसकी मौत की खबर आयी।  

पुलिस ने शिवांगी के  परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विपिन सागर के परिवार वाले बहरहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन उनके  रिश्तेदार शिवांगी के सुसाइड पर हैरानी जता रहे है।   

नोटबंदी के फैसले पर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर लगाये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप 

 

दिल्ली के आज़ादपुर मंडी में केजरीवाल ने नोटबंदी के खिलाफ जंग का ऐलान किया और मोदी सरकार के फैसले को सबसे बड़ा घोटाला करार दिया। आज़ादपुर मंडी में अरविन्द केजरीवाल की सभा किसी चुनावी रैली से कम नहीं लग रही थी। इस सभा में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और पूरे दिल्ली से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ इकठ्ठा की गई थी। केजरीवाल ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।  देखें ये विडियो रिपोर्ट :