Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 1687

ममता का मोदी को अल्टीमेटम : वापस लो नोटबंदी का फैसला 

 

आज़ादपुर मंडी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा की या तो वो नोटबंदी के फैसले को तीन दिन के भीतर वापस लें या फिर गंभीर परिणाम के लिये तैयार हो जायें।
ममता बनर्जी ने अरविन्द केजरीवाल के साथ मंच साझा किया और दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए क्या क्या कहा , देखें इस विडियो में। 

देखें : नोटबंदी के फैसले के बाद कितने प्रभावित हुए हैं दुकानदार ?

0

 

जहाँ एक ओर नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है वहीँ इस फैसले से आम लोगों को परेशानियाँ भी हम नहीं झेलनी पड़ रही।  दिल्ली दर्पण टीम ने बात की अशोक विहार के बुनकर कॉलोनी में दुकानदार से जिन्होंने बताय की नोटबंदी ने किस तरह से उनके व्यवसाय को प्रभावित किया है।  साथ ही दुकानदारों ने इस समस्या से निजात पाने के लिये कुछ सुझाव भी सामने रखे हैं। देखें ये रिपोर्ट।

नोटबंदी के विरोध में एक मंच से गरजे केजरीवाल और ममता बनर्जी 

नोटबंदी के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री   ममता बनर्जी दिल्ली में एक मंच पर दिखे। दिल्ली के आज़ादपुर मंडी में केजरीवाल ने विधायकों और कार्यकर्ताओं की फ़ौज के साथ रैली की तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके साथ साथ दिखीं।
 इस रैली में दोनों नेताओं ने सरकार पर नोटबंदी के फैसले की आड़ भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगाया। 
एक तरफ़ केजरीवाल की सभा चल रही थी तो दूसरी तरफ आजादपुर मंडी में हजारो मजदूर और मंडी के व्यापारी मुख्यमंत्री का ज़बरदस्त  विरोध करते देखे गए। केजरीवाल की सभा के पास देर तक  मोदी मोदी के नारे गुजंते  रहे। किसी समय में केजरीवाल के ही समर्थक रहे हजारो मजदूर  आज केजरीवाल के खिलाफ खड़े दिख रहे थे। 
यह रैली किसी चुनावी रैली की तरह ही थी जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी विधायक पूरी दिल्ली से  भारी भीड़ जुटाकर लाये थे।  
रैली केजरीवाल की और नारे गूँजे मोदी के। पुलिस और सुरक्षा जवानों ने बमुश्किल मोदी प्रसंशक भीड़ को काबू किया।   
 इस सभा में ममता ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए ,  नोटबंदी के फैसले को तीन दिन के भीतर वापस लेने का अल्टीमेटम तक दे दिया ।
 ममता के बाद केजरीवाल ने माइक संभाला और पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। 
केजरीवाल ने मोदी  सरकार पर 8 लाख करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। 
 केजरीवाल के सुर में सुर मिलाते हुए आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी नोटबंदी के विरोध में जमकर भाषण दिये और लोगों को यही समझाने की कोशिश करते दिखे की नोटबंदी का फैसला आम आदमी के खिलाफ है।
 मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ जहाँ सभी राजनीतिक पार्टियाँ एकजुट होकर विरोध करती दिख रही हैं वहीँ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ़ कर दिया है की नोटबंदी का फैसला किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जायेगा।  

बैंक की खिड़की से पैसे लेने वाले वायरल विडियो का सच उजागर, भाजपा नेता का आदमी था !

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो को ध्यान से देखिये, किस तरह ये शख्स  बैंक के पीछे की खिड़की से नोटों  की गड्डी ली और चलता बना , यह खिड़की मॉडल टाउन दिल्ली  के पंजाब नेशनल  बैंक की है। बैंक बंद हो चुका था लेकिन इन जनाब को कोई दिक्कत नही, दरअसल  इस बैंक में इनकी अच्छी सांठ गाँठ जो है , इन्हें जैसे ही बैंक के अंदर से  इशारा मिला जिसके बाद ये खिड़की पर चढ़े  और नोटों की गड्डी अपने जेब में भरकर चलते बने ,मगर इस शख्स की यह करतूत गाड़ी में बैठे दुसरे आदमी ने अपने मोबाइल में कैद कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो इतनी वायरल हुई की मीडिया को बैंक का भी पता चल गया अब बैंक ने इसका ठीकरा बैंक के हेड कैशियर पर फोड़ते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है और बैंक मैनेजर आगे करवाई की बात कह रहे हैं।

इस बैंक के बाहर  और अंदर लोगों की भारी भीड़ है, लोगों का आरोप है की इस बैंक में इस तरह की यह पहली घटना नही है। बैंक बंद होने के बाद भी यहाँ लेनदेन चालू रहता है। जबकि लीगों को कई कई दिन लाइन में लगने के बाद भी कॅश नहीं मिल पाता ।
बहरहाल एक जागरूक नागरिक  की वजह से यह गोरखधंधा सबके सामने उजागर हो गया। जिस शक्श को  बैंक के इस धन देने वाली खिड़की से रुपये मिले है वह कौन  था इसका  पता तो अभी तक नही चल सका है  लेकिन बैंक कर्मचारी अनिल से हुई पूछ ताछ  में पता चला है कि यह शख्स बीजेपी के एक बड़े नेता के आदेश पर यहाँ कॅश लेने  आया था। आरोपी बैंक कर्मचारी के पास से उसका विजिटिंग कार्ड भी मिला है। बहरहाल इस घटना ने साफ़ कर दिया है कि क्यों कोई  प्रभावशली लोग  लाइन में खड़े नजर नही आते।  

नोटबंदी के बाद लक्ष्मीबाई कॉलेज में जारी किये गये स्मार्ट कार्ड्स , आई कार्ड से कर सकेंगे कॉलेज में पेमेंट

नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मि बाई कॉलेज में स्टूडेंट्स को स्मार्ट कार्ड इशू किया गया है जो कॉलेज  कैंपस के अंदर होने वाले  सभी खर्चों के लिये मान्य होगा । बैंक ऑफ़ इंडिया और कॉलेज प्रसाशन  सहयोग से यह अनूठा प्रयोग सबसे पहले लक्ष्मीबाई कॉलेज में ही किया गया है जिसे आगे चलकर बाकी कॉलेज भी शुरू कर सकते हैं।  ऑनलाइन रिचार्ज या बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से रिचार्ज करवा कर इस कालेज की छात्राएं अपने स्मार्ट आई कार्ड को एटीएम की तरह यूज़ कर रही हैं। जिससे वो अपने कालेज में होने वाले सभी खर्चों जैसे फ़ीस , लाइब्रेरी और केन्टीन तक का भुगतान अपने स्मार्ट आई कार्ड के जरिये कर रही हैं। अब ना तो उन्हें 500 या 1000 के नोट की चिंता है और ना ही खुल्ले पैसों की।
ऑनलाइन अनलिमिटिड रिचार्ज सुविधा के चलते एक तरफ जहाँ छात्राएं अपने स्मार्ट आई कार्ड को लेकर उत्साहित नजर आती हैं , वहीँ अब इनके पेरेंट्स भी स्मार्ट आई कार्ड के चलते इनके खर्चों का ब्यौरा पा सकेंगे। दिल्ली में लगातार बढ़ती झपटमारी की घटनाओं के चलते स्टूडेंट्स  को अब साथ में कैश लेकर चलने का जोखिम भी नही उठाना पड़ेगा , और कॉलेज के सभी खर्चों का भुगतान भी आसान हो गया है।  लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला कॉलेज बन गया है जिसमे स्टूडेंट्स अपने  सभी पेमेंट्स  स्मार्ट आई कार्ड के जरिये कर सकेंगी।
एक तरफ जहाँ स्टूडेंट्स  के लिए इस स्मार्ट कार्ड का रख रखाव आसान है वहीँ अब उनका पैसा भी इसमें सुरक्षित रह सकेगा। आने वाले वक़्त में कालेज कैम्पस से बाहर की सुविधाओं में स्टूडेंट्स इस कार्ड को यूज कर पाएंगे। किसी कारण से स्मार्ट आई कार्ड के गुम हो जाने पर तुरन्त नया कार्ड इशू करवाया जा सकता है। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाकि कालेज भी जल्द ही इस टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए नजर आएं तो कोई आश्चर्य नही होगा।