दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शव यात्रा निकाली। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के सामने पूरे विधि विधान के साथ दिल्ली सरकार का अंतिम संस्कार किया । शव यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोग मौजूद रहे। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर -20 से चली यह शव यात्रा मुख्यमंत्री आवास तक पहुँची जहाँ भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिल्ली सरकार का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के साथ अपने मुंडन भी कराये और ब्रम्ह भोज भी किया। पूरे लाव लश्कर के साथ यह शव यात्रा निगमबोध घाट पहुँची , जहाँ दाह संस्कार की क्रिया भी हुई। ये सब भाजपा खेल प्रकोष्ठ , बाहरी दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के प्रति अपना विरोध जताने के लिये किया था। भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है की दिल्ली सरकार की स्थिति अब मृत प्राय हो गयी है, जो सरकार अपने विधायक की गलतियों पर पर्दा डाले , दिल्ली में डेंगू ,चिकनगुनिया के प्रकोप के बीच दिल्ली से बाहर घूमती दिखे उस सरकार मरा हुआ मान लेना चाहिए । बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक़ दिल्ली सरकार का कोई भी काम जनता के बीच नहीं पहुँच रहा है। दिल्ली में सरकार का होना ना होना बराबर है इसलिए इसे मृत मान कर इसकी शव यात्रा निकाली गयी है। शव यात्रा सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रोहिणी सेक्टर -20 से होती हुई मुख्यमंत्री आवास और अंत में निगमबोध घाट पहुंची। शव यात्रा और दाह संस्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सवाल पूछा की सरकार ने जनता से जो वादे किये थे वो अब तक पूरे क्यों नहीं हुए।
दिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर फाउंडेशन ने आयोजित किया बुजुर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम
दिल्ली के पीतमपुरा के केशव महाविद्यालय में वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के मौके पर बुजुर्गों के लिए खास ‘आशिर्वाद ‘ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर फाउंडेशन के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम ‘आशीर्वाद’ में इन सबको हँसी ख़ुशी के कुछ पल देने का एक अनूठा प्रयास किया गया। मंच पर मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, युसूफ भारद्वाज और अरुण जैमिनी जैसे प्रख्यात कवियों ने वहां उपस्थित बड़ी संख्या में मौजूद बुजुर्गों के अलावा पुलिस महकमे के अधिकारियों का भरपूर मनोरंजन किया। हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा की व्यंग के साथ साथ अपने चिर परिचित अंदाज में इन उक्तियों के साथ सन्देश देते नजर आये की ‘उम्र बूढी होती है मगर मन बूढ़ा नही होना चाहिए । जिंदादिली और उत्साह कम नही होना चाहिए । हर बुजर्ग एक सिपाही की तरह चौकस रहेगा तो हमारा देश भी सुरक्षित रहेगा ‘ । साथ ही देश के मौजूदा हालात और पड़ोसी मुल्क से बिगड़े रिश्ते पर भी टिपड़्ड़ी की। मंच पर कवियों का हास्य पुलिस के तनाव भरी जिंदगी और बुजुर्गों के अकेलेपन में खुशियों की सौगात लेकर आया। वहाँ मौजूद सभी लोंगों ने बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को एक सार्थक कदम बताया और सरहाना की।
अशोक विहार रामलीला और आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का शुभारम्भ
दिल्ली के अशोक विहार राम लीला कमेटी और आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का शुभारम्भ हुआ। अशोक विहार की ये दोनों ही रामलीलाएं दिल्ली की सबसे भव्य रामलीला में से मानी जाती है। रामलीला का उदघाटन सुप्रशिद्ध समाजसेवी, लेखक, चिंतक डॉक्टर रिखभ चन्द जैन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिखभ चन्द जैन ने रामलीला के महत्व की चर्चा की। साथ ही रामलीला के सभी पात्रों के आज के सन्दर्भ में प्रसंगिकता और अनुकरणीयता पर भी प्रकाश डाला। लोगों को संबोधित करते हुए गांधी जी के जन्म दिन पर उन्हें स्मरण करने के साथ ही गांधी के राम राज्य का महत्व बताया। अशोक विहार रामलीला कमेटी ना सिर्फ हर वर्ष रामलीला का सफल मंचन करता है बल्कि समस्त अशोक विहार की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं को जोड़ता है ।लोगों के सामाजिक सरोकार को राजनीतिक मंच भी उपलब्ध कराता है। दोनों रामलीला के मंचन के लिए हर बार की तरह भव्य पंडाल की व्यवस्था है। साथ ही मंच की साज सज्जा भी मनमोहक है। मेले का भी आयोजन किया है , जिसमें बच्चों के लिए तरह तरह के झूले भी मौजूद हैं , साथ ही खाने पीने की भी कई चीजें उपलब्ध है जो मेले का खास आकर्षण है।लोग भी अपने पूरे परिवार के साथ रामलीला का आनंद तो ले ही रहे हैं साथ ही मेले का भी लुत्फ़ भी ले रहे हैं।
केशवपुरम पुलिस थाने में लगेगी कंप्यूटर क्लास, सुरक्षा भी शिक्षा भी
दिल्ली का केशवपुरम पुलिस थाना एक ऐसा थाना होगा जहां सुरक्षा के साथ शिक्षा भी दी जायेगी। दिल्ली के इस थाने में अब कंप्यूटर क्लास चलेगी जिसमें आसपास के रहने वाले गरीब बच्चे पढ़ेंगे।
नार्थ वेस्ट डीसीपी मिलन्द महादेओ दुम्बरे ने इसका उद्धघाटन किया। थाने के पहली मंजिल पर ये कंप्यूटर कोचिंग सेण्टर चलेगा। थाने में कंप्यूटर कोचिंग शुरू करने का विचार 13 महीने पहले आए SHO के एस एन सुबुद्धि का है। जनता की समस्या सुनने और उसके समाधान में तत्पर रहने वाले सुबुद्धि ने स्थानीय लोंगो की मदद से इस काम को अमली जामा पहनाया। जिसकी सराहना डीसीपी के अलावा एसीपी विकास कुमार ने की और अपना भरपूर योगदान दिया। उनके मुताबिक़ गरीब बच्चों के लिए ये एक सरहानीय कदम है। दिल्ली पुलिस की ये पहल उन गरीब बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगी जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ है।
बवाना में नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 600 किलो नकली सिक्के बरामद
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। शनिवार को आधी रात रूटीन चेकिंग के दौरान कार से 10 रुपए के नकली सिक्कों के थैले बरामद हुए। शक होने पर पुलिस ने शख्स से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के बवाना सेक्टर डी में एक ब्लिडिंग पर छापा मारा तो वहां बड़ी तादाद में सिक्के बनाने वाली मशीने और करीब 600 किलो नकली सिक्के बरामद किये। साथ ही भारी मात्रा में डाई और कच्चा माल भी बरामद हुआ। पकड़े गए शख्स के मुताबिक़ के पूरा गोरखधंधा पिछले कई महीने से चल रहा था। जिसकी खबर यहां रहने वालों को भी नहीं थी। पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। आउटर दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक़ इस पूरे गोरखधंधे में कई गिरोह शामिल हो सकते हैं , ये दिन में दूसरा काम करते थे जिससे किसी को शक ना हो, और दुकानों और परचून की दुकानवालों को इसे सप्लाई करते थे जिनमें इनका कमीशन बधा होता था। वही फैक्ट्री का मालिक जो बिहार के अररिया जिले का बताया जा रहा है अभी फरार है। पुलिस पूरे मामले की तफ्शीश कर गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी है।