दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP का वर्चस्व कायम , चार में से तीन सीटों पर मारी बाजी। NSUI को केवल एक सीट करना पड़ा संतोष
अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी चुनाव परिणाम : डूबा सूरज खिला गुलाब
श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव में पहुचे दादा लाल कृष्ण आडवाणी
—
सुप्रभात द्वारा अशोक विहार में नार्थ वेस्ट जिला पुलिस और संस्थाओं की ऐतिहासिक मीटिंग
अशोक विहार। सुप्रभात क्लब के द्वारा अशोक विहार के सीजनिंग रेस्ट्रोरेंट में आयोजित स्थानीय RWA , सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के साथ नार्थ वेस्ट जिला पुलिस की मीटिंग हुयी। अशोक विहार में हुयी यह एक ऐसी मीटिंग थी जिसमें शामिल दोनों तरफ के लोग हैरान थे। दिल्ली पुलिस यह देख हैरान थी की मीटिंग में देश के बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर कारोबारी , सामाजिक धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधि बड़े तादाद में न केवल मौजूद थे बल्कि तीन घंटे चले इस मीटिंग में परस्पर परिचय के साथ समस्यओं पर संवाद भी कर रहे थे – आप भी देखिये ये यह ख़ास मीटिंग —
वजीरपुर में केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन की तिरंगा यात्रा में उमड़ा युवाओं का हुजूम
-दिल्ली
चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के वजीरपुर में जब केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्ष वर्धन जब तिरंगा यात्रा में शिरकत करने पहुँचे तो स्थानीय नेताओं के साथ साथ युवा कार्यकर्ताओं की फौज ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया । हाँथों में तिरंगा लिये मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हजारों की संख्या में इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया और पूरा इलाका ‘भारत माता की जय ‘ के नारों से गूँज उठा। इस तिरंगा यात्रा में अशोक विहार वार्ड में जितना जोश देखने को मिला की केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन भी कायल हो गए और युवाओं के देशभक्ति की सराहना किये बिना न रह सके । क्षेत्र से निगम पार्षद रहे रमेश भारद्वाज ने तिरंगा यात्रा की पूरी तैयारी इस तरीके से की थी की किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा । भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा समर्थकों के अलावा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के समर्थक भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शहीदों को याद कर उनको सभी ने नमन् किया ।