Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यश्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव में पहुचे दादा लाल कृष्ण आडवाणी

श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव में पहुचे दादा लाल कृष्ण आडवाणी

— दिल्ली दर्पण टीवी 
अशोक विहार सिंधी  पंचायत द्वारा आयोजित श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव यूं तो हर वर्ष ही आकर्षण का केन्द्र रहता है परंतु इस वर्ष यह आयोजित अशोक विहार के सिंधी समाज के लिए ऐतिहासिक हो गया। इस वर्ष इस शोभायात्रा का उद्घाटन भूतपूर्व उपप्रधमंत्राी लालकृष्ण आडवाणी ने किया। भारत में सिंधी  समाज के सबसे बड़े नेता पूर्व प्रधन मंत्राी भी अपने समाज के इस महासंगम को देखकर गदगद थें। श्री आडवाणी भी अपने प्रातं प्रेम को रोक नहीं सके और सिंधी  भाषा में ही सबको संबोध्ति किया। श्री आडवाणी ने कहा कि उन्होनें भी ऐसा आयोजन आज तक नहीं देखा।
अशोक विहार में आयोजित इस चालिहा महोत्सव समारोह में अशोक विहार के सभी समाज के लोग भी शिरकत करते है। क्षेत्र के  अशोक विहार में आपसी भाईचारा के मिसाल देने वाले ऐसे आयोजन कम ही होते हैं। इस मौके पर अशोक विहार की तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे और सभी जनप्रतिनिधि भी। चाहे वे निगम पार्षद हो या विधायक इस सिंधी समाज के इस सबसे बड़े समारोह शामिल थे —इस मौके पर सिंधी समाज के नेता महेन्द्र सनसन पाल को दादा लाल कृष्ण आडवाणी ने सिंधी रत्न अवार्ड से सम्मानित भी किया। सिंधी समाज अपने बीच दादा लाल कृष्ण आडवाणी को आपके बीच पाकर बेहद कुछ और गौरवान्वित दिखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments