दिल्ली। दिल्ली और देश में महिला सशक्तिकरण के लिए रॉटरी कल्ब से से जुडी संस्थाएं भी काम काम नहीं कर रही है। रॉटरी ने नए साल में एक नए संकल्प के साथ इसी कड़ी में साउथ दिल्ली में स्थित इस्कॉन टेम्पल में भी रोटरी कल्ब ने इनर व्हील डिस्ट्रिक कमिटी के साथ मिलकर कार्यकम आयोजित किया। इस मौके पर रोटरी कल्ब सिविल लाइन 2016 -2017 अध्यक्ष श्री बी एल गुप्ता और डिस्ट्रिक गवर्नर शरद जैन भी मुख्य अतिथि थे। श्री बीएल गुप्ता ने इनर व्हील की जमकर तारिक करते हुए कहा कि इस कल्ब से सभ्य, सप्पन परिवार की समझदार महिलाएं जुडी है। ये सभी स्नेह और सद्भावना के माहौल में समाज में गरीब महिलाओं की मदद ही नहीं कर रही है बल्कि उन्हें रोजगार की अवसर और साधन भी उपलब्ध कराती है।
ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सुविधाओं की मांग को लेकर आदर्श नगर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन , ब्लॉक स्तर पर होगा संघर्ष
दिल्ली में लोक सभा चुनाव लड़ेगी सत्य बहुमत पार्टी : सत्य देव चौधरी
रेखा गुप्ता के जन्म दिन पर स्वास्थ्य शिविर , लोगों ने किया देह और नेत्र दान
दिल्ली। भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने अनोखे अंदाज़ में मनाया अपना जन्मदिन , जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य और नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। अंगदान शिविर का आयोजन कर लोगों को जीवन दान के लिए प्रेरित भी किया। पीतमपुरा के CU ब्लॉक में आयोजित इस शिविर का दो हजार से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। मौके पर भाजपा के कई स्थानीय नेता और निगम पार्षद भी मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम के सफलता पर रेखा गुप्ता को बधाई दी।
दिल्ली में ट्रेड टैक्स 2 परसेंट से भी कम हो सकता है : दिलीप पांडेय
–अभिजीत ठाकुर
दिल्ली /आप नेता नेता दिलीप पांडेय ने भरोसा दिलाया है की यदि दिल्ली के व्यपारी पूरा टैक्स दें तो दिल्ली में 12 प्रतिशत के टैक्स को 2 प्रतिशत तक से भी कम किया जा सकता है . मौक़ा था प्रशांत विहार में आयोजित आप ट्रेड विंग की और से आयोजत व्यपारियों के समस्याओं पर आयोजित सेमीनार का –“आप” की ट्रेड विंग ने कहा यदि उनकी सरकार भी व्यपारियों के हित की खिलाफ कोइ फैसले लेती है तो आप ट्रेड विंग अपनी ही सरकार का भी विरोध करने से नहीं चूकेंगे –ऐसा की बार हुआ भी है जिसके चलते दिल्ली सरकार को अपने फैसले वापस भी लेने पड़े है –जहिार है आप नेताओं का यह अंदाज व्यपारियों को आप से जुड़ने की एक नयी मुहीम है/