Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeअन्यग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सुविधाओं की मांग को लेकर आदर्श नगर जिला...

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सुविधाओं की मांग को लेकर आदर्श नगर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन , ब्लॉक स्तर पर होगा संघर्ष

–लोकेश कुमार
नयी दिल्ली। दिल्ली में भाजपा और आप सरकार के घमासान के बीच कांग्रेस ने वोटरों से जुड़ने की नयी मुहीम तैयार की है , जिसमें वह ब्लॉक स्तर पर समस्याओं  के लिए संघर्ष और धरना प्रदर्शन करेगी। इसकी शुरुआत आदर्श नगर जिला से की गयी है। पीतम पूरा इलाके में कांग्रेस ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सुविधाओं के लेकर विशाल धरना दिया। इस मौके पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने स्थानीय मुद्दों के साथ साथ केजरीवाल और मोदी पर भी कटाक्ष किये। मोदी की विदेश दौरों पर चर्चा करते हुए उन्हें विदेश सचिव बनने तक की सलाह दे डाली।
इस धरने प्रदर्शन को देखकर ही लग रहा था की कांग्रेस अब दिल्ली नगर निगम चुनावो की तैयारियों में पूरी तरह  लग गयी है।  कांग्रेस अब स्थानीय मुद्दों को को लेकर स्थानीय स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी। दिल्ली के पीतम पूरा इलाके में  ग्रुप  हाउसिंग सोसायटियों में सुविधाओं की मांग को लेकर चल रहा यह धरना इसी नयी रणनीति का हिस्सा है। इस धरने में कई पूर्व विधायक, मंत्री सहित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हुए। जिसमें  दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और  केंद्र की मोदी सरकार पर वादा खिलाफी आरोप लगाया। आदर्श नगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिकिशन जिंदल ने कहा कि  प्रत्येक 20 ब्लॉक में स्थानीय  स्थानीय मुदों के लेकर इस तरह के धरने प्रदर्शन होंगे और इलाके के विकास कार्यों के लिए संघर्ष होगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments