Saturday, November 16, 2024
spot_img
Home Blog Page 1724

दिल्ली में ऑड-ईवन फेज-2 का पहला दिन

आखिरकार 15 अप्रेल आ ही गयी और दिल्ली में एक बार फिर से शुरू हो गया ओड-इवन । पर हैरत की बात ये है कि ओड-ईवन को इसी साल जनवरी में अनुभव कर चुके दिल्ली के बहुत से लोग ये कहते नज़र आ रहे हैं कि उन्हें ये पता ही नहीं था कि आज से ओड-ईवन की शुरुआत हो रही है। ये सब सुनकर यही कहा जा सकता है कि ओड-ईवन का लम्बे समय से इतना प्रचार करने के बावजूद मुख्यमंत्री जी के लिए ये कहीं ना कहीं निराशाजनक है  । पूरी दिल्ली में करीब 5 ,000  वालंटियर्स तैनात किये गए हैं, जहाँ एक तरफ कुछ लोग लड़ने-झगड़ने से बाज़ नहीं आ रहे हैं वहीँ सिविल डिफेन्स के लोग इस नियम को क़ामयाब भी बता रहे हैं। 

बीजेपी, बीएसपी, आप को बाबा साहेब का जन्मदिन मनाने का अधिकार नहीं : जय किशन

अजय माकन जी यह ठीक है की कांग्रेस बाबा साहेब का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मना रही है –लेकिन आपके ही दलित नेता दलितों के मसीहा का जन्मदिन कैसे मानते है ज़रा नजर डालिए —इन्हे कौन नहीं जनता –ये कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व विधायक जय किशन है –ये भी बाबा साहेब  का जन्मदिन मना रहे  है –जितनी मालाएं बाबा साहेब के गले में है उससे  कहीं ज्यादा इन्होने पहनी हुयी है और अम्बेडकर पार्क में एक ऊँचे गुम्बट पर लगी मूर्ति के बगल में खड़े होकर अपने अंदाज में बीजेपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी को कोस रहे है–बाबा साहेब की मूर्ति के साथ खड़े  होने का इनका अंदाज तो आपने देख ही लिया –अब आप इनकी भाषा भी सुन लीजिए —

ऑटो चालक ने फोड़ी बस चालक की आँख

डीटीसी की कलस्टर लो फ्लोर बस रुट नंबर 181 के  एक ड्राइवर ने साईड लेने  के लिए ऑटो को हॉर्न क्या दिया की  ऑटो चालक बस ड्राइवर से  भिड़ गया –ऑटो चालक ने ऑटो की चाबी से बस चालक राजन की आँख फोड़ दी –घटना भारत  नगर थाना क्षेत्र के अशोक विहार की है –इस ऑटो का चालक सड़क के बीच में ऑटो चला रहा था जिस पर बस चालक ने  कई बार हॉर्न दिया –इससे नाराज ऑटो चालक ने ऑटो बस के आगे लगा दिया और उससे झगने लगा –इसी झगड़े में उसने ऑटो की चाबी से ड्राइवर की आँख पर वार किया —  बस चालक को अस्प्ताल ले जया गया है जहाँ उसकी आँख पर पट्टी बांधकर उसे छुट्टी दे दी गयी —

शालीमार बाग़ में दिखा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों कोई घोषणा के साथ ही ताबड़तोड़ प्रचार अभियान शुरू कर कर दिया है –नार्थ दिल्ली के वज़ीर पुर व  शालीमार बाग़ बाग़ वार्ड में कांग्रेस ने प्रचार  शुरू कर दिया –इस प्रचार अभियान में कांग्रेस के कई जिलों के बड़े बड़े नेता ही नहीं ब्लॉक स्तर में कार्यकर्ताओं को हुजूम नजर आया — जाहिर है कांग्रेस इन उपचुनाव को कांग्रेस बड़े गम्भीरता से ले रही है —

मेरी जॉब मेरा अधिकार, छात्रों ने अपने हक़ के लिए उठाई आवाज़

केंद्र और प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरियों की वैकेंसी में हो रही लगातार भारी कमी और भर्तियों में हो रही धांधलियों के खिलाफ आज हज़ारों छात्रों ने मेरी जॉब्स मेरा अधिकार के नारे के एक साथ आवाज बुलंद की –इसी मौके पर हज़ारों की संख्या में छात्र मौजूद थे –इनका आरोप है की मोटी फीस देकर सालों मेहनत करते है लेकिन  वैकेंसियां में साल दर साल भरी कमी और भ्र्ष्टाचार उनके सपनो को चूर चूर कर रही है –दिल्ली की मुखर्जी नगर इलाके में इसके  खिलाफ हज़ारों छात्र जमा हुए और  सरकारों को चेतावनी दे की वह उन्हें गम्भीरता से ले —