बीजेपी, बीएसपी, आप को बाबा साहेब का जन्मदिन मनाने का अधिकार नहीं : जय किशन
अजय माकन जी यह ठीक है की कांग्रेस बाबा साहेब का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मना रही है –लेकिन आपके ही दलित नेता दलितों के मसीहा का जन्मदिन कैसे मानते है ज़रा नजर डालिए —इन्हे कौन नहीं जनता –ये कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व विधायक जय किशन है –ये भी बाबा साहेब का जन्मदिन मना रहे है –जितनी मालाएं बाबा साहेब के गले में है उससे कहीं ज्यादा इन्होने पहनी हुयी है और अम्बेडकर पार्क में एक ऊँचे गुम्बट पर लगी मूर्ति के बगल में खड़े होकर अपने अंदाज में बीजेपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी को कोस रहे है–बाबा साहेब की मूर्ति के साथ खड़े होने का इनका अंदाज तो आपने देख ही लिया –अब आप इनकी भाषा भी सुन लीजिए —