Saturday, November 16, 2024
spot_img
Home Blog Page 1725

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अलोक वर्मा की पत्नी ने की स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत

दिल्ली के शालीमार बाग़ इलाके की पुलिस कॉलोनी में हाथों में झाड़ू उठाये ये आम महिलाएं नहीं है बल्कि दिल्ली पुलिस के बड़े बड़े अधिकारीयों की पत्नियां है —इनमें किसी के पति अतिरिक्त आयुक्त है तो किसी के डीसीपी और एसीपी —ये सब दिल्ली पुलिस द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के  स्वच्छ भारत अभियान को नयी गति देने निकली है –पुलिस कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों को यह समझाने  और सन्देश देने निकली है की स्वच्छ्ता  का महत्व  क्या  है । ।  इनमें अगुवाई कर रही है दिल्ली पुलिस के मुखिया आलोक वर्मा की धर्मपत्नी शेफाली वर्मा –शेफाली वर्मा ने शालीमार बाग़ की पुलिस कॉलोनी में खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत ही नहीं की बल्कि पुलिस कॉलोनी के बच्चों और वहां के निवासियों से बहुत बातें भी की  और उन्हें सफाई और स्वास्थ्य के महत्त्व को समझाया —- शेफाली वर्मा ने पुलिस कॉलोनी में वृक्षारोपण भी किया —

बीजेपी ने सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े टीचरों के टर्मिनेशन पर खड़े किये सवाल

सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े करीब 2500 शिक्षकों को हटाए जाने के विरोध में बीजेपी विधायक दल का प्रतिनिधि मंडल आज एलजी से मिला और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया की वह इन शिक्षकों को केवल इसलिए हटा रही है क्योकि यह भारत सरकार  चला रही है –यह बीजेपी के नेर्तेत्व में एनडीए ने शुरू की थी –दिल्ली सरकार इन शिक्षकों को हटाकर  अपने लोगों की भर्ती करना चाहती है —दिल्ली  विधान सभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के दो अन्य विधायक और टीचरों  के प्रतिनिधि भी थे —बीजेपी ने कहा की उन्होंने एलजी को सभी तत्थों से अवगत करा दिया है–और उनसे हस्तक्षेप की मांग की है — एलजी ने भी  महसूस किया है  की इसमें जांच की  जरूरत है  और इस पर सज्ञान  लेंगे और वे सरकार से जबाब  मांगेंगे —

आप विधयाक ऋतुराज पर महिलाओं ने लगाए मार – पीट के आरोप

किराड़ी के विधायक ऋतुराज जहाँ कहीं भी  कोइ कार्यक्रम  करते है ये महिलाएं और ये लोग वहां पहुंच जाते है और जमकर  नारेबाजी करते है –इनका  आरोप है की इलाके की  कुछ महिलायें और लोग पानी की समस्या को लेकर उनके घर शिकायत करने गए तो विधायक साहब ने गाली गलौच कर महिलाओं के साथ मारपीट की –उनके कपडे तक फाड़ डाले –इन महिलाओं  ने इसकी  शिकायत अमन विहार थाना पुलिस को भी दी है लेकिन पुलिस विधायक पर कोइ करवाई नहीं कर रही है –यह  मुख्य्मंत्री  अरविन्द केजरीवाल की दोहरी मानसिकता का प्रमाण बता रहे है –इन महिलाओं का कहना है की विधायक के घर सीसीटीवी कैमरे लगे है जिसमें सब कुछ कैद है — पुलिस इन सीसीटीवी कैमरों की  जांच क्यों नहीं कर रही है –?

S2R ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने D माल पहुची शिल्पा शेट्टी

शिल्पा  दिवानी है ज्वेलरी की और दिल्ली दीवानी है शिल्पा शेट्टी  की —शिल्पा आजकल फिल्मों में  बेशक नजर न आती हो लेकिन शिल्पा को नजर भर देखने की चाह रखने वालों की आज भी कोइ कमी नहीं है —यही वजह थी की दिल्ली क में शिल्पा शेट्टी  को देखने के लिए  लोग कई घंटो  तक इन्तजार करते रहे –मौक़ा था दिल्ली के नामी ज्वेलर एस-2-आर नाम के  एक और शोरुम के उद्धघाटन  का –NSP के डी मॉल में शिल्पा की एक झलक पाने के लिए उसके फेन्स ही नहीं बल्कि मीडिया के कैमरे भी बेताब थे –शिल्पा  के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ ज्यादा थी जिसे निजी सुरक्षा गार्डों ने रोका हुआ था –शिल्पा शेट्टी  ने ज्वेलरी को एक – एक करके देखा और तारीफ की –शिल्पा ने कहा की उन्हें ज्वेलरी बहुत पसदं है लेकिन जड़ाऊ और डायमंड बहुत पसंद है –शिल्पा ने उम्मीद जताई देशभर में चल रही ज्वेलर्स की हड़ताल जल्द ही समाप्त हो जायेगी -इससे ज्वेल्लरी को पसंद करने वाले ही नहीं बल्कि ज्वेलर्स भी बेहद परेशान है —

एंगल गिरने से रिक्शा चालक की हुई मौत

रिक्शा खींचकर अपने बच्चों का पेट भरने वाला शंकर आज अशोक विहार फेज 4 की इसी गली से सवारी लेकर गुजर रहा था । HC गोयल  नाम के शख्स का ये मकान बन रहा था मकान की तीसरी मंजिल पर सेटरिंग को रोकने के लिए ये लोहे की एंगल लगाई गई थी और मकान का जो छज्जा आगे निकला था उसके नीचे ये एंगल थी और मकान के काम में सावधानी नही बरती गई और लोहे की एंगल नीचे गली से रिक्सा लेकर जा रहे शंकर पर जा गिरी और शंकर का सिर फट गया और वहीं मौत हो गई ।