Tuesday, October 15, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबीजेपी ने सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े टीचरों के टर्मिनेशन पर...

बीजेपी ने सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े टीचरों के टर्मिनेशन पर खड़े किये सवाल

सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े करीब 2500 शिक्षकों को हटाए जाने के विरोध में बीजेपी विधायक दल का प्रतिनिधि मंडल आज एलजी से मिला और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया की वह इन शिक्षकों को केवल इसलिए हटा रही है क्योकि यह भारत सरकार  चला रही है –यह बीजेपी के नेर्तेत्व में एनडीए ने शुरू की थी –दिल्ली सरकार इन शिक्षकों को हटाकर  अपने लोगों की भर्ती करना चाहती है —दिल्ली  विधान सभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के दो अन्य विधायक और टीचरों  के प्रतिनिधि भी थे —बीजेपी ने कहा की उन्होंने एलजी को सभी तत्थों से अवगत करा दिया है–और उनसे हस्तक्षेप की मांग की है — एलजी ने भी  महसूस किया है  की इसमें जांच की  जरूरत है  और इस पर सज्ञान  लेंगे और वे सरकार से जबाब  मांगेंगे —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments