Friday, October 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1790

आप नेताओ ने मनाया लोहरी का त्योहार

जश्न में डूबे ये लोग मना रहे हैं लोहरी का त्योहार।  वैसे तो लोहरी 2  दिन बाद है, लेकिन दिल्ली के शालीमार बाग स्थित पंजाबी अकादमी ने रविवार, यानी 10 जनवरी को ही लोहरी सेलिब्रेट कर ली। इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल , डिप्टी स्पीकर वन्दना कुमारी , दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा , जरनैल  सिंह समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक मौजूद थे  ।

दिल्ली के मेयरों ने लगाई गुहार

दिल्ली नगर निगम के तीनो मेयर के की अगुस्वाई में आज बीजेपी  के निगम पार्षद दिल्ली सरकार से फंड की मांग को लेकर सडकों पफर उतरे –इनके मांग थी की दिल्ली सरकार चौथे वित्त आयोग की सफरिशों को लागू करे और दिल्ली नगरफ निगम के कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों के लिए जल्द से जल्द फंड जारी काफ्रे –

अशोक विहार डी ब्लॉक आरडब्लूए ने बनाया अपना ऑफिस

अशोक विहार फेज 1 की “डी ” ब्लॉक RWA की यह मीटिंग इनके अपने ऑफिस में चल रही है –उस ऑफिस में जिसे इन्होने अपने खर्चे से नया बनवाया –RWA के प्रमुख लोग अपनी मासिक मीटिंग के लिए दूर दूर जाते थे –कभी किसी रेस्ट्रॉनमें जाते थे तो कभी किसी भवन में –लेकिन अब RWA मीटिंग के लिए ने दूर जाने की जरूरत है और रेस्तरां  के खर्च की –

दिल्ली पुलिस और जज के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच

संडे के दिन जब-जब भारत नगर के इस मैदान में क्रिकेट  मुक़ाबला होता है, दिल्ली पुलिस यही कहती नज़र आती है… 
दिल्ली के भारत नगर स्थित क्रिकेट अकादेमी  में दिल्ली पुलिस कभी पत्रकारों से भिड़ती हैं, कभी अकॅडमिशन्स से टक्कर लेती है, तो  कभी जजिस के साथ मुक़ाबला करती है।

वजीरपुर जान सहयोग माच का गठन फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से हेल्थ कैंप की शुरुआत

नार्थ दिल्ली के अशोक विहार में लोगों की सेवा और सुविधा के मकसद से एक  और संस्था का गठन हुआ है –“वज़ीर पर जन सहयोग मंच ” के नाम से बनी इस संस्था की रविवार को फ्री हेल्थ चेक -उप कैम्प लगाया –जाने माने चिकित्सा संस्थान फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग़ के सहयोग से लगे इस कैंप जितनी बड़ी संख्या में और जितने बड़े बड़े गणमान्य लोगों ने शिरकत की उसे देखकर लगता है की इस संस्था के मकसद को लोगों को समर्थन मिल रहा है –