दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में कमला नगर में भी बीजेपी ने मार्च निकला और मुख्य मार्किट पर मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला फूंका —बीजेपी का कहना है की यदि जल्द ही दिल्ली सरकार ने निगम कर्मचारियों के वेतन का फंड जारी नही किया तो वे दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों का घेराव करेंगे —
ससुराल वालों ने जलाकर ली बहू की जान
हर लड़की अपनी आखों में शादी का सपना संजोती है, और अपने पति और ससुराल से न जाने कितनी खूबसूरत उम्मीदें एक लड़की को होती हैं। लेकिन उसके शरीर के साथ साथ उसकी आत्मा तक जलकर ख़ाक हो जाती है जब उसका पति और उसका ससुराल पक्ष उसके साथ इतना बर्बरता पूर्वक व्यवहार करता है। खुर्जा में अपने ससुराल वालों के साथ रहने वाली सोनिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बीती 19 जनवरी को सोनिया के ससुराल वालों ने उसे जला दिया। शाम सात बजे के करीब बुराड़ी में अपने घर पर फोन करके सोनिया ने आपबीती बताई । परिजन खुर्जा पहुंचे तब तक पुलिस सोनिया को शहर के अस्पताल में ले जा चुकी थी। सोनिया 90 प्रतिशत से ज़्यादा जल चुकी थी इसलिए उसे तुरन्त दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया
अशोक विहार के व्यापारियों ने मनाई पिकनिक
बॉलीवुड गानो पर ठुमकते ये लोग कोई और नहीं बल्कि अशोक विहार सेंट्रल मार्किट के व्यापारी हैं जो काम की टेंशन को भूलकर पूरी मस्ती करने के मूड में हैं । भई मौज-मस्ती हो भी क्यों ना, आख़िरकार आज मंडे जो है, और इनके लिए मंडे यानी छुट्टी का दिन क्यूंकि मार्किट आज बंद जो रहती है। मार्किट के ये व्यापारी कई दिनों से पिकनिक के मूड में थे, और आख़िरकार वो पल आ ही गया और ये सब निकल पड़े अलीपुर के रीतिका फार्म्स की ओर।
राणा प्रताब बाग और सावन पार्क में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन , पुतला फूंका
दिल्ली सरकार बेशक सफाई अभियान में जुटी हो लेकिन बीजेपी कांग्रेस और सफाई मजदूर कर्मचारी दिल्ली सरकार और उसके मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन और तेज़ कर रहे है–नार्थ दिल्ली के राणा प्रताब बाग़ में सफाई मजदूर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की शव यात्रा निकाली –काफी दूर दूर तक यात्रा निकाले जाने के बाद इस सफाई कर्मचारियों ने मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी के ऑफिस के सामने कूड़ा फैंकर पुतला फूंका –इन सफाई कर्मचारियों का कहना है की आम आदमी पार्टी ने झाड़ू का निशान लेकर उनके वोट लिए लेकिन सत्ता में आने के बाद अब उनकी अंदेशी कर रहे है —
अखिलेश त्रिपाठी ने अपने इलाके की सबसे गन्दी कॉलोनी में की सफाई
MCD और दिल्ली सरकार के बीच फंड विवाद के चलते mcd कर्मचारियों की हड़ताल हुयी तो दिल्ली फिर कूड़े के ढेर में तब्दली हो गयी –इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है तो आप सरकार के विधायक अपने कार्यकर्ताओं की फ़ौज के साथ हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान पर निकल पड़े है –आज मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने अपने इलाके की सबसे गन्दी कॉलोनी में सफाई की –इसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए जिनमें महिलाएं भी थे –