राणा प्रताब बाग और सावन पार्क में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन , पुतला फूंका
दिल्ली सरकार बेशक सफाई अभियान में जुटी हो लेकिन बीजेपी कांग्रेस और सफाई मजदूर कर्मचारी दिल्ली सरकार और उसके मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन और तेज़ कर रहे है–नार्थ दिल्ली के राणा प्रताब बाग़ में सफाई मजदूर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की शव यात्रा निकाली –काफी दूर दूर तक यात्रा निकाले जाने के बाद इस सफाई कर्मचारियों ने मॉडल टाउन विधायक अखिलेश त्रिपाठी के ऑफिस के सामने कूड़ा फैंकर पुतला फूंका –इन सफाई कर्मचारियों का कहना है की आम आदमी पार्टी ने झाड़ू का निशान लेकर उनके वोट लिए लेकिन सत्ता में आने के बाद अब उनकी अंदेशी कर रहे है —
टिप्पणियाँ बंद हैं।