Wednesday, November 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1821

भारत में पढने आये विदेशी छात्रो का हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन संस्था ने किया स्वागत

अनिल अत्री दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी में विदेशो से भारत में शिक्षा ग्रहण करने आये अलग अलग देशो के छात्रो के लिए हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन ने फ्रेशर वेलकम प्रोग्राम का आयोजन किया  । आयोजन में करीब बाइस देशो के स्टूडेंट्स आये । इस मौके पर  पन्द्रह देशो के राजदूत आये । हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन संस्था 20 सालो से इस काम में लगी है । फाउंडेशन भारत में विदेशो से पढ़ाई करने आये फ्रेसर्स का स्वागत करती है ताकि विदेश से आने वाले छात्र भारत में खुद को अकेला न समझे उन्हें भारत में अपनापन दिखे और पढ़ाई में भी मन लगे वे ख़ुशी से रह पाये । फाउडेशन अलग अलग दूतावासो के एम्बेस्टर प्रोग्राम में आकर अपने अपने देशो के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए । संजीव सहनी (अंतर्राष्ट्रीय सचिव हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन) ने बताया कि फाउंडेशन होली दीवाली जैसे त्यौहारो पर इन विदेशी छात्रो को फाउंडेशन मेंबर्स के घर ले जाकर साथ में त्यौहार मनाते है जिससे वे भारतीय संस्कृति से रुबरु होते है । स्वामी विज्ञानानंद (संयोक्त महामंत्री विहिप) ने कहा की इस तरह के स्वागत से भारत आये छात्रो का भय दूर होता है अपने को घर से दूर नही समझते और  इन विदेशी छात्रो को साल में एक बार ऋषिकेश जैसे धामो पर भी ले जाया जाता है पूरा खर्च फाउंडेशन उठाती है ।
इस मौके पर राजदूतों ने भी अपने विचार रखे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये । दीप प्रज्वल्लन के साथ प्रोग्राम शुरू किया । और कुल मिलाकर इस प्रयास से फौरनर स्टूडेंट्स भी बेहद खुश नजर आये ।

बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक विहार ब्रांच पर CBI की छापेमारी

बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक विहार ब्रांच पर CBI की छापेमारी
अनिल अत्री दिल्ली
बैंक ऑफ बड़ौदा की दिल्‍ली की अशोक विहार ब्रांच से तथाकथित गैरकानूनी ढंग से 6172 करोड़ रुपए की राशि हांगकांग भेजे जाने के आरोप में शुक्रवार देर शाम  को सीबीआई ने इस ब्रांच पर छापा मारा । सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है। बैंक पर आरोप लगा है कि‍ उसकी दि‍ल्‍ली स्थित अशोक वि‍हार ब्रांच में विभिन्‍न कंपनियों द्वारा खोले गए 59 खातों के जरि‍ये दाल, चावल, सूखे मेवे और श्रृंगार का सामान खरीदने के नाम पर हांगकांग की कुछ चुनिंदा कंपनियों को डॉलर के रूप में 6,172 करोड़ रुपए की राशि गैरकानूनी ढंग से ट्रांसफर की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार ब्रांच में जो 59 खाते खोले गए थे उनमें नगद राशि जमा कराई जाती थी। इस रकम को विदेशों से सामान मंगाने के लिए एडवांस के तौर पर भेजने के लिए कहा जाता था। बैंक अधिकारी बिना किसी छानबीन और नियमों का उल्‍लंघन कर यह राशि भेज रहे थे। सीबीआई के टीम ने बैंक में कई घंटे तक छानबीन की …
सरकारी नियमों के मुताबिक यदि कोई बैंक डॉलर के रूप में कोई बड़ी रकम विदेश में भुगतान करता है तो वह पैसा भेजने वाली पार्टी से उस कंपनी की पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराने को कहती है, जिसे यह पैसा दिया जाना है। बैंक पैसा लेने वाली पार्टी से लैटर ऑफ क्रेडिट की भी मांग करता है, जिसके तहत पैसा लेने वाली पार्टी को अपने यहां के बैंक की गारंटी देनी होती है। इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।
..

नैनी झील को बचाने की मुहीम , लोगों ने निकला मार्च

दिल्ली। मॉडल टाउन इलाके की पॉश और घनी  आबादी के बीच बनी ऐतिहासिक नैनी झील दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच तालमेल की कमी और लोगों की लपवाही  के चलते बदहाल हो चली है –लेकिन अब  स्थानीय लोगों को बचने की मुहीम  शुरू कर दी है –आज सुप्रसिद्ध विज्ञानिक ने लोगों  को जानकारी दी –लोगों  ने भी मार्च निकालकर लोगों को जोड़ने की महिम शुरू की –इसमें बड़े संख्या  महिलाएं पुरुष , छात्र छात्राएं भी शामिल हुए .

12 वीं की छात्रा का अपहरण , नहर में बेहोश मिली 

–दीपक दहिया / जसवंत गोयल

 दिल्ली। दिल्ली के बवाना में 12क्लास  की छात्रा को दिन दहाड़े बेहोश कर कार में डालकर ले गए .होश आने पे उसने खुद को अस्पताल में पाया। 16 साल की इस छात्रा को बेहोशी की हालात में कुछ लोगों ने नहर से निकाला। घटना बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके की है।  छात्रा ने पुलिस को बताया उसे किसी लड़के ने रुमाल रखकर बेहोश किया और कार में डालकर ले गए।  सब कुछ इतना अचनका हुआ की उसे सम्भलने का मौक़ा ही नहीं मिला।  उसे केवल इतना पता है की एक लडके उए उसके मुह पर रुमाल रखा और वह बेहोश हो गयी।
 लड़की राजकीय विद्यालय बवाना में पड़ती है।  घटना के समय वह पेपर देकर स्कूल से आ रही थी। लड़की जब तय समय पर घर नहीं पहुंची तो परिजनों चिंता हुयी और वे उसे तलास कर रहे थे।   एक बीच उनके पास मह्रिषी वाल्मीकि अस्पताल से फोन आया तो घटना का पता चला। लड़की को कैट्स एम्बुलेंस ने घटना स्थल से अस्पताल पहुचाया।  कैट्स अधिकारी राजेन्द्र भारद्वाज के अनुसार लड़की बेहोश थी और उसे नहर से  लोगों ने निकाला था।
लड़की के परिजन पुलिस इस पर अभी कुछ भी कहने से बच रहे है। लेकिन बतया जा  रहा है की छात्रा से बवाना के ही तीन लड़कों ने छेड़छाड़ की थी।  शक इन्ही तीन लड़कों पर है जो पहले भी छेड़छाड़ कर चुकें है।
 इस छात्रा का अपहरण किसने और क्यों किया अभी यह साफ़ नहीं है। बवाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

रिठाला युथ ने उठाया गावं क्राइम और गन्दगी फ्री बनाने का बीड़ा

गावं को गंदा और नशेड़ियों का अड्डा  कहनागावं के युथ को  इस कदर नागवार गुजरा की पूरा गावं का युथ पिछले एक महीने से प्रतिदिन सफाई अभियान लगा हुआ है –स्थानीय पुलिस की मदद से गावं नशे से लभगक्त मुक्त तो हो ही चुका है –पुरे गावं  बदलने की ठान चुका ये युवक अपने खर्चे से पुरे गावं की सफाई और तालाब को सुंदर बनाने में जुटे है —स्थानीय जनप्रिनिधियों के पोस्टर लगे है जिनमें उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को 501 रुपये की इनाम रखा है –अब इनाम की राशि भी बढाकर 1100 रुपये कर दी है –इस युथ से प्रेरित होकर लोग भी इस मुहीम से लगातार जुड़ रहे है –आज करीब 200 युवकों ने ट्रक और ट्राली से हर गली और सड़क से कूड़ा उठाया —रोहिणी के निकट  इस गावं में सफाईगिरी की मुहीम लगातार बढ़ रही है —