युथ कांग्रेस ने किया सी. एम. हाउस पर प्रदर्सन
दिल्ली में बेख़ौफ़ हुए बदमाश
स्वरूप नगर में तड़के दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । दो बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाकर भाग निकले, जबकि उनके ‘ मेन सरगना को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा । गिरफ्त में आये बदमाश की तलाश पुलिस को काफीलंबे समय से थी उनपर पहले से कई लूट और डकैती का केस दर्ज है । इस गैंग के बदमाशो ने अक्टूबर में 9 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था ।
जनलोकपाल बिल के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मौजूदा जल लोकपाल बिल के विरोध में आज दिल्ली विधान सभा के बहार विरोध प्रदर्शन किया और इसे आम आदमी पार्टी की आत्मा के साथ भी धोखा करार दिया — कांग्रेस ने आज जमकर अरविंदर केजरीवाल और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तारियां दी –इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन कर रहे है –इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था –कांग्रेस का कहना है की जो पार्टी अपनी ही आत्मा के साथ धोखा कर सकता है वह जनता को क्या देगा –आम आदमी पार्टी की आत्मा जान लोकपाल बिल ही है –लेकिन इस बिल को इतना कमजोर कर दिया है की यह जनता के साथ ही नहीं बल्कि खुद आप के साथ भी धोखा है –आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को बचने की कोशिस कर रही है –इसलिए इसके कई बदलाव किये गए है —
मंगोलपुरी