Saturday, January 18, 2025
spot_img
Home Blog Page 1821

युथ कांग्रेस ने किया सी. एम. हाउस पर प्रदर्सन

वेतन वृद्धी पर बवाल , युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास पर जोरदार हंगामा करते हुए विधायको के वेतन वृद्धी पर जमकर विरोध किया ..अब दिल्ली के विधायको का वेतन प्रधानमंत्री के वेतन से भी ज्यादा हो गई है । प्रदर्शकारीयो का कहना है कि जहाँ एक तरफ पीछले एक सालो से दिल्ली में बुजुर्गो को पेंशन तक नही मिला है । वहाँ सरकार अपनी मंत्रीयो औऱ विधायको का 400 प्रतिशत ज्यादा सेलरी बढाकर आम जनता के साथ धोखा किया है ।
वीओ  -1  सिविल लाईन स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर ये विरोध प्रदर्शन विधायको के वेतन वृद्धि को लेकर है , प्रदर्शन कर रहे ये लोग दिल्ली युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता है जो पुलिस बेरिकेट को तोड़ते हुए जबरन मुख्यमंत्री निवास तक पहुँचने की कोशिश की , मगर भारी पुलिस बल ने इनके मनसुबो पर पानी फेर दिया । युथ कांग्रेस के प्रसिडेन्ट अमित मल्लिक  को पुलिस ने घसीटते हुए बाहर कर दिया । लेकिन चेतावनी देते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन और भी उग्र होगा जततक विधायको की सेलरी रोल बैंक नही होती ।

दिल्ली में बेख़ौफ़ हुए बदमाश

स्वरूप नगर में तड़के दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । दो बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाकर भाग निकले, जबकि उनके ‘ मेन सरगना को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा ।  गिरफ्त में आये बदमाश की तलाश पुलिस को काफीलंबे  समय से थी उनपर पहले से कई लूट और डकैती का केस दर्ज है । इस गैंग के बदमाशो ने अक्टूबर में  9 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था ।

जनलोकपाल बिल के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी  ने मौजूदा जल लोकपाल बिल के विरोध में आज दिल्ली विधान सभा के बहार विरोध प्रदर्शन किया और इसे  आम आदमी पार्टी की आत्मा के साथ भी धोखा करार दिया — कांग्रेस ने आज जमकर  अरविंदर केजरीवाल और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तारियां दी –इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन कर रहे है –इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था –कांग्रेस का कहना है की जो पार्टी अपनी ही आत्मा के साथ धोखा कर सकता है वह जनता को क्या देगा –आम आदमी पार्टी की आत्मा जान लोकपाल बिल ही है –लेकिन इस बिल को इतना कमजोर कर दिया है की यह जनता के साथ ही नहीं बल्कि खुद आप के साथ भी धोखा है –आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को बचने की कोशिस कर रही है –इसलिए इसके कई बदलाव किये गए है —

मंगोलपुरी

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीती रात पार्किंग में खड़ी 1 दर्जन कारे जलकर राख हो गई हैरानी की बात ये है की लोग अपनी कारो की सुरक्षा के लिए कारे पार्किंग में कड़ी करते है और बाकायदा इस पार्किंग के बदले उन्हें 500 रूपये महीना की रकम भी वसूली जाती है घटना के समय रात का चौकीदार पार्किंग की देखरेख कर रहा वावजूद उसके कारे अचानक जल उठी आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग की 2 गाड़िया मोके पर पहुंची जिससे बाकी कारे जलने से बच गई 

 

prashant bhusan protest

चार साल पहले जिस बच्चे का जन्म हुआ था दिल्ली सरकार उसका लगा घोंट रही है , दिल्ली विधान सभा के बाहर विरोध प्रदर्शनो का दौर सोमवार लगातार जारी  रहा  जहाँ योगेन्द्र यादव , प्रशान्त भूषण और  आप नेता पंकज पुँष्कर ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
वीओ -1 हाथो में बैनर पोस्टर लिये दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ये वही लोग है जिन्होने दिल्ली वालो के एक अच्छे लोकपाल बिल का सपना दिखाकर पार्टी खड़ी की , लेकिन इनके अपनो ने ही इन्हे बगावती समझ कर पार्टी से दूर कर दिया था लेकिन अब जब लोक पाल बिल सोमवार को विधान सभा में पेश होना था तो इन्होने सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । इनका कहना है कि चार साल पहले जिस बच्चे का जन्म हुआ था सरकार उसका लगा घोंट रही है ।
बाईट योगेन्द्र यादव  स्वराज
वीओ – 2 इतना ही नही  इन लोगो के सूर में सूर मिलाने के लिए तीमार पूर से आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर भी सरकार के खिलाफ जब बगावती सूर निकाले तो विधान सभा पहुँचने से पहले ही दिल्ली पुलिस के भारी पुलिस बल ने तीनो के हिरासत में ले लिया । जिसके बाद कार्यकर्ताओ में काफी रोष है ।
बाईट   प्रशान्त भूषण ,
बाईट   पंकज पुष्कर , आप विधायक तीमारपूर
वीओ -3  पुलिस ने जब इन लोगो को आगे नही बढने दिया तो इनके साथ भारी संख्या में आये कार्यकर्ताओ ने भी एक-एक कर अपनी गिरफ्तारी देनी शुरू कर दी । जिसके बाद उन्हें सिविल लाईन थाने से छोड़ दिया गया है ।