Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतियुथ कांग्रेस ने किया सी. एम. हाउस पर प्रदर्सन

युथ कांग्रेस ने किया सी. एम. हाउस पर प्रदर्सन

वेतन वृद्धी पर बवाल , युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास पर जोरदार हंगामा करते हुए विधायको के वेतन वृद्धी पर जमकर विरोध किया ..अब दिल्ली के विधायको का वेतन प्रधानमंत्री के वेतन से भी ज्यादा हो गई है । प्रदर्शकारीयो का कहना है कि जहाँ एक तरफ पीछले एक सालो से दिल्ली में बुजुर्गो को पेंशन तक नही मिला है । वहाँ सरकार अपनी मंत्रीयो औऱ विधायको का 400 प्रतिशत ज्यादा सेलरी बढाकर आम जनता के साथ धोखा किया है ।
वीओ  -1  सिविल लाईन स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर ये विरोध प्रदर्शन विधायको के वेतन वृद्धि को लेकर है , प्रदर्शन कर रहे ये लोग दिल्ली युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता है जो पुलिस बेरिकेट को तोड़ते हुए जबरन मुख्यमंत्री निवास तक पहुँचने की कोशिश की , मगर भारी पुलिस बल ने इनके मनसुबो पर पानी फेर दिया । युथ कांग्रेस के प्रसिडेन्ट अमित मल्लिक  को पुलिस ने घसीटते हुए बाहर कर दिया । लेकिन चेतावनी देते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन और भी उग्र होगा जततक विधायको की सेलरी रोल बैंक नही होती ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments