नई दिल्ली। क्मसीप में आने वाले दिनों में 6 दिनों तक Dry day रहेगा। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में कुल 6 दिन Liquor Shops बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार की ओर से इस साल के बचे दिनों के लिए Dry Day की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दशहराए दिवाली और गांधी जयंती के दिन शामिल हैं
Liquor Shops कब रहेंगी बंद
धार्मिक पर्वों और राष्ट्रीय त्योहारों के मौकों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश के अनुसारए अक्टूबर में 2 अक्टूबर ;गांधी जयंतीद्धए 12 अक्टूबर ;विजया दशमीद्धए 17 अक्टूबर ;महर्षि वाल्मीकि जयंतीद्ध और 31 अक्टूबर ;दिवालीद्ध को शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। वहींए नवंबर महीने में 15 नवंबर ;गुरु नानक जयंतीद्ध और 24 नवंबर ;गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवसद्ध को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
लाइसेंसधारियों को मुआवजा नहीं
आबकारी विभाग ने साफ किया है कि इन दिनों शराब की बिक्री पर रोक इन दिनों के महत्व को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है। आबकारी विभाग ने यह भी साफ किया है कि इन दिनों शराब की बिक्री बंद रहने से लाइसेंसधारियों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाएगा। लाइसेंसधारियों को आदेश परिसर में लगाना होगा आदेश में कहा गया हैए श्लाइसेंसधारियों को लिस्ट में किए गए किसी भी बदलाव के कारण किसी भी मुआवजे का हकदार नहीं होगा।श् इसके साथ हीए आदेश में यह भी बताया गया है कि स्.15 और स्.15थ् लाइसेंस वाले होटलों में रहने वाले लोगों को शराब परोसने पर यह रोक लागू नहीं होगी। आदेश में आगे कहा गया है कि सभी लाइसेंसधारियों को इस आदेश को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर में भी लगाना होगा।
नई दिल्ली। बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ दिल्ली में suicide कर ली. फ्लैट से पांचों शव बरामद किए गए हैं.
बिहार के सारण निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों ने दिल्ली में suicide कर ली है. दिल्ली के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के इन पांच सदस्यों का शव बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने से सभी लोगों की मौत हुई है. मृतक बिहार के सारण जिले के रहने वाले हीरालाल हैं, जिन्होंने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली, चारो लड़कियां दिव्यांग थीं. फ्लैट से शवों को बरामद किया गया. मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के रंगपुरी गांव में यह घटना घटी है, जहां बिहार के सारण जिले के रहने वाले हीरालाल अपनी बेटियों के साथ रह रहे थे. कारपेंटर का काम करके हीरालाल अपनी इन बच्चियों की परवरिश कर रहा था. शुक्रवार को हीरालाल व उनकी चार बेटियों के शव बरामद हुए हैं.
शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस हीरालाल के फ्लैट पहुंची. फ्लैट का ताला तोड़कर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला. मरने वालो में हीरालाल ;50 वर्ष व उनकी चार बेटियां नीतू, निश,नीरू और निधि शामिल है, चारो की उम्र 8 से 18 वर्ष के बीच बतायी जा रही है, जब पड़ोसियों को बदबू का एहसास होने लगा तो पुलिस को जानकारी दी गयी सके बाद फ्लैट का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.
Delhi में MCD सदन में MCD Standing Committee चुनाव में परिणाम सामने आ चुका है. एक रिक्त पद पर BJP ने जीत दर्ज की है. MCD के सदन में स्थाई समिति के एक सदस्य के रिक्त पद पर BJP पार्षद सुंदर सिंह तंवर जीते हैं. उन्हें 115 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी Aam Adami Party की उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला.
चुनाव में 115 पार्षदों ने ही हिस्सा लिया, जबकि सदन में 249 पार्षद हैं. Aam Adami Party और Congress के पार्षदों में चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. अब स्थाई समिति में BJP को बहुमत प्राप्त हो गया है. समिति के 18 सदस्यों में BJP के 10 और Aam Adami Party के 8 सदस्य हैं. समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में BJP की जीत सुनिश्चित दिख रही है. समिति के इन दोनों पदों का चुनाव अगले महीने होने की संभावना है.
आपको बता दें कि MCD Standing Committee के 18वें सदस्य के चुनाव के लिए कुल 2.5 घंटे का समय किया गया था. लेकिन चुनाव मात्र एक घंटे में ख़त्म हो गया. क्योंकि केवल BJP के पार्षद ही वोटिंग में हिस्सा ले रहे थे. जबकि Aam Adami Party के पार्षदों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था. Congress ने कल ही चुनाव से दूर रहने की घोषणा कर दी थी.
AAP ने प्रदर्शन किया
इससे पहले Delhi की Mayor Shelly Oberoi ने MCD Commissioner को 5 अक्तूबर को स्थायी समिति के सदस्य के लिए चुनाव कराने का निर्देश दिया था. Mayor Shelly Oberoi ने MCD Commissioner को पत्र लिखा. उन्होंने Commissioner द्वारा घोषित Standing Committee सदस्य के चुनाव को अवैध घोषित किया. उधर, Aam Adami Party के विधायक Delhi Assembly के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.
New Delhi। बिजली वितरण कंपनी BSES ने त्योहारों से पहले अस्थायी बिजली कनेक्शन देने के लिए तत्काल योजना शुरू की है। इसके तहत दुर्गा पूजा, दिवाली, Ramleela और शादी-विवाह के मौके पर तत्काल कनेक्शन जारी किये जाएंगे। इस पहल का मकसद चीजों को आसान बनाने के साथ प्रदूषण में कमी लाना है।
24 घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन में Ramleela
इस योजना के तहत, Ramleela जैसे त्योहारों के लिए 24 घंटे के अंदर बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। इस योजना का मकसद प्रदूषण कम करना और चीज़ों को आसान बनाना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए, आवेदन करते समय ज़रूरी कागज़ात जमा कराने होंगे और डिमांड नोट का भुगतान करना होगा। इससे आयोजकों को डीज़ल से चलने वाली जनरेटर की तुलना में सस्ती बिजली मिलेगी। बयान के अनुसार, लोग बीएसईएस वेबसाइट, मोबाइल ऐप ( बीएसईएस राजधानी पावर लि. और बीएसई यमुना पावर लि.), व्हाट्सएप या ग्राहक सेवा/डिजी सेवा केंद्रों के माध्यम से नये कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसमें कहा गया है, ‘‘BSEC ने ‘तत्काल’ योजना शुरू की है। इसके तहत दुर्गा पूजा, दिवाली मेलों,Ramleela और शादी-विवाह जैसे आयोजनों के लिए उसी दिन अस्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।’’
तत्काल कनेक्शन
बयान के अनुसार, ‘‘उपभोक्ता अब आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के 24 घंटे के भीतर अस्थायी कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से त्योहार का उत्साह दोगुना होगा। साथ ही वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।’’ बीएसईएस के अनुसार ‘तत्काल’ कनेक्शन डीजल जनरेटर के लिए एक स्थायी विकल्प प्रदान करते हैं। इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण में काफी कमी आती है। ये अस्थायी कनेक्शन लागत प्रभावी और सुरक्षित हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली MCD Standing Committee के सदस्य के चुनाव में BJP और AAP के बीच सियासी संग्राम जारी है। आम आदमी पार्टी ने आज होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया। AAP मेयर शैली ओबेराय ने 5 अक्टूबर तक के लिए सदन स्थगित किया है। ओबेराय ने बताया, MCD कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है कि आज होने वाला चुनाव असंवैधानिक और अवैध है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बृहस्पतिवार को देर रात एक आदेश में दिल्ली नगर निगम के आयुक्त से कहा कि निगम की स्थायी समिति की एक रिक्त सीट पर चुनाव शुक्रवार को कराया जाए। इसके बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इससे पहले इस पूरे मामले में कल दिन भर नाटकीय घटनाक्रम चला। जिसमें महापौर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, जबकि बाद में उपराज्यपाल ने महापौर का फैसला पलट दिया था। निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि उपराज्यपाल ने स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव शुक्रवार को दोपहर एक बजे कराने का निर्देश दिया है।
AAP ने सवाल उठाया क्या आफत आ गई
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल उठाया, LG साहब ने चिट्ठी लिखी है, ये रात को 8:30 बजे के करीब कमिश्नर साहब के पास पहुंची है। LG साहब अभी कहीं विदेश में अमेरिका में या पता नहीं कहां हैं, घूम रहे हैं, लेकिन वहां से चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कमिश्नर को कहा कि तुरंत MCD का चुनाव किसी भी कीमत पर रात में कराया जाए। रात को 10 बजे तक MCD Standing Committee का चुनाव करवाया जाए। उन्होंने कहा है कि ये चुनाव मेयर की अध्यक्षता में करा दीजिए, मेयर ना मिले तो डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में करा दीजिए, डिप्टी मेयर भी ना मिले तो किसी भी सीनियर मेंबर की अध्यक्षता में करा दीजिए, क्या आफत आ गई भाई, रात को 10 बजे जब 4:30 बजे सदन स्थगित हुआ है। अगली एक तारीख के लिए आप आदेश दे रहे हो कि रात को 10 बजे तक चुनाव करवा दो। पार्षद अपने-अपने घर चले गए हैं। मेयर अनाउंस कर चुकी हैं कि अगली तारीख 5 अक्टूबर तारीख है बैठक की, फिर रात को 10 बजे तक जरूरत क्या है। मालूम हो कि कल मेयर शैली ओबेरॉय ने नगर निगम की स्थायी समिति की सीट के लिए चुनाव कराने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं हो सका। फिर अपनी शक्ति का उपयोग करते हुएए उन्होंने चुनाव और सदन की बैठक के लिए एक और तारीख तय की। बाद में उपराज्यपाल ने डब्क् आयुक्त को रात 10 बजे तक चुनाव कराने का आदेश पारित किया। पूरी रात BJP पार्षद वहां मौजूद रहे, जबकि AAP और कांग्रेस पार्षद अनुपस्थित रहे। अब वे MCD के अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे तक चुनाव कराना चाहते हैं।
आदेश पूरी तरह से अवैध
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, कल रात को उपराज्यपाल के निर्देश पर कमिश्नर द्वारा एक आदेश जारी किया गया कि 1 बजे स्थायी समिति के 6वें सदस्य का चुनाव होगा, वह आदेश पूरी तरह से अवैध है। MCD एक्ट की धज्जियां उड़ाई गई हैं। LG के पास किसी भी प्रकार की शक्ति नहीं है कि वे हाउस की मीटिंग में हस्तक्षेप कर पाएं। कल भी बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया में खलल डाली, कल मजबूरन मुझे सदन 5 तारीख तक स्थगित करना पड़ा।
चुनाव 5 अक्टूबर को ही होंगे
उन्होंने आगे कहा, अगर हम कानून की बात करें तो वैध चुनाव 5 अक्टूबर को ही होंगे। मेयर होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से हों। बीजेपी को समझना होगा कि नगर निगम में इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। बीजेपी की क्या मंशा है कि कल रातों-रात चुनाव करवाने की कोशिश की गई। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर नगर निगम की सदन की बैठक स्थगित होने के बावजूद देर रात स्थायी समिति सदस्य का चुनाव कराने का दबाव बनाकर एमसीडी में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया था।
एक सदस्य इतना महत्वपूर्ण क्यों
MCD की स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 ही सदस्य होते हैं, ये 18वें सदस्य के लिए ही चुनाव होना है, यानि जैसे ही यह चुनाव हो जाएगा, वैसे ही स्टैंडिंग कमेटी का गठन पूरा हो जाएगा। स्टैंडिंग कमेटी के 17 सदस्यों का चुनाव पहले हो चुका है। इनमें 9 सदस्य बीजेपी के जीत चुके हैं और 8 सदस्य आम आदमी पार्टी के जीते हैं। अगर आखिरी सीट बीजेपी जीत जाती है तो उनकी संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी यानि स्टैंडिंग कमेटी बीजेपी की हो जाएगी। दरअसल एमसीडी में सभी बड़े निर्णय MCD Standing Committee ही लेती है। ऐसे में अगर कहें कि एमसीडी में असली सरकार MCD Standing Committee होती है तो गलत नहीं होगा। अगर बीजेपी ने ये चुनाव जीत लिया तो स्टैंडिंग कमेटी की कमान उनके हाथों में आ जाएगी। इसलिए बीजेपी किसी भी हाल में इस सीट को गंवाना नहीं चाहती है।