Friday, May 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 797

गाजियाबाद में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर संस्थान का किया गया उद्घाटन

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली एनसीआर।। राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद विकास की तरफ अग्रसर है। इसके आसपास के क्षेत्र में रोजगार परक कंप्यूटर शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु कंप्यूवेब कंप्यूटर संस्थान का उद्घाटन दिनांक 28 फरवरी 2021 को क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा द्वारा ज्योति सुपर स्ट्रीट राजनगर एक्सटेंशन ग़ाजियाबाद में किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने इस क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए खोले गए कंप्यूटर संस्थान के द्वारा चलाए जाने वाले रोजगार परक कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को युवाओं के लिए भविष्य सँवारने के लिए अनिवार्य बताया और पाठ्यक्रमों को सराया व बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि ईश्वर सिंह डायरेक्टर कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्र सरकार की रोजगार हेतु योजनाओं की जानकारी दी।

संस्थान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजवीर सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के आसपास लगने वाले गांवों को इसका लाभ मिलेगा औऱ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। संस्थान के डायरेक्टर अतुल अत्री ने बताया, कि संस्थान गत 21 वर्षों से पटेल नगर सेकंड गाजियाबाद में कंप्यूटर शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहा है। इस क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए प्रमाणिक रोजगार परक कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को पढ़ाया जाएगा। जिसमें बेसिक से लेकर एडवांस पाठ्यक्रमों को अनुभवी फैकल्टीयों द्वारा पढ़ाये जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद संजय त्यागी, सुशांत, रिंकू चौधरी, कमल सिंह,  रिया अत्रि, कमलेश सिंह, एसपी सिंह, डॉक्टर एस पी त्यागी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

BJP नेत्री सोनिया गाबा हुई आम आदमी पार्टी में शामिल

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। विधायक शिवचरण गोयल ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के “दिल्ली मॉडल” की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए। सरकार द्वारा दिल्ली में नवीन तकनीक और बेहतर गुणवत्ता से सड़कों का निर्माण करने की दिशा में कटिबद्व किया।


इसी क्रम में मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल ने सुरदर्शन पार्क क्षेत्र में पक्की सड़क निर्माण कर उद्घाटन किया। जिसके बाद अब रोजाना यहाँ से गुजरने वाले हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उद्घाटन पश्चात मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किये जा रहे विकास कार्यों व आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी जिला करोल बाग महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा व नेत्री सोनिया गाबा को आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। जिसमे हजारों बीजेपी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए गोयल जी ने “कहाँ की भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ लोगों को इस्तेमाल करना जानती है। झूठे-झूठे वादे कर के जनता को सिर्फ बरगलाने का कार्य कर रही है। अरविन्द केजरवाल के नेतृत्व में जनता हिट के इतने कार्य हुए है कि बीजेपी के लोग भी पार्टी छोड़ कर “आप” में आ रहे है। दिल्ली में 87 प्रतिशत परिवारों के बिजली के बिल जीरो आया है। एक ओर जहां दिल्ली में अरविन्द केजीरवाल लोगों की बचत कर रहे है वही दूसरी तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार पैट्रोल, गैस आदि के दाम बड़ा कर आम आदमी की कमर तोड़ने का कार्य कर रही है। उद्घाटन में अपार जनसमूह के साथ-साथ मोती नगर विधानसभा के सभी कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

नकली शराब बनाने वाली अवैध कंपनी पर एक्साइज विभाग और क्राइम ब्रांच का छापा

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच और एक्साइज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नकली शराब बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में शराब, ढक्कन होलोग्राम, रेपर, स्प्रिट बरामद की गई है। पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 
दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद की डबुआ पाली रोड का है जहां आज क्राइम ब्रांच बड़खल और एक्साइज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए छापा मारा जहां से भारी संख्या में नकली शराब बरामद की गई है। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि डबुआ पाली रोड पर एक प्लॉट के अंदर नकली शराब बनाने का काम चल रहा है जिसके बाद एक टीम बनाकर यहां छापा मारा गया छापे के दौरान आरोपी यहां से बच कर फरार हो गए लेकिन यहां पर नकली शराब और उसे बनाने के तमाम सामान पुलिस को मिले हैं।

एक्साइज विभाग के अधिकारियों की माने तो नकली शराब के मामलों को देखते हुए पुलिस और उनकी टीम लगातार छापेमारी कर रही है और इसी क्रम में सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और पुलिस को इसकी सूचना दें। गौरतलब है कि पिछले साल फरीदाबाद समेत कई जिलों में नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई थी जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। अब एक बार फिर फरीदाबाद में नकली अंग्रेजी शराब पकड़े जाने के बाद सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

कैसा रहा उपचुनावों का अंतिम चरण ?

शिवानी मोरवाल, संवाददाता

दिल्ली। दिल्ली की पांच सीटों पर हो रहे उपचुनावों की प्रक्रिया का अंतिम चरण 28 फरवरी यानी रविवार को सामप्त हुआ। हालांकि पोंलिग बूथो पर मतदाताओं की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। जिसके चलते इन उपचुनावों में वोंटिग 50% ही पड़ी। आपको बता दें कि 27 जनवरी को जब चुनाव आयोग ने उपचुनावों की तरीख की घोषणा की थी, तब से ही इन वार्डो में हलचल का माहौल बना हुआ था।

आपको बता दें कि इन उपचुनावों में पार्टी ने तो अपना पूरा दमखल दिखाया ही, इसके अलावा लोगों में भी जोश और उत्साह देखने को मिला। इन उपचुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को तो मैदान में उतारे ही, उनके साथ-साथ प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिए और भी कई दिग्गज नेता उतारे, चाहे वो दिल्ली के मुख्यमंत्री हो या शिक्षा मंत्री सभी नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के लिए पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील की।

बता दें कि इसमें बीजेपी और कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। बीजेपी ने भी राम के नाम पर वोट मांगा तो वहीं कांग्रेस ने अपने पिछले सारे काम गिनवाए। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन उपचुनावों में जीत किसकी होगी?