Saturday, May 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 807

फरीदाबाद में बिजली चोरी करने के मामले आए सामने

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने करोड़ों की बिजली चोरी के मामले का खुलासा किया है। दरअसल टीम ने तीन नंबर इलाके में कई आटा चक्कियों के ऊपर छापा मारा, जहां से करोड़ों की बिजली चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी है। 

दिखाई दे रहा ये नजारा है, फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके का है जहां आप आसानी से देख सकते हैं कि कितने बड़े पैमाने पर यहां सरकार को करोड़ों की बिजली चोरी कर चूना लगाया जा रहा था। सीएम फ्लाइंग को जानकारी मिली थी कि तीन नम्बर इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का गोरखधंधा चल रहा है। जिसके बाद एक टीम बनाकर छापा मारा गया और फिर जो सामने आया उसे देख कर एक बार सीएम फ्लाइंग की टीम के भी होश उड़ गए।

दरअसल यहां कई आटा चक्की थी जो बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का काम कर रही थी । इनकी बिजली चोरी करने का तरीका भी अलग था।  इन्होंने 10 किलो वाट का लोड दिखाकर कनेक्शन लिए हुए थे और जब कि लोड कई गुना ज्यादा था।

उस पर भी खास बात यह कि मीटर खराब पड़े हुए थे जिसके चलते एवरेज का बिल आ रहा था जो मुश्किल से 6 से 9 हजार के आस पास होता था। फिलहाल टीम सरकार को हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । 

दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का स्तर ?

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में सिर्फ 42 हजार सैंपल की जांच की गई थी, लेकिन इसमें से 0.30 पर्सेंट सैंपल पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को 128 नए मरीज की पुष्टि हुई। लेकिन, अगर हम इसकी तुलना एक दिन पहले यानी रविवार से करें तो स्थिति चिंताजनक कही जा सकती है।

दिल्ली में संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। खासकर सोमवार की रिपोर्ट थोड़ी चिंताजनक कही जा सकती है, क्योंकि सोमवार को पिछले पांच दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमण रेट दर्ज हुआ है और वहीं रविवार की तुलना में 6 कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा हुआ है। पिछले पांच दिनों की तुलना में सोमवार को दिल्ली में 18 से 20 हजार कोविड टेस्ट कम हुए हैं, लेकिन संक्रमण रेट इन पांच दिनों में सबसे ज्यादा 0.30 पर्सेंट दर्ज हुआ है। यही नहीं केंटनमेंट जोन एक दिन में ही 631 से बढ़ कर 637 तक पहुंच गए हैं।


मैक्स हॉस्पिटल के कोविड एक्सपर्ट डॉ. रोमेल टिक्कू का कहना है कि अभी यह वायरस खत्म नहीं हुआ है, महामारी बरकार है। इसलिए हम सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते रहना चाहिए। जिस तरह से महाराष्ट्र व केरल में मामले बढ़ रहे हैं वह जरूर चिंताजनक है। लेकिन इससे डरने के बजाए हमें सख्ती से नियम का पालन करना चाहिए। दिल्ली में कोरोना को लेकर जारी सोमवार की रिपोर्ट भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है। इसलिए अगर इसे कंट्रोल करना है तो अभी सही वक्त है। मास्क पहनें, दूरी बनाकर रहें, भीढ़ में न जाएं और जब भी मौका मिले वैक्सिनेशन कराएं।

फरीदाबाद की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद के सरूरपुर इंडस्ट्रीज इलाके में गली नंबर 3 में स्थित एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली कंपनी में आज सुबह लगभग 7 बजे भीषण आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया लेकिन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

आसमान में उड़ता ये काला धुआं फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके स्थित गली नंबर 3 में दाना बनाने वाली कंपनी से उठ रहा है। बता दें कि आज सुबह कंपनी में भीषण आग लग गई। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की मानें तो सुबह लगभग 7:00 बजे के करीब कंपनी में आग लगी थी उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया और आपने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। जिसके चलते कंपनी में काम कर रहे सभी मजदूर कंपनी से बाहर निकल गए इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और थाने पुलिस को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड लगभग 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज रामबीर और थाना मुजेसर के SHO भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन घण्टों की कड़ी मसक्कत और दर्जनों दमकल की गाड़ियों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका । कंपनी में काम करने वाले चश्मदीद के मुताबिक घटना के बाद कंपनी में काम करने वाले सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

किसानों से मिले केजरीवाल

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ बैठक की और केंद्र सरकार से मांग की कि तीनों काले कानूनों को तुरंत वापस ले। केजरीवाल ने कहां की स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी जाए। इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच बीजेपी ने रविवार को एक बैठक में प्रस्ताव पारित कर कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों कृषि कानूनों को किसानों के लिए डेथ वॉरंट जैसा बताया। उन्होंने कहा कि अगर ये कानून लागू हो जाते हैं, तो किसानों की किसानी चंद पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी। उन्होंने ये बातें रविवार को कृषि कानूनों के संबंध में दिल्ली विधानसभा परिसर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान कही।

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ बातचीत करनी चाहिए। अगर हमारे देश के किसानों की कोई सरकार नहीं सुनेगी, तो फिर किसकी सुनेगी? उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार तीनों काले कानूनों को तुरंत वापस ले और स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी जाए।

क्या जनता चाहती है इस बार कांग्रेस सरकार ?

शिवानी मोरवाल, संवाददाता

दिल्ली।। दिल्ली में पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव आने वाले एमसीडी चुनावों का सेमीफाइल माना जा रहा है। आपको बता दे कि इस चुनावों मे प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार सभी पार्टी के दिग्गज नेता वार्डो में जाकर प्रचार प्रसार के साथ ही पदयात्रा करके लोगों से भी वोट की अपील कर रहे है।

जब हमारी दिल्ली दर्पण की टीम ने इस उपचुनावों में लोगों की रॉय ली तो लोगों ने भी अपनी बातों को हमसे खुलकर साझा किया। जब हमनें लोगों से पुछा कि वार्ड 62 में कैसा माहौल है और किसकी हवा तेज है तो लोगों को कहना था कि इस बार तीनों पार्टियां प्रचार तो जोरो शोरो से कर रहीं पर हवा इस बार कांग्रेस कि तेज है। और साथ ही इस बार हम सभी चाहते है कि कांग्रेस आए क्योंकि सभी सरकारों को देखने के बाद अब हमें फिर से कांग्रेस याद आ रही है।

कई लोगों की रॉय सुनकर तो ऐसा लगा कि इस बार जनता अपना रुख मोड़ने वाली है। जिसके बाद इसी कड़ी में जब औऱ लोगों से ये पुछा गया कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे गैस डिजल के दाम क्या उपचुनावों मे असर डालेगें तो जनता का कहना था कि इस बार हम पहले ही सर्तक हो गए है। क्योंकि जिस तरह से सभी चीजों के दाम बढ़ रहे है। उससे तो यही लग रहा है कि अच्छे दिन अब नहीं आने वाले, बल्कि जनता के बुरे दिन शुरु हो गए है।

सभी सवालों के जवाब सुनकर तो ऐसा ही लगा कि जनता इस बार सोच समझ कर अपना नेता चुनने वाली है।