Thursday, May 2, 2024
spot_img
Home Blog Page 806

दिल्ली में शुरु हुआ गर्मी का मौसम, लोग हुए परेशान

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। देश की राजधानी से ठंड अब बोरिया-बिस्‍तर समेटकर जा चुकी है। औऱ साथ ही अब गर्मी आ चुकी है। बुधवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि न्‍यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा जो सामान्‍य से एक डिग्री ज्‍यादा है। मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था। जब पूर्वी दिल्‍ली के स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स वेदर स्‍टेशन में पारा 33.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पीतमपुरा सेंटर पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज हुआ था। सफदरजंग में मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री ही दर्ज किया गया था। पिछले साल के मुकाबले यह सामान्‍य से सात डिग्री ज्‍यादा था।


मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान बताता है कि 25 फरवरी से 27 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके बाद भी गर्मी मौसम में खास बदलाव नहीं होगा। तापमान में महज डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।


आखिरी बार फरवरी के महीने में सफदरजंग स्‍टेशन पर इससे अधिक तापमान 2018 (23 फरवरी) में दर्ज किया गया था। 2017 में 21 फरवरी को 32.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था। पिछले दो साल में फरवरी के महीने में दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार भी नहीं गया था।

एमसीडी उपचुनाव: बड़े-बडे नेता लगा रहे पूरा दमखम

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। एमसीडी का उपचुनाव कहने को भले ही लोकल चुनाव है, लेकिन इसमें जीत आप, भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गया है। यही कारण है कि उन्होंने अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए बड़े—बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। उपचुनाव में रोहिणी वार्ड 32 N में भी चुनाव प्रचार के दौरान 23 फरवरी को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यह सीट भाजपा के लिए कभी आसान नहीं रही। इसे देखते हुए   उसने यहां अपने बड़े-बड़े स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं। यहाँ बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के आने से मुकाबला चतुष्कोणिय हो गया है।


बवाना विधान सभा के वार्ड 32N रोहिणी सी सीट पर हो रहे नगर निगम उपचुनाव में मुकाबला मुख्यतया चार प्रत्याशियों के बीच है। मौजूदा विधायक जयभगवान् उपकार बीएसपी के पार्षद थे। उसके बाद  पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक  रामचंद्र की टिकट काट कर जयभगवान को थमा दी थी, और वे विधायक बन गए। उनकी जगह खाली हुयी सीट पर अब आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने पूर्व विधायक रामचंद्र को प्रत्याशी बनाया है। ये दोनों ही बीएसपी से आप में शामिल हुए थे। अब बीएसपी भी नए उम्मीदवार के साथ जीत की उम्मीद लेकर मैदान में है।


कांग्रेस ने यहां से अपनी पूर्व पार्षद मेमवती बरवाला को प्रत्याशी बनाया है। इस वार्ड के साथ—साथ मेमवती का काफी प्रभाव है। यानी मुकाबला यहां चरो दलों के बीच है। सभी अपने-अपने मुद्दों और अपनी अपनी खासियत के साथ जीत का दावा कर रहे हैं।  


अपनी जीत को लेकर आश्वस्त आप के उम्मीदवार रामचंद्र का कहना है कि में तो सीधा सादा हूँ। गाय हूँ, हमेशा आपके बीच रहूंगा। जब विधायक था तो काफी काम किये और अब फिर करूंगा।
इसी तरह से कांग्रेस की प्रत्याशी मेमवती बरवाला को भी काफी उम्मीद है कि उसकी ही जीत होगी। उनके मतदाता भले ही लोकल हों लेकिन निशाना भाजपा की केंद्र सरकार पर है। उनका कहना है कि सिलेंडर के बढ़े। दाम देखकर मुझे रोना आता है। कांग्रेस ने जो काम शुरू किए थे उसे आगे बढ़ाएंगे।  


बीजेपी ने यहाँ राकेश गोयल को अपना उम्मीदवार बनाया है। गोयल पिछले निगम चुनाव में बहुत कम वोटों के अंतराल से हार गए थे। लिहाज़ा उन्हें पार्टी ने दोबारा मौक़ा  मिला है।  पार्टी ने बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। उनमें  हंस राज हंस और मनोज तिवारी हैं। चुनावी सभाओं में चर्चा जहाँ इलाके की बदहाली और विकास पर होनी चाहिए थी, वहां भाजपा के निशाने पर केजरीवाल सरकार और उसके स्थानीय विधायक  हैं उसके बाद वे प्रत्याशी पर निशाना साधते हैं। अपनी चुनावी सभाओं में  भाजपा ने स्थानीय विधायक जयभगवान उपकार और रामचंद्र के बीच मतभेदों को जनसभाओं में ज्यादा उछाल रही हैं। साथ ही भाजपा आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है कि आप ने जिसे नक्कारा बताकर टिकट काटा अब  उसी  पर दाव लगा रही है।  

भाजपा प्रत्याशी राकेश गोयल का कहना है कि एमपी फंड से सीवर लाइन दलवाऊंगा। आप से उम्मीद किसी काम का नहीं। इसलिए पार्टी ने उनकी टिकट काटी थी और अब फिर टिकट मिल गई है। इसी तरह से भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता  का कहना है कि आप विधायक और प्रत्याशी दोनों की आपस में बनती नहीं। आम आदमी पार्टी ने जिसे नाकाबिल समझा और टिकट काट दी उसी को फिर प्रत्याशी बना दिया। दोनों आपस में लड़ते रहते हैं।

कुल 65 हज़ार मतदातों वाली इस सीट पर दलित वोट करीब 60 प्रतिशत के साथ निर्णायक भूमिका में है। यहाँ सबसे ज्यादा वोट शाहबाद दौलत पुर स्लम एरिया में है। हालांकि रोहिणी के तीन सेक्टर 24 , 25  और 26 भी इसी वार्ड का हिस्सा है। यह सीट जितना बीजेपी के लिए हमेशा ही टेढ़ी खीर रहा है, लेकिन अब चतुष्कोणीय मुकाबले में बीजेपी अपनी जीत की संभावनाएं तलाश रही है। 

पदयात्राओं और जनसभाओं में मेमवती बरवाला को देख कर भावुक हुई महिलाएं

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

शाहबाद डेरी।। दिल्ली मे हो रहे नगर निगम के उपचुनावों मे सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना दम झोंक रखा है क्योंकि इन चुनावों को 2022 मे होने वाले निगम चुनावों का सेमीफइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसीलिए सभी पार्टियां प्रचार प्रसार मे कोई भी कमी नहीं रखना चाहती। कांग्रेस से प्रत्याशी मेमवती बरवाला पर लोगो को और पार्टियों से ज्यादा उम्मीद दिखती है इसी वजह से मेमवती बरवाला की जनसभाओ मे कुछ महिलाएं अपनी समस्या बताते बताते भावुक भी हो जाती है और महिलाओ की परेशानी देख कर मेमवती बरवाला के भी आँशु छलक पड़ते है।

इन उपचुनावों मे कांग्रेस कई बुनियादी मुद्दों के साथ जनसम्पर्क कर रही है, जैसे महंगाई, सफाई, निगम मे भर्ष्टाचार, कर्मचारियों की तनख्वाह ना मिलना, एलपीजी सिलिंडर और पेट्रोल के बढ़ते दाम, और साथ मे निन्म आये वाले परिवारों के साथ हुए मतभेद भी कांग्रेस का मुद्दा है। इसके साथ कांग्रेस कई RTI का सहारा लेकर ढ़ोल की खुली पोल के जरिये जनता तक यह बात पंहुचा रही है की दिल्ली सरकार के सभी वादे पुरे नहीं हुए जैसे की दिल्ली मे नई बसें लेकर आने मुख्य है।

मेमवती बरवाला पदयात्राओं और जनसभाओ के जरिये अपनी बात वॉटर्स तक पंहुचा रही है. एक दिन मे 6-7 पदयात्रा और तक़रीबन 10 छोटी छोटी जनसभाओ के द्वारा सीधा सम्पर्क साधने की कोशिश की जा रही है। स्लम और झुग्गी एरिया जहा और पार्टियां नहीं पहुंच रही है वहा कांग्रेस जहा झुग्गी वहा मकान के वादे के साथ पहुंच रही है। कांग्रेस की छोटी छोटी जनसभाओ मे भारी संख्या मे जनता भी पहुँचती है मुद्दों पर बातचीत भी होती है। इन जनसभा और पदयात्रा मे कई कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद रहते है जैसे पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक देवेंद्र यादव, जय किशन, बलदेव बरवाला, दीपन्दर सिंह हुड़्डा, मधु लिलोठिया, राजेश लिलोठिया साथ मे हज़ारो कार्यकर्त्ता सुबह से ही पदयात्रा मे निकल जाते है। मेमवती बरवाला से ज़ब हमने बात की तो उन्होंने कहा की भाजपा मुद्दाहिन् पार्टी बन चुकी है। इस चुनाव मे भाजपा के पास कोई भी विकास के मुद्दे नहीं ही क्योंकि 15 सालो तक एमसीडी मे राज करने के बावजूद भी कर्मियों को तनख्वाह नहीं दे पा रहे, दिल्ली कूड़ाघर बना दी, इसीलिए भाजपा को तो लोग सिरे से नकार चुके है दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी अपने ही फैसले से बुरी तरह फ़सी हुई है, यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी की वजह से ही हो रहे है बहुजन समाज पार्टी से निगम पार्षद को विधायक बना दिया और विधायक को अब निगम पार्षद के लिए उतार रही है। इन दोनों पार्टियों के पास कोई विकास का मुद्दा नहीं है, आज मै जहा जाती हु लोग कांग्रेस के काम को याद करते है कांग्रेस के विकास को आज भी याद करते है, लोग कांग्रेस के शासन मे खुशहाल थे हम जितना विकास कर के गए थे सभी विकास कार्य वही तक सिमित है आगे कुछ नहीं हुआ, लोग दिल से कांग्रेस को वापस चाहते है।

में जहां जाती हूं वहां पर महिलाएं मुझसे गले लग कर रोती है बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों ने हर परिवार का बजट को हिला दिया है। लोग दिल से बहुत ज्यादा दुखी है. हमने लोगों से वादा किया है जहां झुग्गी वहां मकान के वादे को हम पूरा करेंगे, शाहबाद डेयरी में रुके हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे, कूड़ा बन चुके शाहबाद डेरी को फिर से स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे, आज शाहबाद डेयरी में कोई एक मकान बनाता है तो निगम के लोग पैसा लेने के लिए पहुंच जाते हैं इस तरह के भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से हम लगाम लगाएंगे. अब इन सभी बातों के साथ कांग्रेस पार्टी जन सभाओं के जरिए लोगों के दिल मे उतरने की कोशिश कर रही है। हालांकि इन जनसभाओं में बड़ी संख्या में भीड़ भी आ रही है लेकिन यह भीड़ वोटर मे कितनी तब्दील होती है यह वक़्त बताएगा।

फरीदाबाद में बिजली चोरी करने के मामले आए सामने

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने करोड़ों की बिजली चोरी के मामले का खुलासा किया है। दरअसल टीम ने तीन नंबर इलाके में कई आटा चक्कियों के ऊपर छापा मारा, जहां से करोड़ों की बिजली चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी है। 

दिखाई दे रहा ये नजारा है, फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके का है जहां आप आसानी से देख सकते हैं कि कितने बड़े पैमाने पर यहां सरकार को करोड़ों की बिजली चोरी कर चूना लगाया जा रहा था। सीएम फ्लाइंग को जानकारी मिली थी कि तीन नम्बर इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का गोरखधंधा चल रहा है। जिसके बाद एक टीम बनाकर छापा मारा गया और फिर जो सामने आया उसे देख कर एक बार सीएम फ्लाइंग की टीम के भी होश उड़ गए।

दरअसल यहां कई आटा चक्की थी जो बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का काम कर रही थी । इनकी बिजली चोरी करने का तरीका भी अलग था।  इन्होंने 10 किलो वाट का लोड दिखाकर कनेक्शन लिए हुए थे और जब कि लोड कई गुना ज्यादा था।

उस पर भी खास बात यह कि मीटर खराब पड़े हुए थे जिसके चलते एवरेज का बिल आ रहा था जो मुश्किल से 6 से 9 हजार के आस पास होता था। फिलहाल टीम सरकार को हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । 

दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का स्तर ?

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में सिर्फ 42 हजार सैंपल की जांच की गई थी, लेकिन इसमें से 0.30 पर्सेंट सैंपल पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को 128 नए मरीज की पुष्टि हुई। लेकिन, अगर हम इसकी तुलना एक दिन पहले यानी रविवार से करें तो स्थिति चिंताजनक कही जा सकती है।

दिल्ली में संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। खासकर सोमवार की रिपोर्ट थोड़ी चिंताजनक कही जा सकती है, क्योंकि सोमवार को पिछले पांच दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमण रेट दर्ज हुआ है और वहीं रविवार की तुलना में 6 कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा हुआ है। पिछले पांच दिनों की तुलना में सोमवार को दिल्ली में 18 से 20 हजार कोविड टेस्ट कम हुए हैं, लेकिन संक्रमण रेट इन पांच दिनों में सबसे ज्यादा 0.30 पर्सेंट दर्ज हुआ है। यही नहीं केंटनमेंट जोन एक दिन में ही 631 से बढ़ कर 637 तक पहुंच गए हैं।


मैक्स हॉस्पिटल के कोविड एक्सपर्ट डॉ. रोमेल टिक्कू का कहना है कि अभी यह वायरस खत्म नहीं हुआ है, महामारी बरकार है। इसलिए हम सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते रहना चाहिए। जिस तरह से महाराष्ट्र व केरल में मामले बढ़ रहे हैं वह जरूर चिंताजनक है। लेकिन इससे डरने के बजाए हमें सख्ती से नियम का पालन करना चाहिए। दिल्ली में कोरोना को लेकर जारी सोमवार की रिपोर्ट भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है। इसलिए अगर इसे कंट्रोल करना है तो अभी सही वक्त है। मास्क पहनें, दूरी बनाकर रहें, भीढ़ में न जाएं और जब भी मौका मिले वैक्सिनेशन कराएं।