Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Home Blog Page 870

बर्ड फ्लू के कारण मुफ्त हुआ मीट!

राकेश चावला, संवाददाता

दिल्ली।। देश के 5 राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसके प्रसार को रोकने के लिए सतर्क कर दिया है। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही देश में आने वाले विदेशी प्रवासी पक्षियों के मार्फत बर्ड फ्लू के वायरस के पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है। हरियाणा, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में इसके वायरस की पुष्टि हो चुकी है।


अब दिल्ली में भी कई जगह पक्षियों के मरने की खबर फैलते ही लोगो मे दहशत फैल रही है जिससे मुर्गे के मीट की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है और मीट का दाम में गिरावट देखी जा रही है।

हालांकि गाजीपुर मुर्गा मंडी के व्यापार हाजी इकबाल अहमद कुरेशी के मुताबिक मुर्गे के दामो में दो दिन से गिरावट के बाद आज कुछ सुधार हुआ मुर्गा व्यापारी का कहना है कि गाजीपुर मुर्गा मंडी में ज्यादातर हरियाणा उत्तरप्रदेश से मुर्गा आता है और मुर्गे की जांच के बाद ही मंडी लाया जाता है और मंडी में भी डॉक्टर की टीम मौजूद रहती है जो समय समय पर सैंपल लेकर जाती है पिछले तीन दिन से लगातार मुर्गा मंडी से सैंपल जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी शिकायत नही आई है।

रुकी हुई तनख्वाह को लेकर एमसीडी कर्मचारियों का हल्लाबोल

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

रोहिणी।। पिछले 6 महीनों से चला रहा एमसीडी कर्मचारियों की तनख्वाह का विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा, हालांकि इस मुद्दे पर राजनीती खूब हो रही है, एमसीडी का स्पेशल सत्र भी बुलाया जाता है लेकिन तनख्वाह का जिक्र कभी नहीं होता है तो फिर आरोप प्रत्यारोप का खेल नॉर्थ एमसीडी दिल्ली सरकार पर आरोप लगाती है कि दिल्ली सरकार ₹13000 करोड़ नहीं दे रही है जिसकी वजह से एमसीडी कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे पा रही  है उसके पलट दिल्ली  सरकार एमसीडी पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर रही है।


अब जब राजनीतिक पार्टियों से बात बनती हुई नहीं दिख रही है एमसीडी के कर्मचारियों ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। कर्मचारी को कहना है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी पर अब उनको विश्वास नहीं है कर्मचारियों को कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के लिए यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा है लेकिन हमारे लिए यह एक रोजी रोटी का सवाल है सोमवार को रोहिणी जोन के सामने कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और सफाई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

एमसीडी कर्मचारी यूनियन के मेंबर कुलदीप ने कहा कि हमने यह पता किया है कि दिल्ली सरकार अपना बकाया पैसा दिसंबर तक का एमसीडी को दे चुकी है। लेकिन एमसीडी के महापौर और एमसीडी के अफसर तनख्वाह नहीं दे रहे हैं। करोना काल में सबसे पहले अपनी नैतिक जिम्मेदारी एमसीडी के कर्मचारियों ने ही निभाई थी चाहे वह अस्पताल में हो चाहे सफाई के मैदान में हो, एमसीडी कर्मचारी सबसे आगे रहे थे लेकिन अब एमसीडी कर्मचारी की तनख्वाह  के मामले में सबसे पीछे हैं एमसीडी कर्मचारियों का यह प्रदर्शन रोहिणी जोन से लेकर मधुबन चौक तक निकाले गया जिसमें महापौर का पुतला भी जलाया गया, और यह मांग की गई कि जब तक तनखा नहीं मिलेगी तब तक यह प्रदर्शन इसी तरीके से चलता रहेगा

बल्लभगढ़ में नगर निगम ने कराई सरकारी जमीनें खाली

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता 

दिल्ली एनसीआर।। बल्लभगढ़ की शिव कॉलोनी तिगांव रोड पर नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने सरकारी जमीन पर बनी कई दुकानों और मकानों को जेसीबी से पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में यहां पर बनी दुकानें और मकान नगर निगम ने आज तोड़कर अपनी जमीन को खाली कर लिया।


दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ की शिव कॉलोनी का है जहां नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता सरकारी जमीन पर बने मकान और दुकानों को पुलिस बल के साए में तोड़ने आया है।

सरकारी जमीन पर बसे मकान मालिक हो और दुकान मालिकों को नगर निगम ने कई बार नोटिस दिया था, लेकिन ना तो नोटिस का कोई जवाब ही दिया गया और ना ही दुकान मकान स्वयं तोड़कर सरकारी जमीन को खाली किया गया।

फरीदाबाद में दिखा पुलिस का नया रुप

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में स्थानीय पुलिस हो या ट्रैफिक पुलिस इन दिनों लोगों के जमकर चालान काटने में व्यस्त है ।सड़क पर ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वालो को पुलिस लगातार चलान काट कर सबक भी सीखा रही है लेकिन बावजूद इसके ट्रैफिक नियमो का उलंघन करने वाले बाज नहीं आ रहे है।वहीं आज फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला।

तस्वीरें फरीदाबाद के सैक्टर सोहना रोड स्थित सैक्टर 25 मोड़ की है जहां पर आज ट्रैफिक के जोनल ऑफिसर रामबीर अपने हाँथ में फावड़ा लेकर टूटी सड़क को दुरुस्त करने में जुट गए। ट्रैफिक के जोनल ऑफिसर रामबीर ने बताया कि उनके इलाके में सड़क पिछले लंबे समय से टूटी हुई थी जिसके चलते यहाँ आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी और गढ्ढा जाम की वजह भी बन रहा था।

उन्होंने बताया कि वह इसको लेकर कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत कर चुके थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं जोनल ऑफिसर रामबीर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमो का पालन करें जो लोग ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करते उनके चलान किये जा रहे है।

हर घर शिक्षा, चिकित्सा पहुंचना हमारा उद्देश्य: विधायक शिवचरण गोयल

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
ग्राम सिवा, विधानसभा बक्शी का तालाब में विधायक शिवचरण गोयल ने सैकड़ों लोगों को सम्बोधित कर के आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली में किये जा रहे विकास कार्यों को बताया। कायर्क्रम में जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का चयन कर के उनसे मुलाकात की। कार्यक्रम में विधायक जी ने कहाँ की अगर दिल्ली के मोती नगर में सभी लोगों के लिए मोहल्ला क्लिनिक खुल सकता है तो इस गांव में क्यों नहीं?

उन्होंने आगे कहाँ की उत्तर प्रदेश में आये दिन रेप की घटना घटती रहती है।  इस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के साथ बीजेपी खिलवाड़ कर रही यही।  क्षेत्र की स्कूलों की व्यवस्था बत्तर हालात में है। सड़के टूटी पड़ी है। ये योगी राज नहीं गुंडा राज है। आपके शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, अस्पताल आदिन का पैसा ये खा कर बैठे है। ऊपर से 100 रूपये चलते है निचे आते-आते 1 रूपये बचता है।

आज दिल्ली में केजरीवाल के राज में लोगों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त ईलाज, मुफ्त बसों में यात्रा मुफ्त इलाज मिलता है। हम दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी सभी तरह की प्राथमिक सुविधाए उपलब्ध करयेंगे।  कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम पश्चात सभी लोगों ने केजरीवल जिंदाबाद के नारे भी लगये।