Saturday, May 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 982

फरीदाबाद – दो लाख मास्क और सैनेटाइजर बांटेगी एक संस्था

– मनोज सूर्यवंशी, दिल्ली दर्पण टीवी, फरीदाबाद

कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ मोटी रकम चुकाने के बाद भी मास्क और सैनेटाईजर बाजारों में नहीं मिल रहे हैं तो वहीं फरीदाबाद में एक ऐसी संस्था सामने आई है जो करीब 2 लाख मास्क और सैनेटाईजर मुफत में लोगो को बांट रही है, लाईन संत सिंह सर्विस ट्रस्ट ने फाईट अगेंस्ट कोरोना मुहिम छेडी है जिसके लिये ट्रस्ट के संस्थापक तेजपाल सिंह खिल्लन पूरे एनसीआर में लोगों तक मुफ्त में मास्क और सैनेटाईजर बांटने के लिये दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद पलवल में टीम बनाई हैं जो वैन के माध्यम से अस्पताल, सब्जी मंडी, बाजार, स्लम बस्ती सहित हर जगह सुविधा देंगे। करीब 20 लाख रूपये के मास्क और सैनेटाईजर उन लोगों तक पहुंचाये जायेंगे जो खरीद नहीं पा रहे हैं और ये सेवा का कार्य करीब एक महीने तक चलेगा। वहीं फरीदाबाद और पलवल की जिम्मेदारी निभाने वाले समाजसेवी आर के चिलाना ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद और पलपल की सभी जगहों को चिन्हत कर लिया है और आज से ही सेवा करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि जब सब लोग घरों में सुरक्षित बैठना चाह रहे हैं ऐसे में सैंकडों लोग अपनी जान जोखिम डाल कर मास्क और सैनेटाईजर बांटेगे, दिल्ली दर्पण टीवी ऐसे लोगो और संस्था को सलाम करता है…

दिल्ली में जबरदस्ती खोले जा रहे बाज़ार, पुलिस की बात भी नहीं सुन रहे लोग

-राकेश चावला, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली में कोरोना ने सरकार के साथ साथ लोगों को भी चिंता में डाल दिया है.. सरकार अलर्ट पर हैं, बाजार, मॉल आदि बंद कर दिए गए हैं. 31 मार्च तक 50 से ज्यादा लोगों के एक साथ इक्ठ्ठे होने पर रोक लगी है.इसी कड़ी में दिल्ली के सीलमपुर में भी लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को पुलिस ने लगने नहीं दिया.लेकिन बावजूद इसके बहुत से लोग गरीबी का हवाला देते हुए रेहड़ी और पटरी लगाए दिखे.. वहीं महिलाएं भी कोरोना से बेखौफ घूमती दिखाई दी.दिल्ली पुलिस के जवान बार-बार लाउडस्पीकर के जरिए सीलमपुर के बाजार में रेहड़ी पटरी वालों से लगातार अनुरोध करते नजर आए कि यहां इस सप्ताह बाजार नहीं लगेगा लेकिन बावजूद इसके रेहड़ी पटरी वालों ने कई गलियों में अपनी रेहड़ी पटरी से सामान बेचना शुरू कर दिया.जोकि गलत और हानिकारक भी है.फिलहाल  कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लागू कर दी गई है तो वहीं दिल्ली सरकार लगातार एहतियात बरत रही है…

सुजाता कम्पनी 400 कर्मचारियों को एक साथ 10 दिन की छुट्टी पर भेजा

-राजेंद्र स्वामी, दिल्ली दर्पण टीवी

दुनिया में तेज़ी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर दिखने लगा है देश की जानी मानी एलेट्रिकल अप्लाइंसेस “सुजाता” के मालिक की माँ के देहांत पर न केवल शोक सभा को रद्द किया बल्कि  अपनी कम्पनी के  400 लोगों को 10 दिन की छुट्टी देकर उन्हें राशन का सामान और सैनेटाइजर भी दिया साथ ही वर्कशॉप के जरिये उन्हें जागरूक करते हुए  कुछ निर्देश भी दिए ताकि कोरोना से बचने और दूसरों को बचा सकें देश में कोरोना से जंग में देश के नागरिकों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर भी दिखने लगा है आज देश की जानी मानी कम्पनी सुजाता ने अपने 400 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है छुट्टी देने से पहले कम्पनी के मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों को वर्कशॉप के जरिये जागरूक भी किया छुट्टी के साथ साथ उन्हें उनके परिवार की जरूरत के अनुसार 10 दिन का राशन और सैनिटिज़ेर भी दिये ताकि उन्हें घर से बाहर निकलना ही न पड़े इस कम्पनी में महिला कर्मचारियों की संख्या भी बहुत ज्यादा है इस मौके पर कंपनी के सभी लोगों ने मास्क लगाए हुए थे और हाथों को धोनें और सैनेटाइज के सभी इंतजाम कंपनी में किए गए थे. कंपनी के इस कदम पर सभी कर्मचारियों ने कम्पनी का धन्यवाद किया और कहा की कोरोना के साथ जंग में वो देश के साथ है . कम्पनी के लिए कोरोना दोहरी मार है .आर्थिक नुकसान के साथ साथ अभी दो दिन पहले ही इनके मालिक की माता का देहांत हुआ .मित्तल परिवार ने अपनी माता जी का दाह संस्कार भी चंद परिजनों की मौजूदगी में किया .साथ ही रस्म पगड़ी के कार्यक्रम को भी रद कर दिया .कम्पनी मालिकों का कहना है की उन्हें समाज की सहनुभूति से ज्यादा उनकी और बाकी लोगों की सुरक्षा की चिंता है .सुजाता कम्पनी ने बिना वेतन काटे अपने तमाम कर्मचारियों को छुट्टी देकर साहस और समझदारी का काम किया है .अपनी तमाम यूनिट्स, फैक्ट्री , वर्कशॉप और सर्विस सेंटर को बंद कर दिया है .साथ ही ये भी अनुरोध किया है की वो दिल्ली छोड़कर न जाये .ये समय अपने परिवार के साथ बिताएं .इस समय का सदुपयोग करें और कोरोना से जंग में देश के साथ खड़े हो .

Check out, Which Show became No.1 in 2nd week of Barc TV TRP and which show got eliminated from the top 10 list ?

-डिंपल भारद्वाज, दिल्ली दर्पण टीवी

बार्क की 10वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है. इस बार टॉप 5 शोज की टीआरपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन नए शो बैरिस्टर बाबू ने टॉप 10 में एंट्री मार ली है. वहीं नागिन 4 की टीआरपी में थोड़ा इजाफा हुआ है. पहले नंबर पर लंबे वक्त धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या का शो कुंडली भाग्य बना हुआ है. इस बार भी शो नंबर वन है.


  • दूसरे नंबर पर खतरों के खिलाड़ी है. बता दें कि शो जब से शुरू हुआ है तब से नंबर 2 पर बना हुआ है.
    तीसरे नंबर पर शो कुमकुम भाग्य बना हुआ है. पिछले हफ्ते भी शो तीसरे नबंर पर था.
  • चौथे नंबर पर डांस रियलिटी शो बना हुआ है. मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टैरेंस लुईस का ये शो पिछले हफ्ते भी नंबर 4 पर था.
  • वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले दो हफ्ते से नंबर 5 पर है. शो की टीआरपी बनी हुई है. 6वें नंबर पर कपिल शर्मा शो है. शो की टीआरपी में उतार-चढ़ाव बना रहता है.
  • 7वें नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. इस सीरियल की टीआरपी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शो पहले 6वें नंबर पर था.
  • निमृत कौर का शो छोटी सरदारनी 8 वें नंबर पर है. 9वें नंबर पर नागिन 4 है. शो की टीआरपी में बढ़ोतरी हुई है. उम्मीद है कि रश्मि देसाई की एंट्री से आने वाले दिनों में शो को फायदा मिले.  
  • नया शो बैरिस्टर बाबू ने टीआरपी रेटिंग्स में एंट्री मार ली है. शो नंबर 10 पर है. शो का काफी पसंद किया जा रहा है.

मिल गया निर्भया को इंसाफ अब दोषियों के शवों के साथ होगा ऐसा

– डिम्पल भारद्वाज,दिल्ली दर्पण टीवी

आखिरकार साढ़े 7 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया है। आज यानि 20 मार्च की सुबह तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई। समय 5.30 बजे का था जब जेल के अंदर निर्भया के दोषी पूरी तरह भय में थे। मौत से पहले जेल के अंदर लॉकडाउन चल रहा था और बाहर जुटे लोगों निर्भया के लिए जमकर नारे लगे और निर्भया के दोषियों के खिलाफ भी नारे लगते दिखे… हालांकि, इससे पहले दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त तक दोषियों को फांसी से बचाने की तमाम कोशिश की। लेकिन देर रात सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सभी दलीलों को खारिज कर दिया।जिसके बाद चारों दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया। खास बात ये है की निर्भया के दोषियों को मिली फांसी के दिन निर्भया के माता-पिता 20 मार्च के दिन को निर्भया दिवस के रूप में मनाने की बात कही। बेरहाल निर्भया के दोषियों को फांसी हो चुकी है और देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ है और दीन दयाल हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। सबसे अहम बात ये है की दोषियों में केवल अक्षय का परिवार अस्पताल पहुंचा है। इसके अलावा किसी और दोषी के परिवार वाले शव लेने नहीं पहुंचे हैं। और अगर दोषियों के परिवार वालों ने शव नहीं लिये तो तिहाड़ जेल प्रशासन ही शवों का अंतिम संस्कार भी कर करेगा। दिल्ली दर्पण टीवी ये उम्मीद करता है की आप लोग किसी और निर्भया कैस को होने ना दें …. गलत के खिलाफ आवाज़ उठाएं और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आगे आगें…. महिलाएं खिलौना नहीं इज्जत है हमारे समाज की उनका खयाल रखें और देश की महिला रुपी संस्कृति को संभाल कर रखें… जय हिंद जय भारत…