Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सुजाता कम्पनी 400 कर्मचारियों को एक साथ 10 दिन की छुट्टी...

सुजाता कम्पनी 400 कर्मचारियों को एक साथ 10 दिन की छुट्टी पर भेजा

-राजेंद्र स्वामी, दिल्ली दर्पण टीवी

दुनिया में तेज़ी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर दिखने लगा है देश की जानी मानी एलेट्रिकल अप्लाइंसेस “सुजाता” के मालिक की माँ के देहांत पर न केवल शोक सभा को रद्द किया बल्कि  अपनी कम्पनी के  400 लोगों को 10 दिन की छुट्टी देकर उन्हें राशन का सामान और सैनेटाइजर भी दिया साथ ही वर्कशॉप के जरिये उन्हें जागरूक करते हुए  कुछ निर्देश भी दिए ताकि कोरोना से बचने और दूसरों को बचा सकें देश में कोरोना से जंग में देश के नागरिकों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर भी दिखने लगा है आज देश की जानी मानी कम्पनी सुजाता ने अपने 400 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है छुट्टी देने से पहले कम्पनी के मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों को वर्कशॉप के जरिये जागरूक भी किया छुट्टी के साथ साथ उन्हें उनके परिवार की जरूरत के अनुसार 10 दिन का राशन और सैनिटिज़ेर भी दिये ताकि उन्हें घर से बाहर निकलना ही न पड़े इस कम्पनी में महिला कर्मचारियों की संख्या भी बहुत ज्यादा है इस मौके पर कंपनी के सभी लोगों ने मास्क लगाए हुए थे और हाथों को धोनें और सैनेटाइज के सभी इंतजाम कंपनी में किए गए थे. कंपनी के इस कदम पर सभी कर्मचारियों ने कम्पनी का धन्यवाद किया और कहा की कोरोना के साथ जंग में वो देश के साथ है . कम्पनी के लिए कोरोना दोहरी मार है .आर्थिक नुकसान के साथ साथ अभी दो दिन पहले ही इनके मालिक की माता का देहांत हुआ .मित्तल परिवार ने अपनी माता जी का दाह संस्कार भी चंद परिजनों की मौजूदगी में किया .साथ ही रस्म पगड़ी के कार्यक्रम को भी रद कर दिया .कम्पनी मालिकों का कहना है की उन्हें समाज की सहनुभूति से ज्यादा उनकी और बाकी लोगों की सुरक्षा की चिंता है .सुजाता कम्पनी ने बिना वेतन काटे अपने तमाम कर्मचारियों को छुट्टी देकर साहस और समझदारी का काम किया है .अपनी तमाम यूनिट्स, फैक्ट्री , वर्कशॉप और सर्विस सेंटर को बंद कर दिया है .साथ ही ये भी अनुरोध किया है की वो दिल्ली छोड़कर न जाये .ये समय अपने परिवार के साथ बिताएं .इस समय का सदुपयोग करें और कोरोना से जंग में देश के साथ खड़े हो .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments