दिल्ली दर्पण, ब्यूरो
दिल्ली, 3 जुलाई 2025, केशवपुरम वार्ड के C-4 स्थित मेहंदी वाले पार्क में आज एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें वृक्षारोपण के साथ-साथ बच्चों के लिए नवाचारपूर्ण खेल उपकरणों की स्थापना की गई। लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण और बच्चों के लिए स्वस्थ मनोरंजन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के जिला गवर्नर श्री विशाल बडेरा, श्री रवि मल्होत्रा, केशवपुरम जिला अध्यक्ष श्री अजय खटाना, निगम पार्षद श्री योगेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री विकास सनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद लकड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय निवासी शामिल हुए।
इस आयोजन की खासियत रही पार्क में पुरानी और टूटी मेजों-कुर्सियों का रचनात्मक उपयोग। इन्हें लूडो, सांप-सीढ़ी और चेस जैसे पारंपरिक खेलों की आकर्षक संरचनाओं में बदला गया। यह पहल न केवल बच्चों के लिए मनोरंजक और शिक्षाप्रद है, बल्कि संसाधनों के पुनर्चक्रण का शानदार उदाहरण भी है।
निगम पार्षद श्री योगेश वर्मा ने इस अवसर पर कहा, **“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न को साकार करते हुए हमने बच्चों के लिए सुरक्षित और रचनात्मक खेल का माहौल तैयार किया है। पुराने संसाधनों का उपयोग कर निगम पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना यह पार्क बच्चों और पर्यावरण के लिए एक आदर्श स्थान बन गया है।”
केशवपुरम जिला अध्यक्ष श्री अजय खटाना ने जोड़ा, **“वृक्षारोपण हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक ज़िम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में योगदान देना होगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित खेल परिसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि सामुदायिक सहयोग से सकारात्मक बदलाव का प्रतीक भी बनेगा।
यह पहल दिल्ली नगर निगम और स्थानीय समुदाय के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण और बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।