Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeअन्यविश्व योग दिवस पर पालमपुर में आयोजित होगा चार दिवसीय आनन्द-योग साधना...

विश्व योग दिवस पर पालमपुर में आयोजित होगा चार दिवसीय आनन्द-योग साधना शिविर।

आनंद योग साधना के प्रवर्तक अष्टांग योग गुरु डॉ सुरेश भईयाजी के सानिध्य में अखिल भारतीय संतमत सत्संग दिल्ली आध्यात्मिक संस्था द्वारा रूपायन गार्डन, धौलाधार कॉलोनी, मारंडा, पालमपुर, जिला कांगडा, (हिमाचल प्रदेश) में चार दिवसीय आवासीय आनंद योग साधना शिविर का आयोजन शनिवार दिनांक 21 जून शनिवार से दिनांक 24 जून मंगलवार 2025 तक किया जा रहा है। जिसमें देश भर से लोग भाग लेने पहुंच रहे हैं, साथ ही इस शिविर में कोई भी भाग ले सकता है। अतः आप सभी आमंत्रित हैं।


इस शिविर में अखण्ड शान्ति पाठ, शारिरिक और आत्मिक योग और ध्यान योगाभ्यास के सिद्धान्तों पर प्रकाश, रामधुन, प्रभात फेरी और योग पर टोली चर्चा जैसे कई कार्यक्रम होंगे। संस्था से जुड़े और हिमाचल प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में आनंद योग साधना के सेंटर पर ध्यान योग को जन जन तक पहुंचाने वाले श्री घनश्याम जंबाल, सुदर्शन वासुदेवा, अनूप सूद, राकेश उपाध्याय, विपुल पराशर, अतुल सुद, और केवल कृष्ण आदि जैसे लोगों का कहना है कि ये हमारे लिए और पूरे पालमपुर और कांगड़ा वासियों के लिए हर्ष का विषय है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर डॉ सुरेश जी महाराज जैसे संत का आगमन हिमाचल की देव भूमि पर हो रहा है।

हम हिमाचल वासियों से अपील करते हैं कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और भारत की प्राचीन विद्या ध्यान योग को सीखकर, अपनाकर अपने जीवन को और अधिक सुदृढ़ और सफल बनाएं।


इस चार दिवसीय शिविर में निःशुल्क आपका स्वागत है।
भाग लेने के लिए 9811551713 पर संपर्क कर सकते हैं।
संस्था की वेबसाईट है www.abssatsang.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments