Saturday, November 8, 2025
spot_img
Homeदिल्लीZenith 2025-भावुक कर गई 15 मिनट की 'बाल रामलीला! अग्रसेन स्कूल ने...

Zenith 2025-भावुक कर गई 15 मिनट की ‘बाल रामलीला! अग्रसेन स्कूल ने जीनियस नहीं ‘ग्रोथ’ को किया ऐसे सलाम

  • दिल्ली दर्पण ब्यूरो 
    अशोक विहार। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल (MAPS), अशोक विहार, में शुक्रवार को स्कूल का वार्षिक प्रोत्साहन कार्यक्रम और सांस्कृतिक उत्सव ‘Zenith 2025’ बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। यह आयोजन उन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से जाना जाता है जो अकादमिक रूप से भले ही ‘जीनियस’ न हों, लेकिन जिन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करते हुए उल्लेखनीय ग्रोथ दिखाई है।’Zenith’ (अर्थात: ऊँचाई/पीक) के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए प्रिंसिपल अलका साहनी ने बताया, “Zenith में हम उन बच्चों का चयन करते हैं, जिन्होंने खुद को चुनौती दी है। उदाहरण के लिए, जो बच्चा 33% ला रहा था और उसने 44% का जम्प किया है, तो यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। हम इस प्रयास और प्रगति को सराहते हैं ताकि वे और बेहतर करने के लिए प्रेरित हों।”
    15 मिनट की ‘बाल रामलीला’ ने रचा इतिहास
    कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण स्कूल के कैम्ब्रिज विंग के छोटे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत 15 मिनट की ‘संपूर्ण बाल रामलीला’ रही। इस प्रस्तुति की तैयारी में गहन शोध किया गया था, जिसके तहत अलग-अलग देशों में की जा रही रामलीलाओं का अध्ययन करके इसका सार तैयार किया गया था। बच्चों के अद्भुत अभिनय और प्रभावशाली प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बताया गया कि इस प्रस्तुति ने न केवल उपस्थित लोगों का मन मोह लिया, बल्कि इसमें समाहित नैतिकता और भक्ति के संदेश ने बच्चों में नई ऊर्जा भरी। प्रस्तुति की उत्कृष्टता ने स्कूल मैनेजमेंट को भी बेहद भावुक कर दिया।स्कूल प्रभारी पवन अग्रवाल ने इस रामलीला की जमकर तारीफ़ की और बच्चों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति कौशल को सराहा।
    शिक्षा के साथ संस्कार पर ज़ोर
    सांस्कृतिक आयोजन की थीम इस बार भारतीय त्योहारों पर केंद्रित थी। विद्यार्थियों ने समूह नृत्य और अभिनय के माध्यम से दीवाली पूजा, भैया दूज, गोवर्धन पूजा से लेकर छठ पूजा तक के पर्वों को जीवंत किया। इसके अलावा, डिजिटल इंडिया और क्लीन इंडिया दिवाली जैसे विषयों पर भी मनमोहक प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए।स्कूल के मैनेजर राकेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है। Zenith जैसे आयोजन यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे बच्चे अपनी सभ्यता और संस्कृति को समझें और अपनी जड़ों से जुड़े रहें।”Zenith 2025 ने एक बार फिर साबित किया कि महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ-साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों, सृजनशीलता और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए एक अग्रणी संस्थान है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments