Saturday, November 8, 2025
spot_img
HomeDELHI POLICE North West |भारत नगर थाना की ‘रन फॉर यूनिटी’ सफल; PM मोदी...

 North West |भारत नगर थाना की ‘रन फॉर यूनिटी’ सफल; PM मोदी के आह्वान पर बच्चों ने दिखाया देशभक्ति का जोश 

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ-वेस्ट जिले के भारत नगर थाना क्षेत्र में एक प्रेरक और सफल ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया। इस आयोजन में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और पुलिस कर्मियों के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन स्कूल की मैनेजमेंट के प्रमुख लोग — प्रधान अनिल गुप्ता, चेयरमैन दीपक जिंदल, प्रिंसिपल अलका साहिनी, योगेश वॉयल, दिल्ली दर्पण टीवी के प्रमुख राजेंद्र स्वामी और सोशल वर्कर बबलेश पंडित भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता की शपथ से हुई, जिसके बाद भारत नगर थाना से शुरू हुई यह दौड़ मुख्य मार्ग से होती हुई महाराजा अग्रसेन स्कूल तक पहुंची। इस अवसर पर नागरिकों और पुलिस के बीच एकता, सहयोग और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलकी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आह्वान—“हर ऐसी बात जो देश की एकता को कमजोर करती है, उससे दूर रहना ही सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है”—को साकार करते हुए दिल्ली पुलिस ने इस कार्यक्रम को एक औपचारिक आयोजन के बजाय एकता का उत्सव बना दिया। इस मौके पर एसीपी अशोक विहार, आकाश रावत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में देशप्रेम और एकता की भावना प्रबल होती है। वहीं, थाना अध्यक्ष रामकिशोर ने कहा कि इस दिवस से युवा पीढ़ी अपनी विरासत पर गर्व करना सीखती है और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होती है। दोनों अधिकारियों ने बच्चों को साइबर क्राइम और अपराधों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और उन्हें सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं।

कार्यक्रम के समापन पर थाना परिसर में सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा वृक्षारोपण भी किया गया। यह हरित पहल देश की एकता और समृद्धि के स्थायी संकल्प का प्रतीक बनी। दिल्ली पुलिस की यह पहल न केवल सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सामूहिक प्रयासों से राष्ट्रीय एकता का संदेश किस तरह प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments