Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1172

Bharat Nagar – 9th Class की लड़की का हुआ था RAPE, हुई Pregnant

भारत नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की बच्ची के 6 महीने की गर्भवती होने की खबर सामने आई है। पूछताछ में बेटी ने बताया कि दिसंबर महीने में आशीष नाम का जानकार पीड़ित ओर उसकी बड़ी बहन को स्कूल से ये कहकर ले गया कि उनकी मम्मी का एक्सीडेंट हो गया । आशीष दोनो बहनों की शास्त्री नगर के एक खंडहर नुमा मकान में ले गया जहां पहले से दो और लड़के भी थे। दो लड़कों ने बड़ी बहन को काबू किया और आशीष ने पीड़िता के साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी देकर घर के पास सड़क पर छोड़ दिया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बेटी को पेट दर्द की शिकायत पर रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को भारत नगर के अम्बेडकरहॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बच्ची के माता पिता ने बच्ची को आस पास के क्लीनिक में भी दिखया तो कहा गया कि बच्ची को खून की कमी है।

बच्ची 6 महीने से गर्भवती है, लिहाज़ा बच्चे को जन्म देना जरूरी है। बच्ची को पुलिस की निगरानी में अस्पताल इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में दीपू, आशीष ओर जयसिंहनामक तीन लोगों पर मामला दर्ज कर चुकी है और इनकी तलाश में लगी है

Shikhar Dhawan की जगह Rishabh Pant पहुचेंगे England

Shikhar Dhawan की जगह Rishabh Pant पहुचेंगे England #worldcup2019

9 जून को विश्व कप में ऑस्ट्रेलियन टीम को अपनी धून पर नचाने वाला टीम इंडिया का गब्बर चोटिल हो गया है, जिससे टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने 117 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनका साथ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिया था। मैच के दौरान ही धवन नाथन कूल्टर की उछलती गेंद पर चोट खा बैठे । इसके बाद भी शिखर ने चोट की परवाह किये बीना खेलना जारी रखा और शतक जड़ दिया।

भारत के गेंदबाजी के दौरान धवन मैदान पर नही उतरे थे और उनकी जगह जडेजा फिल्डिंग करने उतरे थे। मैच के बाद पता चला की धवन का बायां अंगूठा फरेक्चर हो गया है जिस वजह से वो विश्व कप के बाकी बचे मैचेज नही खेल पाएंगे। इस चोट के साथ ही धवन विश्व कप टीम से बाहर हो गए है।

अब देखने वाली बात यह होगी की धवन की जगह रोहित के साथ भारत की पारी की शुरूआत करने कौन आता है। केएल राहुल को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है क्योकिं आईपीएल में भी पंजाब के लिए राहुल ओपनिंग करते दिखाई दिये है।

World Cup – India vs Pakistan Match Preview , 1983 vs 2019

World Cup – India vs Pakistan Match Preview || 1983 vs 2019

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगी भयंकर आग

फरीदाबाद में एक बार फिर शॉर्ट सर्किट के कारण एक बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गयी। शॉर्ट सर्किट के कारण तीन मंजिला ईमारत में आग लगी और ये आग ही बुजुर्ग दंपत्ति की मौत का कारण बन बैठी । गौरतलब है चंद दिन पहले ही फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में एक निजी स्कूल में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण  स्कूल संचालिका सहित उसके दो बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई थी ।अभी इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ही जांच के आदेश दिए ही थे की एक बार फिर एनआईटी फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी में बने एक तीन मंजिला इमारत में शार्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई और दूसरी मंजिल पर रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति और उसकी बेटी आग में फंस गए बेटी ने तो जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन घर के मुखिया और उनकी पत्नी आग में फंस गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता का कहना है की सूचना मिलते ही पुलिस दमकल विभाग के साथ तुरन्त मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। इस दौरान आग में झुलसे दम्पति को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पुहंचे पहुँचते दोनों की मौत हो गयी।

अब सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर कबतक बिजली विभाग की लापरवाही का खमयाजा आम लोगों को अपनी जान और माल के नुकसान से भुगतना पड़ेगा,क्या कभी बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरतने पर लगाम लग पाएगी या ये सिलसिला यूं ही बदस्तूर जारी रहेगा।

नेताओं की अनदेखी का शिकार है रानी खेड़ा गांव

दिल्ली का रानी खेड़ा गाँव इन दिनों प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है।  सड़क से लेकर जोहड़ और चौपाल तक सबकी हालत खस्ता है लेकिन बार बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं करता।  जलकुम्भी से भरे इस जोहड़ को देख रहे हैं आप।  डेढ़ दशक पहले तक यही जोहड़ गांव में पिने के पानी का भी बड़ा स्रोत होता था , लेकिन प्रशसनिक उपेक्षा की वजह से इस पर जल कुम्भी ने कब्ज़ा कर लिया।  कई वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई इसकी वजह से इसका पानी भी ख़राब हो गया है , जो गांव में बीमारियां फैला रहा है। 

वहीँ दूसरी और गांव का एक मात्र चौपाल भी अपने आखिरी दिनगिन रहा है उखड़े प्लास्टर से झांकती दीवारें बता रहीं हैं कि वर्षों से किसी ने इसकी सुध नहीं ली। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी नेताओं और अधिकारीयों को न दी गई हो, लेकिन इसके बाद भी सभी ने इसकी तरफ से आँखें फेर रखी हैं ।