Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1174

पानी की किल्लत से सड़क पर आए लोगों ने लगाया जाम

Hodal – पानी की किल्लत से सड़क पर आए लोगों ने लगाया जाम #waterscarcity

Manohar Lal Khattar ने BJP कार्यकर्ताओं के ऊपर की फूल की बारिश

कार्यकर्ताओं पर बरसाते फूल, और ये महौल ये नजारा है फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की अनाज मंडी का है जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्वागत एवं सम्मान समारोह में पहुंचे हैं। मंच पर चढ़ने से पहले मुख्यमंत्री पूरे पांडाल में घूमें और कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाते दिखे ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में किसी मंत्री और  विधायक का नाम नहीं लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 70 से अधिक सीट जीतेगी। मुख्यमंत्री ने कहा जब कोई पार्टी मैदान में आएगी तभी यह कहा जा सकेगा कि उनका मुकाबला किससे रहने वाला है। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में हुए अग्नि कांड पर भी अफसोस व्यक्त किया साथ ही जल्द ही मामले की रिपोर्ट सौंपने की बात कही ।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ये भी कहने से नहीं चूके की अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देना केवल भारतीय जनता पार्टी की ही परंपरा है।

Yuvraj Singh ने खड़े किए कई कीर्तिमान, देखें उनके बड़े Records

भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.युवराज सिंह ने मुंबई में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। साल 2000 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे.लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया. युवराज सिंह भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. युवराज वही बल्लेबाज हैं जिन्होने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्डब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे ।

37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था. अगर अनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो ।

NSP – SGS FARMING & FISHERIES Ltd का 2.5 हज़ार करोड़ का घोटाला

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हुआ बड़ा फ्रॉड। नेताजी सुभाष पैलेस के डी मॉल में चलने वाली स्टार गोल्ड स्टार फार्मिंग एन्ड फिशरीज ली. नाम की कंपनी पर आरोप लगा है कि मात्र 10 महीने में पैसे डबल करने का झांसा देकर कंपनी  दिल्ली और आस पास के इलाकों के हजारों लोगों के लाखों रुपए लेकर चम्पत हो गई। जिसके बाद निवेशक अब थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

 अपने लाखों रुपए लुट जाने की दास्तान लिए ये वही लोग हैं जो सरकार और पुलिस की तमाम हिदायतों के बाद भी मात्र 10 महीने में पैसे डबल करने के झांसे में आ गए और न सिर्फ अपनी जीवन भर की कमाई बल्कि बीबी के जेवर, घर के कागजात गिरवी रख कर और बैंक से लोन लेकर लाखों रुपए नेताजी सुभाष पैलेस के डी मॉल के 508 – 509 में चलने वाले स्टार गोल्ड स्टार फार्मिंग एन्ड फिशरीज ली. में लगा दिए।  शुरुआत के एक दो महीनो में चेक आए तो अपने जानकारों और रिश्तेदारों के पैसे भी लगवा दिए।  लेकिन बीते फ़रवरी से न तो कोई चेक आ रहा है और न ही कंपनी के दफ्तर में कोई मिलता है। 

इन लोगों का कहना है कि ये बेवकूफ नहीं हैं, पैसा लगाने से पहले उन्होंने अपने तौर पर इसकी जाँच भी की थी। तब इन्हे भरोसे में लेने के लिए मोदी सरकार के मंत्रालय का सर्टिफिकेट और अन्य सरकारी दस्तावेज भी दिखाए गए।  कंपनी ने न सिर्फ अपनी एक मच्छली की प्रजाति ईजाद करने का  दावा किया, बल्कि पानी के बोट से ले जाकर अपना प्लांट दिखाते हुए बताया कि इस माध्यम से तो कंपनी मात्र छह महीने में एक रुपया का 250 बना लेती है ।

डी मॉल स्थित स्टार गोल्ड स्टार फार्मिंग एन्ड फिशरीज ली. के बंद ऑफिस के चक्कर लगा कर थक चुके ये लोग अब पुलिस की शरण में आए हैं।  दिल्ली दर्पण टीवी ने इस बाबत स्टार गोल्ड स्टार फार्मिंग एन्ड फिशरीज ली. के मिले फोन नंबरों पर कॉल कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उपलब्ध किसी भी नंबर पर बात नहीं हो पाई।

बड़ी समस्या ! अब दाल-रोटी खाना और दूध पीना है तो सावधान !

इसे लोकसभा चुनाव का साइड इफेक्ट कहें या आम आदमी की किस्मत कि गरीबों की सरकार के आते ही राशन के दामों में आग लग गई। खाने पीने की चीजों के दाम पिछले एक महीने में दस से 25 प्रतिशत तक बढ़ गए। दूध अपनी दुधारी से बजट का गला रेत रहा है तो दाल 20 से 30 प्रतिशत बढ़ कर जेब को दांतें दिखा रहा है तो वहीँ तेल की कीमतें रसोई के बजट का तेल निकाल रही हैं, आटा और चीनी की तो बात ही मत कीजिए। 

कीमतों में अचानक से आए इस उछाल से सभी सदमे में हैं, अभी सरकार के बम्पर जीत के जश्न का शोर समाप्त भी नहीं हुआ था कि किसी आतंकवादी घटना की तरह से महंगाई ने बड़ा धमाका कर दिया। इससे सबसे ज्यादा परेशान देश की आधी आबादी यानि गृहणियां हैं, जिन्हे समझ ही नहीं आ रहा कि अब वो घरवालों की थाली में प्यार का निवाला परोसे या भविष्य के सुनहरे सपने। क्योंकि रसोई गैस की कीमतें तो चंद सप्ताह पहले ही बढ़ चुकी थी, बाकी ने भी  उनका अनुसरण कर स्थिति को बढ़ से बदतर कर दिया।    

बीते लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार ने अपने कामयाबी की फेहरिस्त में महंगाई को काबू रखने का भी जिक्र किया था, लेकिन 2.0 की शुरुआत में ही महंगाई की वापसी ने सरकार के लिए बड़ी चुनौती पेश की है, ऐसे में देखने वाली बात होगी की 2.0  इस हमले के जवाब में कब और कौन सा सर्जिकल स्ट्राइक करेगी