Sunday, May 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 1318

दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल लड़की के साथ करता था गलत हरकत

0

प्यार की आड़ में एक पुलिसवाला महिला का शारीरिक शोषण करता रहा और झूठ की बिसात पर उसकी भावनाओं के साथ खेलता रहा।  जब तक महिला को ये बात मालूम चली तो बहुत देर हो चुकी थी।  जी हाँ , ये बदनुमा दाग लगा है दिल्ली पुलिस की खाकी वर्दी पर।  पुलिसकर्मी पर आरोप है की उसने महिला का कई महीनों तक बलात्कार किया।

ये मामला दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट , महेन्द्रा पार्क थाना क्षेत्र का है जहाँ एक महिला ने पुलिसकर्मी पर प्यार और शादी का झांसा दे कर कई महीनों तक यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं। कहानी की शुरुआत एक पुलिस कॉल से हुई।पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान एक कॉल पर जाता है।  झगडे की कॉल पर गए पुलिसकर्मी को पड़ोस में दिखी एक लड़की पसंद आ जाती है। किसी बहाने से ये पुलिस वाला अपना नंबर लड़की को दे देता है। फिर क्या था , लड़की जब भी कोचिंग क्लास के लिये जाती।पुलिसकर्मी उसके इर्द गिर्द मंडराता रहता। लड़की से जान पहचान बनाने के बाद विक्रम ने एक दिन लड़की को प्यार का इजहार कर दिया और लड़की से अपने साथ लिव इन में रहने के लिये कहने लगा। लड़की भी पुलिसकर्मी के झांसे में आ गई और उसके कहे मुताबिक़ अलग कमरा ले कर रहने लगी जहाँ इस पुलिस वाले का आना जाना था और ज्यादातर ये दोनों साथ ही रहने लगे।

लिव इन रिलेशनशिप का ये सिलसिला आठ महीनों तक चला लेकिन जब लड़की को इस पुलिसवाले की हकीकत पता चली तो उसके हाँथ पांव फूल गए। विक्रम न सिर्फ शादी शुदा है बल्कि इसका भरा पूरा परिवार भी है।  जबकि लड़की को इसने ये झूठी कहानी बताई थी की इसकी शादी के  कुछ ही दिनों बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई और तब से वो अकेले ज़िन्दगी गुजार रहा है।

पीड़ित महिला का कहना है की आठ महीने के लिव इन रिलेशनशिप के दौरान वो एक बार गर्भवती भी हुई लेकिन विक्रम ने उसका एबॉर्शन करवा  दिया।  महिला ने पहले भी इस पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन विक्रम के परिवार वालों ने दबाव बना कर किसी तरह पीड़ित महिला को मामला दर्ज करवाने से रोक दिया था , लेकिन अगले दिन महिला फिर से थाने पहुँची।एक एनजीओ और पुलिस के कुछ आला अधिकारीयों की मौजूदगी में मामला दर्ज कर लिया गया। बहरहाल महेंद्रा पार्क थाने की पुलिस कांस्टेबल विक्रम को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है और मामले की जाँच कर रही है।

अशोक विहार की आदर्श रामलीला कमेटी का भूमि पूजन रहा खास

0

दिल्ली में रामलीलाओं  की तैयारियों ने तेज़ी पकड़ ली है।जगह जगह भूमि पूजन समारोह भी हो रहे है।दिल्ली के बड़ी  रामलीलाओं में शुमार आदर्श रामलीला कमिटी अशोक विहार फेज -2   ने भी रविवार को भूमि पूजन समारोह पूर्वक आयोजित किया।भक्ति गीत संगीत साथ हुए इस आयोजन में आदर्श रामलीला कमिटी से जुड़े तमाम रामभक्त कार्यकर्ता और अशोक विहार की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।आदर्श रामलीला कमिटी के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कलाकारों को भी अनुबंधित किया।अशोक  विहार  के प्रमुख लोगों ने कलाकारों को गंडा बांधकर अनुबंधित किया आदर्श रामलीला कमिटी दिल्ली में अपनी भव्य रामलीला के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही वह सामाजिक सरोकारों और रष्ट्रीय दायित्व को भी निभाती है

भूमि पूजन के इस मौके पर अशोक विहार से सभी जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। 44 साल पुराणी इस  रामलीला कमिटी की खूबसूरती यही है की यह सभी को साथ लेकर  लेकर चलती है।कमिटी के सभी प्रमुख पदाधिकारी पर्दे के पीछे रहकर  जिस भक्ति भावना और सामाजिक चेतना के लिए काम करते है उसी भावना ने आदर्श रामलीला कमिटी  को एक आदर्श रामलीला कमिटी बना दिया है।उम्मीद  है इस वर्ष रामलीला तो देखने को मिलेगी ही साथ ही  समाज और राष्ट्र चेतना के सन्देश भी यहाँ पहुँचने वाले सभी राम भक्तों को देखने और सुनने को मिलेंगे।

तीखे तेवर !!! दिल्ली में सीलिंग का विरोध हुआ तेज़

दिल्ली में चल रही सीलिंग के खिलाफ दिल्ली प्रदेश काँग्रेस ने न्याय युद्ध का ऐलान किया है -दिल्ली के त्रिनगर इलाके में चल रहे सीलिंग पर बीजेपी और आप को घेरते हुए कंग्रेस ने बड़े उद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचने और अवैध उगाही का भी आरोप लगाया।इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व संसद सज्जन कुमार , मुकेश गोयल , हरिशंकर गुप्ता , सहित तमाम नेता भी मौजूद थे।त्रि नगर के हज़ारों लोगों के मौजूदगी में स्थानीय विधायक अनिल भारद्वाज ने के प्रस्ताव भी पास कर सीलिंग से  राहत  दिलाने की मांग की।
 
दिल्ली के त्रिनगर इलाके में सीलिंग के सितम से एक शख्स के जान जाने के बाद कांग्रेस ने हुंकार भरी है।रविवार की शाम को कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने यहाँ से न्याय युद्ध की घोषणा की है ।कांग्रेस सीलिंग को अवैध और अव्यहारिक करार दिया और आरोप लगाया की दिल्ली के कारोबार को एक साजिश के तहत उजड़ा जा रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार और दिल्ली के सांसदों को आड़े हाथों लया।य़अजय माकन ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा की कांग्रेस ने कभी ऐसी स्थिति नहीं आने दी।हमेशा कानूनी रास्ते का इस्तेमाल कर दिल्ली को रहत दी है।
 
त्रिनगर में हज़ारों की भीड़ से कांग्रेस बेहद उत्साही दिखी।इस भीड़ में कांग्रेस के पुराने नेता सज्जन कुमार ,  पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता  ने भी  आप और बीजेपी  को  लापरवाह और नक्कारा बताया ।त्रिनगर और राम पूरा में सीलिंग से कारोबारी बेहद गुस्से और डर में है।कांग्रेस ने इस सीलिंग पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और बीजेपी सांसद और निगम पार्षद पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।इस मौके पर अनिल भारद्वाज ने एक प्रस्ताव भी पास किया जिसमें 70 प्रतिशत नॉन पोलूटिंग लघु इंडस्ट्री को रहत देने की मांग  की।
इस सभा में उमड़ी नेताओं की भीड़ और हज़ारों लोगों की मौजूदगी  में कांग्रेस  तेवर साफ़ बयां कर रहे थे की कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है।कांग्रेस के तरफ राफेल पर केंद्र सरकार को घेर रही थे तो वहीँ दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी , बीजेपी शाषित नगर निगम और केंद्र सरकार को सीलिंग के लिए जिम्मेदार बता रही है।

अजय माकन के साथ कोंग्रेस का प्रदर्शन, BJP को राफ़ेल पर घेरा

दिल्ली में चल रही सीलिंग के खिलाफ दिल्ली प्रदेश काँग्रेस ने न्याय युद्ध का ऐलान किया है -दिल्ली के त्रिनगर इलाके में चल रहे सीलिंग पर बीजेपी और आप को घेरते हुए कंग्रेस ने बड़े उद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचने और अवैध उगाही का भी आरोप लगाया।इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व संसद सज्जन कुमार , मुकेश गोयल , हरिशंकर गुप्ता , सहित तमाम नेता भी मौजूद थे।त्रि नगर के हज़ारों लोगों के मौजूदगी में स्थानीय विधायक अनिल भारद्वाज ने के प्रस्ताव भी पास कर सीलिंग से  राहत  दिलाने की मांग की।

दिल्ली के त्रिनगर इलाके में सीलिंग के सितम से एक शख्स के जान जाने के बाद कांग्रेस ने हुंकार भरी है।रविवार की शाम को कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने यहाँ से न्याय युद्ध की घोषणा की है।कांग्रेस सीलिंग को अवैध और अव्यहारिक करार दिया और आरोप लगाया की दिल्ली के कारोबार को एक साजिश के तहत उजड़ा जा रहा है।दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार और दिल्ली के सांसदों को आड़े हाथों लया।अजय माकन ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा की कांग्रेस ने कभी ऐसी स्थिति नहीं आने दी।हमेशा कानूनी रास्ते का इस्तेमाल कर दिल्ली को रहत दी है ।

त्रिनगर में हज़ारों की भीड़ से कांग्रेस बेहद उत्साही दिखी।इस भीड़ में कांग्रेस के पुराने नेता सज्जन कुमार ,  पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता  ने भी  आप और बीजेपी  को  लापरवाह और नक्कारा बताया ।त्रिनगर और राम पूरा में सीलिंग से कारोबारी बेहद गुस्से और डर में है।कांग्रेस ने इस सीलिंग पर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और बीजेपी सांसद और निगम पार्षद पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।इस मौके पर अनिल भारद्वाज ने एक प्रस्ताव भी पास किया जिसमें 70 प्रतिशत नॉन पोलूटिंग लघु इंडस्ट्री को रहत देने की मांग  की।

इस सभा में उमड़ी नेताओं की भीड़ और हज़ारों लोगों की मौजूदगी  में कांग्रेस  तेवर साफ़ बयां कर रहे थे की कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है।कांग्रेस के तरफ राफेल पर केंद्र सरकार को घेर रही थे तो वहीँ दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी , बीजेपी शाषित नगर निगम और केंद्र सरकार को सीलिंग के लिए जिम्मेदार बता रही है।

 

 

 

11 साल तक पुलिस नहीं कर पाई हत्यारे को गिरफ्तार

0
 इकरार 23  अप्रैल 200 7  में जो लापता हुआ तो गाजियाबाद पुलिस ने बेहद सजिदगी से इकरार को तलाश करने शुरू किया ! लेकिन कुछ समय बाद पुलिस ने भी हार मान ली और इकरार पिछले 11  सालो से पुलिस फाइल में लापता ही रहा ! लेकिन अब गाजियाबाद पुलिस को एक बदमाश मेघु पकड़ा गया !
लेकिन मेघु ने जो खुलासा किया उससे यकीन  जानिए पुलिस के पैरो तेल जमीन  खिसक गयी ! मेघु ने बताया की साल 2007 में मेघु ने अपने तीन भाइयो और एक मामा  के साथ मिलकर इकरार और उसके मुखबिर विजयपाल की छोटे छोटे टुकड़े कर गौतमबुद्धनगर के जारचा के नाले में फेक दिए थे ! पुलिस ने जब सघनता से पूछ ताछ  की तो पता चला की मेघु अपने भाई पवन नीतू सुबोध और मामा  प्रकाश के साथ मिलकर लूट पाट और दूसरे क्राइम किया करते थे !
मेघु और उसके पारिवारिक गेंग को संदेह था की विजयपाल उनकी मुखबिरी करके उनके पीछे लगा हुआ था ! िनोने धोखे से दोनों को बुलाया और फिर हत्या करके शव ठिकाने लगा दिया !
फाइनल : पुलिस ने 11  साल पहले हुयी इस हत्या का खुलासा तो कर दिया है लेकिन इस तरह से हुए इस मामले में सबको चौका दिया है ! हलाकि इस ममले में आरोपी रहे मेघु के मामा प्रकाश की हत्या िनी तीनो भाइयो ने कर दी थी ! इसके आलावा मेघु के दो भाई लूट के मामले में जेल में है ! सवाल बाकि पुलिस की कार्यपलनी पर भी है की जब दो भाई पकडे गए थे तब पुलिस ये खुलासा क्यों नहीं कर पायी !