Monday, May 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1317

प्लॉट और प्रॉपर्टी हथियाने में व्यस्त रहे पूर्व विधायक-विधायत ऋतुराज झा

वर्षों से पानी के लिए तरस रहे किराड़ी के विकास विहार तक भी अब पानी की पाइप लाइन पहुंचने का रास्ता साफ़ हो ही गया है।रविवार को स्थानीय विधायक ऋतुराज झा ने स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के बीच समारोह पूर्वक पानी की पाइप लाइन का उद्घटान किया। साथ ही यह भी खुलासा किया कि इस तरह की तमाम कॉलोनियों में विकास को तकनिकी खामियों का हवाला देकर जानबूझकर रोका गया था। पूर्व विधायक अनिल झा का नाम लिए बैगर कहा की पूर्व विधायक ने केवल वोट और प्लाट हथियाने के चक्कर में लोगों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा

ऋतुराज झा ने इस मौके पर दिल्ली सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र भी किया। साथ ही इस कॉलोनी में मोहल्ला क्लिनिक के लिए जगह की कमी की बात कही तो तो कॉलोनी के प्रधान समुद्र सिंह ने तुरंत एक 100 गज का प्लाट मोहल्ला क्लिनिक के लिए दान कर दिया।। स्थानीय लोगों ने विकास विहार को मिले इस तोहफे पर ख़ुशी जाहिर की। प्रधान समुद्र सिंह ने ऋतुराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब विकास विहार में विकास कार्यों में भी तेज़ी आएगी और यहाँ पर प्लाट कीमतें भी बढ़ेंगी।

किराड़ी में पानी की पाइप लाइन बिछ जाने के बाद टैंकर माफिया पर भी लगाम लगी है।इस मौके पर नार्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र से “आप ” प्रभारी और संभावित उम्मीदवार गुग्गन सिंह भी मंच पर मौजूद थे। जाहिर है पानी की पाइप लाइन का यह उद्घाटन समारोह गुग्गन सिंह का परिचय करने का माध्यम भी बना।

IYC का गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट

0
Indian Youth क्लब के द्वारा आयोजित गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का इस ग्रूप मेंबर्स के अलावा इनसे जुड़े तमाम स्पोंसोर्स और इनके समर्थकों को भी बेसब्री से इंतज़ार रहता है ।तो इस बार भी एक शानदार इवेंट के साथ इस टूर्नामेंट का बिगुल बज चुका है ।जी हाँ ——ये तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले होने वाले ऑक्शन इवेंट की । यहाँ साजोसज्जा की बात करें या सलीक़े की——माहौल पूरा क्रिकेट लीग के रंग में रंगा दिख रहा था ।
पिछले साल की तरह ही इस साल भी चार टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा हैं । लेकिन एक टीम का नाम बदल गया है । साथ ही एक बेहद ख़ास बदलाव भी है । इस बार टूर्नामेंट में दो महिला टीमें भी शामिल होंगी जिनके बीच एक फ़्रेंड्ली मैच का आयोजन किया जाएगा ।
इस players ऑक्शन इवेंट के दौरान भी सब कुछ एक प्रफ़ेशनल क्रिकेट लीग की तरह ही था ।
दिल्ली दर्पण ने बात की टीम के owners और captains से ।
इस तरह के बड़े इवेंट को सफल बनाने के लिये sponsors का सबसे बड़ा महत्व होता है । लेकिन Indian यूथ क्लब के साथ sponsors ने भी इस इवेंट को बख़ूबी सपोर्ट किया है । और इसलिये कार्यक्रम के शुरुआत में सभी को सम्मानित भी किया गया ।
दिल्ली दर्पण ने IYC के प्रेज़िडेंट और कुछ sponsors से भी बात चीत की ।
Players के ऑक्शन के बाद तो सभी टीमों के कप्तान और owners भी काफ़ी संतुष्ट नज़र आए और सभी ने बेहतर performance की उम्मीद भी जताई।लेकिन देखने वाली बात होगी की इस साल गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रोफ़ी किस टीम के हाथ लगती है ।

Kirari – घरों में घुसा पानी, बोट पर बैठकर घर से बाहर निकल रहे लोग | SHOCKING !

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद से दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है, और उसी में से एक है नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का किराड़ी, जहां पानी लोगों के घरों में घुस चुका है जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,,, दिल्ली दर्पण टीवी ने यहां के हालात का जायजा लेते हुए लोगों की समस्याों को जाना, देखिए ये रिपोर्ट…

किराड़ी में भरे पानी के कारण कांग्रेंस के पूर्व विधायक सुरिंदर और जयकिशन भी खासे रोष में दिखाई दिए, और उन्होनें पानी के निकासी के लिए बीजेपी और आप दोनों को ही फेल बताया।

वहीं क्षेत्र में आप के विधायक ऋतु राज झा से जब दिल्ली दर्पण टीवी ने इस बाबत बात की तो सुनिए उनका क्या कहना था।

तो ये थे किराड़ी के हालात, जहां भारी बारिश ने सिविक एजेंसियों की पोल तो खोल ही दी है वहीं लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.. खैर इस वीडियो में बस इतना ही दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी तमाम खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब करें दिल्ली दर्पण टीवी को..

 

दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल लड़की के साथ करता था गलत हरकत

0

प्यार की आड़ में एक पुलिसवाला महिला का शारीरिक शोषण करता रहा और झूठ की बिसात पर उसकी भावनाओं के साथ खेलता रहा।  जब तक महिला को ये बात मालूम चली तो बहुत देर हो चुकी थी।  जी हाँ , ये बदनुमा दाग लगा है दिल्ली पुलिस की खाकी वर्दी पर।  पुलिसकर्मी पर आरोप है की उसने महिला का कई महीनों तक बलात्कार किया।

ये मामला दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट , महेन्द्रा पार्क थाना क्षेत्र का है जहाँ एक महिला ने पुलिसकर्मी पर प्यार और शादी का झांसा दे कर कई महीनों तक यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं। कहानी की शुरुआत एक पुलिस कॉल से हुई।पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान एक कॉल पर जाता है।  झगडे की कॉल पर गए पुलिसकर्मी को पड़ोस में दिखी एक लड़की पसंद आ जाती है। किसी बहाने से ये पुलिस वाला अपना नंबर लड़की को दे देता है। फिर क्या था , लड़की जब भी कोचिंग क्लास के लिये जाती।पुलिसकर्मी उसके इर्द गिर्द मंडराता रहता। लड़की से जान पहचान बनाने के बाद विक्रम ने एक दिन लड़की को प्यार का इजहार कर दिया और लड़की से अपने साथ लिव इन में रहने के लिये कहने लगा। लड़की भी पुलिसकर्मी के झांसे में आ गई और उसके कहे मुताबिक़ अलग कमरा ले कर रहने लगी जहाँ इस पुलिस वाले का आना जाना था और ज्यादातर ये दोनों साथ ही रहने लगे।

लिव इन रिलेशनशिप का ये सिलसिला आठ महीनों तक चला लेकिन जब लड़की को इस पुलिसवाले की हकीकत पता चली तो उसके हाँथ पांव फूल गए। विक्रम न सिर्फ शादी शुदा है बल्कि इसका भरा पूरा परिवार भी है।  जबकि लड़की को इसने ये झूठी कहानी बताई थी की इसकी शादी के  कुछ ही दिनों बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई और तब से वो अकेले ज़िन्दगी गुजार रहा है।

पीड़ित महिला का कहना है की आठ महीने के लिव इन रिलेशनशिप के दौरान वो एक बार गर्भवती भी हुई लेकिन विक्रम ने उसका एबॉर्शन करवा  दिया।  महिला ने पहले भी इस पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन विक्रम के परिवार वालों ने दबाव बना कर किसी तरह पीड़ित महिला को मामला दर्ज करवाने से रोक दिया था , लेकिन अगले दिन महिला फिर से थाने पहुँची।एक एनजीओ और पुलिस के कुछ आला अधिकारीयों की मौजूदगी में मामला दर्ज कर लिया गया। बहरहाल महेंद्रा पार्क थाने की पुलिस कांस्टेबल विक्रम को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है और मामले की जाँच कर रही है।

अशोक विहार की आदर्श रामलीला कमेटी का भूमि पूजन रहा खास

0

दिल्ली में रामलीलाओं  की तैयारियों ने तेज़ी पकड़ ली है।जगह जगह भूमि पूजन समारोह भी हो रहे है।दिल्ली के बड़ी  रामलीलाओं में शुमार आदर्श रामलीला कमिटी अशोक विहार फेज -2   ने भी रविवार को भूमि पूजन समारोह पूर्वक आयोजित किया।भक्ति गीत संगीत साथ हुए इस आयोजन में आदर्श रामलीला कमिटी से जुड़े तमाम रामभक्त कार्यकर्ता और अशोक विहार की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।आदर्श रामलीला कमिटी के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कलाकारों को भी अनुबंधित किया।अशोक  विहार  के प्रमुख लोगों ने कलाकारों को गंडा बांधकर अनुबंधित किया आदर्श रामलीला कमिटी दिल्ली में अपनी भव्य रामलीला के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही वह सामाजिक सरोकारों और रष्ट्रीय दायित्व को भी निभाती है

भूमि पूजन के इस मौके पर अशोक विहार से सभी जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। 44 साल पुराणी इस  रामलीला कमिटी की खूबसूरती यही है की यह सभी को साथ लेकर  लेकर चलती है।कमिटी के सभी प्रमुख पदाधिकारी पर्दे के पीछे रहकर  जिस भक्ति भावना और सामाजिक चेतना के लिए काम करते है उसी भावना ने आदर्श रामलीला कमिटी  को एक आदर्श रामलीला कमिटी बना दिया है।उम्मीद  है इस वर्ष रामलीला तो देखने को मिलेगी ही साथ ही  समाज और राष्ट्र चेतना के सन्देश भी यहाँ पहुँचने वाले सभी राम भक्तों को देखने और सुनने को मिलेंगे।