Saturday, June 22, 2024
spot_img
Home Blog Page 1529

बुनकर कॉलोनी में पेड़ ने रोका रास्ता!

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/QjGW1SUP45E”]https://youtu.be/QjGW1SUP45E[/bs-embed]

दिल्ली के सावन पार्क वार्ड की बुनकर कॉलोनी की मुख्य सड़क पर नीम का पेड़ तीन दिन से गिरा हुआ है। इस पेड़ की जद में कई गाड़ियां भी फंसी हुई हैं। रास्ते की हालत ऐसी है कि पैदल चलने वाले लोग भी बड़ी मुश्किल से झुककर निकल पा रहे हैं। लोगों के मुताबिक कई महिलाएं और बुजुर्ग इस पेड़ के कारण चलते हुए गिर भी पड़े हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस से लेकर नगर निगम और पीडब्लूडी सभी को इसकी सूचना दी जा चुकी है लेकिन कोई भी इसकी सुनवाई करने को तैयार नहीं है।सड़क पर गिरा हुआ ये पेड़ जहां एक तरफ लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली नगर निगम और पीडब्लूडी के बीच पेड़ उठाने की जिम्मेदारी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है की दिल्ली नगर निगम इसे पीडबल्यूडी का काम बता रहा है तो पीडब्लयूडी नगर निगम का।मॉनसून के समय में पेड़ गिरने जैसी न जाने कितनी घटनाए सामने आती हैं और ऐसे में पीडब्लूडी और निगम का ये रवाईया दिल्ली वालों के लिए मुसीबत लेकर आ सकता है।

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने VIPS के छात्रों को बताए अच्छे नेता बनने के गुण

[bs-embed url=”https://youtu.be/ZqZe1YUPWRk”]https://youtu.be/ZqZe1YUPWRk[/bs-embed]

सतयुग और कलयुग के लीडर में क्या फर्क है ? एक अच्छा लीडर कैसा हो ?छात्रों को इन्हीं बारीकियों से रूबरू करवाने के लिए VIPS कॉलेज ने एक नेतृत्व श्रृंखला की शुरुआत की है। इसी श्रृंखला में VIPS में देश के सबसे युवा नेताओं में शुमार प्रसिद्ध खिलाड़ी और केन्दीय राज्य मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ छात्रों और प्रांगण में मौजूद लोगों से रूबरू हुए और उनसे अपने जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंग साझा किये। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर सामने बैठे युवाओं को सम्बोधित करने जब मंच पर पहुंचे तो पौने घंटा कब निकल गया पता ही नहीं चला लोगों ने उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना। राठौड़ ने बोलते हुए एक अच्छे नेता बनने के गुण भी बताए। वहीं इस मौके पर विप्स के चैयरमेन डॉ एचसी वत्स , विप्स के वाइस् चैयरमेन और साथ ही देश के जाने माने पत्रकार अनिल सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे डॉ एचसी वत्स और अनिल सिंह ने राठौर को नव युग के नेतृत्व का एक अच्छा उदहारण भी बताया। विप्स की ये पहल न केवल अच्छे नेताओं से छात्रों को रूबरू करने के लिए है बल्कि देश के इस भावी भविष्य में अच्छे नेता बनाने की प्रेरणा देना भी है। विप्स की इस श्रृंखला में सभी देश के लीडर इन भावी लीडर्स के सामने होंगे। बहरहाल इस तरह की पहल यदि देशभर में हो तो इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने होंगे और साथ ही इस तरह के कदमों से भारत भी दुनिया को लीड कर सकेगा।

बल्लभगढ़ में मकान पर गिरी आसमानी बिजली

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/eWBybkKVjIQ”]https://youtu.be/eWBybkKVjIQ[/bs-embed]

जाको राखे साईंया मार सके न कोय ये कहावत फरीदाबाद में उस वक्त पूरी तरह सिद्ध हुई जब फरीदाबाद के बल्लबगढ़ इलाके में बीती रात एक मकान पर आसमानी बिजली गिरी। बिजली गिरने से मकान पूरी तरह ढह गया और मकान में दब कर एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया। इस मकान की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ आसमानी बिजली ने किस कदर कहर बरपाया होगा,लोगों के मुताबिक रात डेढ़ बजे जमीनी झटकों की वजह से लोग घबराहट में नींद से जाग गए। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया फिर कुछ लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो पता चला कि उनके पड़ोस में बिजली गिरी है। इसी आवाज को सुनकर आसमानी बिजली से ढहे मकान के मालिक भी आये तो उन्होंने देखा कि इस हादसे में उस मकान में रहने वाला किरायेदार भी मकान के मलबे में दब गया है। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में घायाल रमेश कुमार का कहना है कि गनीमत रही कि वो बच गए, वरना बिजली गिरने से पूरी छत ढह गई थी। लेकिन जो भी हो कहते हैं न कि जब तक ऊपर वाला न चाहे तो आपको खरोंच तक नहीं आ सकती और बल्लभगढ़ में भी ऐसा ही हुआ।

अशोक विहार में बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/tuRFmeINghc”]https://youtu.be/tuRFmeINghc[/bs-embed]

दिल्ली में बुजुर्ग लोग अभी भी चोर और लूटेरों के सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं और बुजुर्गों के साथ संगीन अपराधों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। एक बुजुर्ग दम्पत्ति इसका शिकार हुई अशोक विहार फेज -3 में । यहां रह रहे 75 वर्षीय राम कैलाश भूटानी और उनकी पत्नी कौशल भूटानी इस घर में सालों से अकेले रह रहे थे। केंद्रीय विद्यालय से रिटायर्ड ये दम्पत्ति जब भी कहीं बाहर जाती थी तो अपने पड़ोसियों को इसकी खबर जरूर देती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। जब इनके घर में ताला लगा मिला तो आस पड़ोस को लोगों को चिंता हुई। पूछताछ के बाद पुलिस और उनके एक रिश्तेदार को फ़ोन किया गया और घर का ताला तोड़ा गया । ताला तोड़ते ही सबके होश उड़ गए 75 वर्षिय रामकैलाश का शव बेड पर पड़ा था जबकि उनकी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पडी थी और घर का सामान बिखरा हुआ था। जानकारी के मुताबिक राम कैलाश भूटानी कोदिल की बीमारी के चलते ऑपरेशन केबाद स्टैंड डाले गए थे इसी के चलते उनकी देखभाल के लिए एक अटेंडेड रखा हुआ था। यो दोनों व्यवहार में बहुत मिलनसार थे और सबसे उनका व्यवहार बहुत ही उदार था लेकिन लोगों का शक ये है कि देख भाल के लिए रखे गए इस अटेंडेंट ने ही दंपत्ति की हत्या को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक कुछ भी खुल कर नहीं कहा है। स्थानीय लोगों का कहना है की भारत नगर की इस सोसायटी में बड़ी तादाद में चोरियां होती रहती है। बहरहाल स्थानीय लोगों ने महज शक के बिनाह पर ही ताला खुलवाकर इस वारदात का पता लगा लिया वर्ना न जाने कितने दिनों तक इन दोनों दम्पत्ति का शव उनके ही घर में पड़ा रहता। फिलहाल भारत नगर थाना पुलिस मामले की जांच तो कर रही है लेकिन इस घटना ने दिल्ली पुलिस के सिटिज़न फस्ट के दावों को आईना दिखा दिया है।