Friday, April 26, 2024
spot_img
Home Blog Page 1541

छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/JbyAAq2h7aM”]https://youtu.be/JbyAAq2h7aM[/bs-embed]

गाजियाबाद में लगातार हो रही लूट और अपहरण की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं लेकिन गाजियाबाद का मामला  बेहद चौकांने वाला है दरअसल एक बीसीए के छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच कर सबको चौंका दिया है ,बात यहीं खत्म होती तो भी समझ आता लेकिन इस लड़के ने अपने ही घर वालों से 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने इसकी सारी पोल खोल दी उसमें साफ साफ पता चल गया कि कैसे इस लड़के ने खुद ही अपनी स्कूटी को साइड में लगाया और मौके से फरार हो गया। इस साजिशकर्ता के पिता रेलवे में सुप्रीटेंडेंट के पद पर तैनात हैं और उन्हें भी ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया। हालाकिं पुलिस ने लड़के के फोन को ट्रेस कर उसे पकड़ कर उसके घरवालों को सौंप दिया है लेकिन बीसीए कर रहे इस लड़के की साजिश ने सभी को चौंका दिया हैं।

स्टेट लेवल आर्यन्स वैदिक मैथ कॉम्पिटिशन का आयोजन

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/wJ522naS8qM”]https://youtu.be/wJ522naS8qM[/bs-embed]

दिल्ली के क्रीम्स लोटस वेदा इंटरनेशनल स्कूल में स्टेट लेवल वैदिक मैथ्स कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस काम्पीटीशन में सैंकड़ों की तादाद में बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होनें अपनी मैथ्स की कला से अपने आप को साबित किया, आर्यान्स वैदिक मैथ्स के फाउंडर की मानें तो वह पिछले लगभग 4 सालों से इस तरह के कांम्पिटीशन का आयोजन करवाते हैं जिससे उन बच्चों को मदद मिलती है जो मैथ्स में या तो वीक हैं या फिर मैथ्स के प्रोब्लम को जल्दी से सुलझाने के तरीके नहीं आते है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। वहीं इस काम्पीटिशन में आए बच्चों का कहना है कि वो पहले मैथ्स में बहुत वीक थे, लेकिन ऐसे काम्पिटीशन में भाग लेने से अब वो मैथ्स के प्रोब्लम को आसानी से सुलझा लेते हैं। आपको बता दें कि सैंकड़ों की तादाद में बच्चों ने इस कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया जिससे बच्चों के पैरेंटस भी खुश नजर आए और साथ ही सभी बच्चों ने ऐसे कॉम्पिटिशन का आयोजन करने पर आर्यान्स वैदिक मैथ्स संस्था का धन्यवाद किया।

बवाना विधानसभा में खिलेगा कमल-मनोज तिवारी

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/U5p-QTY-lqc”]https://youtu.be/U5p-QTY-lqc[/bs-embed]

दिल्ली के बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में आखिरी समय में प्रचार अभियान जोरों पर है। बवाना को जीतने के तीनों प्रमुख पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है, लेकिन बवाना में तो हवा बीजेपी की फैलती हुई दिख रही है। खुद प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी चुनावी मैदान में बेहद सक्रिय दिख रहे हैं। बवाना सीट से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश के लिये भाजपा दिल्ली प्रदेश के तमाम नेता गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर रहे हैं। ढ़ोल नगाड़ों और भारी तादात में भाजपा नेता और प्रत्याशी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में पदयात्रा कर रहे हैं और बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद ले रहे हैं। वार्ड़- न-29 नांगल ठाकरान और वार्ड नं- 31 पूठ खुर्द में भाजपा प्रत्याशी वेदप्रकाश के समर्थन में विशाल पदयात्रा और जनसभा हुई जिसमें स्थानीय नेताओं का भी ख़ासा प्रभाव देखा गया। इसके साथ ही मनोज तिवारी ने भारी तादात में इक्ठ्ठा हुए लोगों का मन जीतने के लिए भाजपा का प्रचार गीत भी गाया फिलहाल लोगों के हुजूम और कार्यकर्ताओं के जोश को देखें तो उनका दावा यही है की 23 तारीख को होने वाले उपचुनाव के जब परिणाम आएंगे तो बवाना भी भगवा रंग से ही रंगता दिखेगा।

म्यूजिक एल्बम ‘मन समर्पित’ का लोकार्पण

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/0Z6JvhE_jdk”]https://youtu.be/0Z6JvhE_jdk[/bs-embed]

जीवन में शिक्षा, साहित्य , संगीत और कला हो तो जीवन और बेहतर बन जाता है। कुछ ऐसा ही संदेश देती है स्वर अनंत परिवार की म्यूजिक एल्बम “मन समर्पित ” नई दिल्ली में जन्माष्मी और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक चेतना और देशभक्ति की भावना लिए हुए इस म्यूजिक एल्बम का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर गीत संगीत की तो शानदार प्रस्तुति हुई ही साथ ही शिक्षा, साहित्य , संगीत और समाज के विषय पर चर्चा भी हुई। इस चर्चा में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर हर उम्र और वर्ग के लोगों ने देशभक्ति और साहित्य संगीत के विषय में अपनी रूचि दिखाई और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | यह म्यूजिक एल्बम्ब “स्वर अनंत” द्वारा किया गया प्रथम प्रयास है जो निरंतर आगे भी जारी रहेगा। करीब तीन घंटे तक चले इस समारोह में पंडित भीमसेन जोशी के शिष्य पंडित हरीश तिवारी , श्रीमती मैत्रियी पुष्पा, श्रीमती आतिशी मर्लेना साथ ही आम आदमी पार्टी के आशुतोश ,दलीप पांडेय, संजय सिंह ,और नितिन त्यागी जैसे कई नेता भी शामिल हुए | सभी लोगो ने कार्यकर्म की तारीफ की और आग्रह किया की ऐसे कार्यकर्म बार बार आयोजित कराये जाये , जिससे लोग संगीत की ख़ूबसूरती को समझ पाए |इस एल्बम में आप नेता दलीप पांडेय ने भी एक गीत की रचना की एवं गाया भी |

बवाना विधानसभा चुनाव में कौन किस पर भारी?

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Rv-Nd_dXPAE”]https://youtu.be/Rv-Nd_dXPAE[/bs-embed]

दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव में अब महज 2 दिन बचे हैं , ऐसे में ने बवाना के मतदाताओं का मूड जानने की कोशिश की । तो देखते हैं कि 23 अगस्त को किसका पलड़ा भारी रहने वाला है । बवाना विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग लोकेशन्स पर सैंकड़ों लोगों से बातचीत की , जिन्होंने बताया कि वो केजरीवाल सरकार के कार्यों से बेहद असंतुष्ट हैं और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को देखते हुए भाजपा ही उनकी पहली पसंद है । ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 23 अगस्त को मतदान के बाद जब नतीजे आएँगे तो विजेता उम्मीदवार कौन होता है?