Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 1542

म्यूजिक एल्बम ‘मन समर्पित’ का लोकार्पण

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/0Z6JvhE_jdk”]https://youtu.be/0Z6JvhE_jdk[/bs-embed]

जीवन में शिक्षा, साहित्य , संगीत और कला हो तो जीवन और बेहतर बन जाता है। कुछ ऐसा ही संदेश देती है स्वर अनंत परिवार की म्यूजिक एल्बम “मन समर्पित ” नई दिल्ली में जन्माष्मी और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक चेतना और देशभक्ति की भावना लिए हुए इस म्यूजिक एल्बम का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर गीत संगीत की तो शानदार प्रस्तुति हुई ही साथ ही शिक्षा, साहित्य , संगीत और समाज के विषय पर चर्चा भी हुई। इस चर्चा में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर हर उम्र और वर्ग के लोगों ने देशभक्ति और साहित्य संगीत के विषय में अपनी रूचि दिखाई और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | यह म्यूजिक एल्बम्ब “स्वर अनंत” द्वारा किया गया प्रथम प्रयास है जो निरंतर आगे भी जारी रहेगा। करीब तीन घंटे तक चले इस समारोह में पंडित भीमसेन जोशी के शिष्य पंडित हरीश तिवारी , श्रीमती मैत्रियी पुष्पा, श्रीमती आतिशी मर्लेना साथ ही आम आदमी पार्टी के आशुतोश ,दलीप पांडेय, संजय सिंह ,और नितिन त्यागी जैसे कई नेता भी शामिल हुए | सभी लोगो ने कार्यकर्म की तारीफ की और आग्रह किया की ऐसे कार्यकर्म बार बार आयोजित कराये जाये , जिससे लोग संगीत की ख़ूबसूरती को समझ पाए |इस एल्बम में आप नेता दलीप पांडेय ने भी एक गीत की रचना की एवं गाया भी |

बवाना विधानसभा चुनाव में कौन किस पर भारी?

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Rv-Nd_dXPAE”]https://youtu.be/Rv-Nd_dXPAE[/bs-embed]

दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव में अब महज 2 दिन बचे हैं , ऐसे में ने बवाना के मतदाताओं का मूड जानने की कोशिश की । तो देखते हैं कि 23 अगस्त को किसका पलड़ा भारी रहने वाला है । बवाना विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग लोकेशन्स पर सैंकड़ों लोगों से बातचीत की , जिन्होंने बताया कि वो केजरीवाल सरकार के कार्यों से बेहद असंतुष्ट हैं और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को देखते हुए भाजपा ही उनकी पहली पसंद है । ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 23 अगस्त को मतदान के बाद जब नतीजे आएँगे तो विजेता उम्मीदवार कौन होता है?

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/JD7QWERs4GE”]https://youtu.be/JD7QWERs4GE[/bs-embed]

नोएडा के सेक्टर 27 अट्टा मार्किट में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने फर्जी कॉल ​सेंटर पर ​मारा छापा ​। मालिक सहित लगभग 17 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार। एसटीएफ के अधिकारी की माने तो पिछले महीने इन्हें शिकायत मिली थी कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के साथ 97 लाख रुपए की,  फतेहपुर के रिटायर्ड कर्नल के साथ ​87 लाख रुपए की और इलाहाबाद के एक वैज्ञानिक के साथ 78 लाख की भी ठगी हुई ​है। ​इन कॉल सेन्टरों में इसी सूचना के आधार पर stf की टीम ने छापेमारी की। इनके खाते में लगभग 12 करोड़ रुपए ट्रांसफर होने का मामला सामने आया है। एसटीएफ टीम के साथ HDFC बैंक की विजलेंस टीम भी मौजूद थी मौके  पर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है। मौके से जिन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया वे छापेमारी से कुछ समय पहले ही इसी ऑफिस में शराब के नशे में लोगो की गाढ़ी कमाई को शराब में उड़ा रहे थे।

शाहबाद डेयरी क्षेत्र में भाजपा की गूंज !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/9C1t0wvwBFc”]https://youtu.be/9C1t0wvwBFc[/bs-embed]

दिल्ली के बवाना विधानसभा उप चुनाव में अब चंद दिन ही बाकी हैं। हर पार्टी मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश में जुटी है। पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी शाहबाद डेयरी इलाके में भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों से उनका हाल जाना और बीजेपी को वोट देने की अपील की।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी से मिलने को उत्सूक रहे लोग। शाहबाद डेयरी इलाके में भाजपा की पदयात्राओं में उमड़ रहे यह जनसमूह स्थानीय लोगों पर मोदी सरकार की नीतियों का प्रभाव इस चुनाव में क्या रंग दिखलाती है और किस पार्टी को कितने वोट मिलते हैं,यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा,लेकिन फिलहाल पदयात्राओं में उमड़ रहे जनसमूह से भाजपा काफी उत्साहित है।

‘भाजपा के पक्ष में बवाना के लोगों का जनमत’

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/GuXPIPCCKhs”]https://youtu.be/GuXPIPCCKhs[/bs-embed]

बवाना उपचुनाव पर भाजपा नेता मनोज शौकीन से विशेष बातचीत। मनोज शौकीन का कहना है कि दिल्ली देहात के लोगों का जनमत भाजपा के पक्ष में हैं। भाजपा बाहरी दिल्ली के जिला अध्यक्ष हैं मनोज शौकीन।दिल्ली देहात की जनता केजरीवाल से नाराज़ हैं। केजरीवाल ने जनता के साथ किये झूठे वादे। साहब सिंह वर्मा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। साहिब सिंह वर्मा के सपनों की दिल्ली बनाएगा भाजापा। भाजापा की गरंटी है कि अगर वो बवाना विधानसभा मैं सभी को सम्मान भी देंगे और सबका सम्मान और सबका विकास जो नरेंद्र मोदी का नारा है उसी के ऊपर आगे बढ़ करके काम करेंगे। भाजापा की गरंटी है कि अगर वो वेद प्रकाश को वोट देते है तो उन्हें कही भी निराश नहीं होना पड़ेगा। देखते है 23 अगस्त को वोट होती है और परिणाम आते है तो फैसला क्या होता हैं।