Sunday, April 28, 2024
spot_img
Home Blog Page 1583

रास्ता नहीं बताने पर कार सवार ने युवक के उंगली काटे

[bs-embed url=”https://youtu.be/5llipgsGsnc”]https://youtu.be/5llipgsGsnc[/bs-embed]

नॉएडा के सेक्टर 143 में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है यहाँ पर एक 25 वर्षिय युवक के दोनों हाथों की उंगलियां इस लिए काट दी गयी क्यों की उसने कार सवार 3 लोगो को खुलेसरा जाने का रास्ता नही बताया था । फ़िलहाल आरोपी फरार है और पीड़ित हॉस्पिटल में भर्ती है । आपको बता दे की ग्रेटर नॉएडा के सूरजपुर थाना इलाके में स्तिथ सेक्टर 143 में अनिल नाम के 25 वर्षीय युवक का आल्टो कार सवार 3 लोगो ने पहले तो अपहरण किया और उसके बाद उसके दोनों हाथों की उंगलियां काट दी । पीड़ित अनिल के मुताबिक 3 लोगो ने उस से खुलेसरा जाने का रास्ता पूछा था जब पीड़ित ने रास्ते की जानकारी नही होने की बात की तो कार सवार लोगो ने अनिल को अपनी कार में डाल लिया और मारपीट शुरू कर दी । इसके बाद तीनों कार सवार लोगो ने खुलेसरा गांव में लगी चारा काटने की मशीन से अनिल के दोनों हाथों की उंगलियां काट दी । नॉएडा के सेक्टर 137 हॉस्पिटल में अनिल को भर्ती कराया था गया , वही हॉस्पिटल के डॉक्टर की माने तो दोनों हाथ की ऊँगली कटी हुई थी और इलाज लिया जा रहा था आज सुबह दिल्ली के हॉस्पिटल में रेफ़र किया गया है .

दिल्ली में फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रैंड’ का प्रमोशन

[bs-embed url=”https://youtu.be/_oliDlbts2E”]https://youtu.be/_oliDlbts2E[/bs-embed]

अपनी आने वाली फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और फिल्म निर्माता चेतन भगत आज दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित एक सिनेमा हॉल पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। हाफ गर्लफ्रेंड एक रोमांटिक लव स्टोरी है जो की चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रेंड पर आधारित है, जो की 19 मई से सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। फ़िल्म हाफ गर्लफ्रेंड में अभिनेता अर्जुन और अभिनेत्री श्रद्धा पहली बार साथ काम कर रहे है। चेतन भगत की लिखी किताब पर बनने वाली यह पांचवी फिल्म है। मोहित सूरी इससे पहले आशिकी 2 और एक विलेन जैसी सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म की कास्ट ने फिल्म से जुड़े बातों को मीडिया के साथ सेयर किया। हाफ गर्लफ्रेंड 19 मई को रिलीज हो रही है।

दिल्ली के स्कूल में फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ का प्रमोशन

[bs-embed url=”https://youtu.be/fG6PRB12zgk”]https://youtu.be/fG6PRB12zgk[/bs-embed]

अपनी आने वाली फिल्म हिंदी मीडियम के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान आज दिल्ली के बाराखम्बा स्थित एक स्कूल में पहुंचे। फिल्म हिंदी मीडियम मौजूदा भारतीय शिक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करती एक कॉमेडी सटायर फिल्म है। फिल्म हिंदी मीडियम 19 मई से सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी मीडियम दौरान इरफ़ान खान देश के अलग अलग सहरों के स्कूलों में जाकर फिल्म का प्रचार कर रहे है। आज इरफ़ान खान स्कूल में पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की इस दौरान स्कूल के बच्चों से कई सवाल भी किये जिसका जवाब इरफ़ान ने बच्चों को दिया। साथ ही इरफ़ान ने बच्चों के साथ अपने स्कूल टाइम के बातों को भी साझा किया। मीडिया से बात करते हुए इरफ़ान ने बताया कि हिंदी मीडियम भारत में मौजूद शिक्षा व्यवस्था जहाँ शिक्षा में अंग्रेजी पर ज्यादा जोर दिया जाता है साथ ही स्कॉलों में एडमिसन को लेकर जो परेशानियां आती है। इन्ही मुद्दों पर फिल्म आधारित है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर बनायीं गयी फिल्म है। फिल्म हिंदी मीडियम 19 मई से सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

टाटा पावर-डीडीएल बेड़े में इलैक्ट्रिक-सीएनजी वाहन शामिल

दिल्ली के लोगों को अब गर्मी में बिजली के ब्रेक-डाऊन की परेशानी से अधिक देर तक जुझना नहीं पड़ेगा… वजह है टाटा पावर-डीडीएल के कम से कम समय में ब्रेक-डाऊन स्थल पर पहुंचने का मजबूत और ठोस इरादा….टाटा पावर ने गर्मी में ब्रेक डाउन की समस्या को जल्द से जल्द निपटाने और रखरखाव कार्यों को अंजाम देने के लिए अपने बेड़े में 42 ई-स्कूटर, 8 ई-रिक्शा और 3 कॉम्पेक्ट सीएनजी टावर वैगन शामिल किया है….कंपनी के मुताबिक बेड़े में शामिल गाड़ियों से जहां प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी…वहीं इससे दिन-रात मुस्तैदी के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संकरे जगहों पर आने-जाने में भी आसानी होगी….टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा का कहना है कि, ‘एक जिम्मेदार कार्पोरेट होने के नाते वह लगातार पर्यावरण के अनुकूल पहल करते रहते हैं और रख-रखाव के बेड़े में क्लीन फ्यूएल आधारित वाहनों तथा सीएनजी टावर वैगनों को शामिल करना इसी दिशा में बढ़ाया जाने वाला कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस कदम से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि टाटा पावर-डीडीएल ने अपने रखरखाव बेड़े में ई-स्कूटर और ई-रिक्शा के साथ ही सीएनजी टावर वैगनों को भी शामिल किया है, जो आकार में छोटे हैं तथा अधिक क्लीन फ्युएल पर चलते हैं । यह वैगन अन्य पैट्रोल या डीज़ल आधारित वाहनों की तुलना में 95 फीसदी तक कम कार्बन उत्सर्जित करते हैं। साथ ही, ये वैगन ग्रीन हाउस गैसों को भी 20 से 30 फीसदी तक कम उत्सर्जित करते हैं । छोटे होने के कारण इन वैगनों से अधिक संकरे स्थानों पर भी आने और जाने में आसानी होगी।

इंस्पेक्टर कौशल गंगौली आत्महत्या में नया खुलासा

[bs-embed url=”https://youtu.be/HWX-b6dvURc”]https://youtu.be/HWX-b6dvURc[/bs-embed]

दिल्ली के सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में 10 मई को शाम 6 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुदकुशी करने वाले डीआईयू में तैनात इंस्पेक्टर कौशल गंगौली के मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है…कौशल के परिवार वालो के मुताबिक इंस्पेक्टर को साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट जिले के एक आईपीएस अधिकारी पिछले कुछ महीनो से काफी परेशान किया करते थे और इसी से तंग आकर कौशल ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है . परिवार का कहना है कि जिले के एडिशनल डीसीपी राजीव रंजन उन्हें परेशान करते थे….कई बार तो जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया करते थे….सब के सामने उनको गालिया दिया करते थे और जूनियर्स के आगे उन्हें अपमानित भी किया जाता था..दरअसल कौशल गंगौली की 1997 में दिल्ली पुलिस में आए कौशल का 6 दिसम्बर 2016 में बतौर इंस्पेक्टर प्रमोशन हुआ था.. जिसके बाद उन्हें एक्स ब्रांच में तैनात किया गया था…परिवार का कहना है कि ट्रांसफर के कुछ ही दिन बाद से ही अधिकारी ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया…ये बाते अक्सर कौशल अपने परिवार को बताया करते थे…परिवार का कहना है कि तंग आकर जब कौशल ने अपने ट्रांसफर की बात की तो उन्हें साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की diu (डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ) में भेज दिया…लेकिन उनकी परेशानियां कम नही हुई…उनपर बेवजह काम का दबाव बनाया जाने लगा. इस मामले में पुलिस के मुताबिक इस मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामले की जांच की जा रही है..परिवार से अभी कोई शिकायत नही मिली पर परिवार जो आरोप लगा रहा है उनकी जांच की जाएंगी आज इंस्पेक्टर कौशल के परिवार वाले सीबीआई की मांग कर रही है…उनका कहना है कि उन्हें दिल्ली की जांच पर भरोसा नही है.