Wednesday, November 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1681

नरेला में दिल्ली जल बोर्ड और टाटा पावर की लापरवाही से लाखों लीटर पानी की बर्बादी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विभागों की सक्रियता की फिर खुली पोल। शिकायत के 72 घण्टे बाद तक भी जल बोर्ड की बड़ी लाइन टूटकर बहता रहा पानी। दिल्ली के नरेला में सफियाबाद रोड पर टाटा पावर द्वारा टर्निंग बोरिंग मशीन से अंडर ग्राउंड पाइप डाले जा रहे है जिनसे बिजली की तारे गुजरेंगी और इस काम के दौरान जमीन में दिल्ली जल बोर्ड की पानी की लाइन टूट गई और देखिये कितनी मात्रा में पीने का पानी बेकार सड़क पर बह रहा है। बाहर सड़क पर पानी भरना तो परेशानी है ही पर बड़ी परेशानी इस बात को लेकर है कि इस लाइन के टूटने से सेकड़ो घरो में तीन दिन तक पीने का पानी नही गया तो लोगो को पीने , नहाने और बर्तन साफ़ करने तक के लिए पानी नही। फेडरेशन और नरेला ने शुरू के दिन ही दोनों विभागों को शिकायत दी पर जहां दो सरकारी विभागो का मामला हो तो वहां काम एक दूसरे पर टालने का शुरू हो जाता है। यहां दिल्ली जल बोर्ड और टाटा पावर दोनों ने ही शिकायत के बाद ध्यान नही दिया और हजारो लीटर पानी 72 घण्टे तक बेकार बहता रहा और लोग घरो में पानी की बूँद बूँद के लिए तरसते रहे बहरहाल 72 घण्टे बाद यहां टीम इस टूटे हुए पानी के पाइप की कुछ मरम्मत करने तो आई है पर अब यहाँ इसका स्थाई समाधान हो पाता है या नही ये देखने वाली बात होगी।
देखें विडियो रिपोर्ट

..

रोहिणी में ‘वरिष्ठ नागरिक गपशप मंच’ ने की परिचर्चा, सामजिक समस्याओं पर हुई बात

0

दिल्ली के रोहिणी में बड़ी तादाद में वरिष्ठ नागरिक इक्क्ठा हुए और सामजिक समस्याओं पर चिंतन किया। साठ , सत्तर और अस्सी साल तक के बुजुर्गो ने इतनी लम्बी जिंदगी के अनुभवो को साझा किया। सभा के माध्यम से बुजुर्गों ने एक मंच बनाकर परिचर्चा की जिसका नाम ” वरिष्ठ नागरिक गपशप मंच ” रखा गया है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक जुड़े है और ये वरिष्ठ नागरिक गपशप मंच इस तरह की कई सभाये आयोजित कर चूका है। इस बार ये बुजुर्ग दिल्ली के प्रशांत विहार के अग्रवाल भवन में जमा हुए थे। इन बुजुर्गों की तादात 500 से ज्यादा थी। इसमें मुख्य अतिथि भी बुजुर्गों की संस्था के अध्यक्ष को बनाया गया था। सभा में दहेज़ प्रथा जैसी बुराई पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस मंच का संचालन दिल्ली के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने किया और इस मौके पर बुजुर्गो की पेंशन योजना पर भी काफी चर्चा हुई। बुजुर्गो का कहना था की जरूरत की जगह वृद्धावस्था पेंशन का लाभ न मिलकर बाकी ऐसे लोगों को दी जा रही है जिन्हें इनकी जरूरत भी नही है। साथ ही साठ वर्ष से अधिक उम्र पर एक हजार रूपये और सत्तर साल से अधिक उम्र पर 1500 रूपये नाकाफी है क्योंकि इतने रूपये तो सत्तर साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग के दवाइयों पर ही खर्च हो जाते है।
इस कार्य्रक्रम में में जो वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे उनमे शिक्षक , न्यायधीश , डॉक्टर्स जैसे अलग अलग क्षेत्रो से थे और सभी ने अपने अपने सुझाव समाज के लिए साझा किये। इस सीनियर सिटीजन क्लब में महिलाये और पुरुष दोनों काफी संख्या में थे और इस मौके पर रोहिणी से पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने कुछ सर्वे और कागजातों आधार पर दावा किया की उन्होंने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम दोनों की बुजुर्गो की पेंशन का सर्वे किया और बताया रोहिणी ज़ोन में साइट पर 38 हजार लोगो की पेंशन बनी है लेकिन क्षेत्र में 24 हजार लोगो को ही पेंशन मिल रही है। इसमें बुजुर्गो के नाम पर भी बड़ा घोटाला है।
इस वरिष्ठ नागरिक गपशप मंच में जो बुजुर्ग जमा हुए उसे हम महज संख्या से नही आंक सकते क्योंकि इनमें से एक एक के पास समाज के लिए अनुभवो का भंडार है जिसकी कोई कीमत नही ,जरूरत है इनके कई वर्षों से जमा अनुभवो का फायदा समाज उठाये।
देखें विडियो रिपोर्ट

युवाशक्ति मॉडल स्कूल ने किया स्पोर्ट्स डे का आयोजन, योगेश्वर दत्त रहे मौजूद

दिल्ली के रोहिणी सैक्टर तीन स्थित युवा शक्ति मॉडल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में ओलंपीक मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि थे जिनसे बच्चो को खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। इस दौरान बच्चो ने दर्जन भर से ज्यादा गेम्स में भाग लिया।
इसके साथ ही बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये ,बच्चे ग्राउंड में दौड़ते नज़र आये और अलग अलग तरह की दौड़ प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
इस दौरान स्कूली बच्चो ने रेसलिंग भी की और इन बच्चो की जोर आजमाइश को ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी देखकर आनन्द लिया। इस दौरान क्रिकेट समेत करीब पन्द्रह से ज्यादा खेलो आयोजन का किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे बच्चो को अपनी प्रतिभा निखारने का मौक़ा भी मिला , जिस बच्चे की रुचि जिस खेल में हो वो उस खेल को खुलकर खेले।
स्कूल भी उसकी ट्रेनिंग में पूरी सहायता करता है जिससे बच्चो को आगे बढ़ने का मौक़ा मिले क्योकि खिलाड़ियों की शुरुआत स्कूल लेवल से ही होती है। साथ साथ इन सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने भी सभी का मन मोह लिया बच्चो के इस कार्य्रकम और खेल को देखकर सभी ने सराहा। जरूरत है स्कूल लेवल पर ही इसी तरह बच्चो को इच्छानुसार अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले।

क्या 500 के नोट छापने में रिज़र्व बैंक से हुई ये बड़ी चूक ?

अशोक विहार निवासी अरमिंदर सिंह बड़ी मशक्कत के बाद 25 हज़ार रुपये अपने खाते से निकालने में तो कामयाब हो गए लेकिन एक बड़ी मुसीबत से उनका सामना हो गया। जो नोट ये निकाल कर लाये थे उन 500 नोटों के नंबर मिट रहे हैं , स्याही छूट रही है। इन नोटों को देखकर यह सवाल उठाना लाज़मी है की क्या ये आरबीआई की भारी चूक है ? या फिर ये नॉट नकली है ? 2000 के नोटों पर उठे सवाल के बाद अब 500 के ये नोट भी हैरत में डाल रहे है।
नोट बंदी के बाद नए आये इन 500 रुपये के नोटों को देखिये,क्या ये 500 के नोट नकली है ? या फिर ये आरबीआई की भारी चूक है ? इन नोटों के नंबर मिट रहे है, थोड़ा सा गीला हाथ नोट पर लगा नहीं की नंबर साफ़। इन नोटोँ के का रंग भी उतर रहा है, हम आपको बता दें की यह खामी एक दो नोटों में नहीं बल्कि कई नोटों में है। इन्हें देखकर लग रहा है की या तो ये नोट नकली है या फिर यह आरबीआई की भारी चूक है। यह नोट दिल्ली के अशोक विहार के कारोबारी अरमिंदर सिंह को कोटक महिन्द्रा बैंक से मिलें है। अरमिंदर सिंह को किसी क्लाइंट को पेमेंट करनी। कई दिन चक्कर लगाने के बाद उन्हें अपने बैंक से 25 हज़ार रुपये मिले भी तो ये किसी को दे नहीं पा रहे है,वजह इनकी स्याही छूट रही थी और नंबर मिट रहे थे।
अरमिंदर सिंह ने हमारे कैमरे के सामने भी एक और 500 नोट को चेक किया। उनकी दिक्कत यह है की कहीं सभी नोट तो ऐसे नहीं।
बहरहाल इन नोटों की असलियत क्या है यह जांच का विषय है। ये नोट अरमिंदर सिंह ने अपने बैंक से निकाले है लिहाज़ा इन्हें नकली कहना भी अभी जल्दबाजी होगी। यदि यह नोट नकली नहीं है तो क्या यह प्रिंटिंग की गलती है ?क्या नोट छापने की जल्दबाजी में ऐसी बड़ी गलतियां हो रही है ? इतनी बड़ी दादाद में यदि ऐसी गलती होती है तो यह भी कम चौकाने वाली बात नहीं है। देखें विडियो रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने पीतमपुरा में आयोजित किया डिजिटल ट्रेनिंग सेमिनार , जॉइंट सीपी संजय सिंह रहे मौजूद

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में दिल्ली पुलिस की ओर से डिजिटल ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिये पुलिसकर्मियों और आम लोगों को यह समझाया गया की देश डिजिटल बन रहा है। इस सेमीनार में कई बैंक के प्रतिनिधि, पुलिस और पब्लिक को यह समझा रहे थे की देश के बदले माहौल में उन्हें कितना और कैसे बदलना है। डिजिटल ट्रांजेक्शन बेहद आसान और सुरक्षित भी है ,दिल्ली पुलिस के उत्तरी रेंज की ओर से आयोजित इस सेमीनार में बाहरी और नॉर्थ वेस्ट जिला के डीसीपी और एसीपी के साथ साथ लगभग सभी थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे। इसके साथ ही आरडब्लूए और कारोबारी संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधी भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस डिजिटल ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग तो ले ही रही है साथ ही आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयार है।
इस आयोजन का मकसद पुलिस और पब्लिक को डिजिटल ट्रंजेक्शन की जानकारी देकर उनको जागरूक और जिम्मेदार बनाना था। यही वजह है की इस मौके पर कानून व्यवस्था में पुलिस की मदद करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। ख़ास बात यह थी की इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी थी।
अब तक ऐसे कई आयोजन कर उत्तरी रेंज के जॉइंट सीपी संजय सिंह ऐसे आयोजन में जिस बेबाकी से लोगों को खुलकर बोलने और अपनी बात रखने का मौक़ा देतें है उसे आरडब्लूए और कारोबारी दोनों बेहद पसदं कर रहे है। साथ ही यह सन्देश भी लेकर जा रहे है की पुलिस का काम नागरिक की सेवा करना है और पुलिस जनता की मित्र भी है।

देखें ये विडियो रिपोर्ट।