दिल्ली के साकेत में मोमोज़ फेस्टिवल की धूम दिखी जब गोब्ज़ज़िंगा मोमोज़ फेस्टिवल में पचास से ज्यादा मोमोज़ कंपनी पहुँची और दो दिन में ही हजारों लोग अलग अलग वेरायटीज के मोमोज़ टेस्ट करने पहुँचे ।
ये हजारों की भीड़ आप देख रहे हैं साकेत के गार्डेन ऑफ़ फाइव सेंसेज में जहाँ शनिवार और रविवार को गोब्ज़ज़िंगा मोमोज़ फेस्टिवल की धूम देखी गई । मोमोज़ की वेरायटीज ऐसी की आप भी सुन कर दंग रह जायेंगे । दिल्ली में स्ट्रीट फ़ूड के रूप में मशहूर मोमोज़ एक कम्पलीट मील भी हो सकता है ये देखने को मिला मोमोज़ फेस्टिवल में । हमने बात की आयोजकों से जिन्होंने हमें बताया मोमोज़ फेस्टिवल के बारे में ख़ास बातें ।
आज तक आपने कितनी वेरायटीज के मोमोज़ सुने हैं ? एक… दो या दस… लेकिन मोमोज़ फेस्टिवल में एक कम्पनी पूरे ढाई सौ तरह के मोमोज़ बाज़ार में लेकर उतरी है । सिक्स पैक मोमोज़ के नाम से ये कम्पनी पूरे दिल्ली एनसीआर में अपने हाई-टेक् कार्ट के जरिये मोमोज़ खिलायेगी । हाई-टेक् कार्ट इसलिये क्योंकि इस कार्ट के जरिये आप मोमोज़ का लुत्फ़ तो उठायेंगे ही साथ ही फ़्री वाई-फ़ाई और एलईडी स्क्रीन पर वीडिओज़ का भी आनंद ले सकेंगे ।
हमने बात की सिक्स पैक मोमोज़ के डायरेक्टर्स से जिन्होंने अपने अनोखे मोमोज़ प्लान के बारे में हमे बताया ।
मोमोज़ फेस्टिवल का ज़ायका लेने आये लोग भी इतने प्रकार के मोमोज़ टेस्ट कर के खासे उत्साहित हैं ।
इतनी ज्यादा भीड़ का उत्साह और भी बढ़ता दिखा जब मोमोज़ के साथ साथ इनको डीजे और संगीत का तड़का भी मिला । ऐसे में यहाँ आये फूडीज खाने के साथ साथ खुद को थिरकने से भी नहीं रोक सके ।
देखें ये विडियो रिपोर्ट।
‘गोबज़्ज़िन्गा मोमो फेस्टिवल’ में रही ‘सिक्स पैक मोमोज़’ की धूम
एक हफ़्ते में कूड़ा मुक्त बनेगा जेलरवाला बाग़ : अजय गोयल
वजीर पुर में पहले न ऐसा विशाल भंडरा कभी देखा गया होगा और न ही इतना विशाल कम्बल वितरण समारोह ही हुआ होगा। हाल में ही सावन पार्क इलाके में हुए ऐसे ही बड़े आयोजन को अभी लोग भूले भी नहीं थे की सावन पार्क वार्ड की ही जेलरवाला बाग़ में भी पूर्व पार्षद प्रेमलता गोयल के पुत्र अजय गोयल ने विशाल भंडारे और कम्बल वितरण समारोह का आयोजन कर दिया। सैकड़ो गरीब लोगों को इस कड़कड़ाती सर्दी में कम्बल वितरण और भंडारे का आयोजन कर उनके चेहरे पर मुस्कान देकर उनकी दुआएं ली। भंडारा सुबह करीब 10 बजे से ही शुरू हुआ तो दोपहर तक भी चलता रहा।
इतनी आपार भीड़ और लोगों का अपनापन देख कर अजय गोयल भी आत्मीयता की अनुभूति कर रहे थे। बच्चे सर्दी में गर्म गर्म पूड़ियाँ और सब्जी का आनंद चटकारे के साथ ले रहे थे तो इस भीड़ में बैठे गरीब बुजुर्ग और महिलाओं ने भी ऐसी उम्दा कम्बल पाकर प्रसन्नता जताई।
इस मौके पर अजय गोयल की माता प्रेमलता गोयल और भाई विजय गोयल भी मौजूद थे। अजय गोयल की इस दरियादिली पर जेलरवाला बाग़ के प्रमुख लोगों ने उनका अभिनन्दन भी किया। अजय गोयल ने इस मौके पर जेलरवाला बाग़ के लोगों को भी कहा की वे अपने इलाके की समस्या के ये यहाँ के नेताओं के भरोसे न रहे। अपने साथ आई टीम के भरोसे उन्होंने जेलरवाला बाग़ के लोगों से वादा किया की महज एक हफ्ते में उनकी टीम जेलवाला बाग़ को कूड़ा मुक्त बना देगी। स्थानीय प्रमुख लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा की अजय गोयल और उनका परिवार कई सालों इलाके के लोगों के दुःख तकलीफ के समय में साथ रहा है।
अजय गोयल केवल भंडारा और कम्बल वितरण समारोह ही नहीं कर रहे हैं बल्कि सावन पार्क वार्ड को कूड़ा मुक्त बनाने का अभियान भी चला रहे हैं। इसके लिए बाकायदा उन्होंने कार्यकर्ताओं और अपने खर्चे पर कर्मचारियों की फ़ौज तैयार की है। चाहे पार्क हो , सड़क हो या नालियाँ ,टीम अजय गोयल को जहाँ कहीं भी गंदगी की समस्या दिखेगी उसका समाधान तत्काल किया जायेगा।
अजय गोयल ने कहा की इस इलाके के विधायक और निगम पार्षद इलाके में कहीं नजर नहीं आते। जरूरतमंद लोगों को मिलने वाले पेंशन तक बन्द कर दी गई है। इलाके में साफ़ सफाई आभाव है जिसे देखते हुए उन्होंने सफाई अभियान चलाया है और साथ ही लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की है।
जिस तेज़ी और ताकत से अजय गोयल लोगों के बीच पहुँच रहे हैं, और जिस तादाद में लोग उनसे जुड़ रहे है उसकी वजह से क्षेत्र के सियासी हलकों में ये चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है। जाहिर है अजय गोयल की नज़र आगामी निगम चुनाव पर है। लेकिन इलाके के नेताओं की नज़रें इस बात पर हैं की अजय गोयल किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय। दोनों ही सूरतों में इस वार्ड से चुनाव लड़ने की संभावना बना रहे नेताओं की नींद उड़ गयी है। बहरहाल बात जहाँ तक आम जनता की है उसे इस बात से कोइ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है की अजय गोयल किसी पार्टी का दामन थामते हैं या नहीं। अजय गोयल परिवार का एक बड़ा जनाधार इलाके में हमेशा रहा है लेकिन जिस योजना और ताकत के साथ उन्होंने सफाई अभियान और जनसेवा शुरू किया है वह जनता के बीच इस परिवार को और मजबूत बनाता दिख रहा है।
अशोक विहार में चोर गिरोह ने तोड़े आठ दुकानों के शटर , वारदात सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी के ये तसवीरें अशोक विहार आई ब्लॉक मैन रोड पर स्थित मार्किट की है। रात तीन बजे एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में आये चोरों ने इसी तरह एक के बाद एक 8 दुकानों से शटर को इसी तरह उखाड़ा और सभी के गल्ले साफ़ कर दिए। खाने पीने की दूकान हो या किरयाने और स्पोर्ट्स की, स्टेशनरी की दूकान हों या टायर और टेलर की,चोरों ने किसी को नही बख्शा। उन्हें न सीसीटीवी कैमरो की परवाह थी और ने मार्किट में तैनात गार्ड की चिंता थी। सब पूरी तैयारी के साथ आये थे । आते ही सबसे पहले मार्किट के चौकीदार को मारपीट के बंधक बनाया और फिर एक के बाद एक मार्किट की कुल 12 दुकानों में से 8 के शटर उखाड़ दिए। जिसके गल्ले में जो कुछ भी था ले उड़े। कई लोगों के लैपटॉप भी ले गए।
इस मार्केट के छत पर कई कर्मचारी भी रहतें है। उन्होंने कुत्तों के भोंकने की आवाज सुनी तो कुछ लोग नीचे आये तो चोर भाग खड़े हुए। कई दुकानों के शटर टूटे देख उन्होंने मालिक को फ़ोन किया और इसकी सूचना पुलिस के साथ साथ सभी दुकानदारों को भी दी गयी।
नोटबंदी के बाद दिल्ली में इस तरह की वारदात रुक गयी थी। लेकिन अब जैसे कैश मार्किट में आना शुरू हुआ तो चोरियां भी शुरू हो गयी। सीसीटीवी की तसवीरें देख कर लग रहा है कि यह कोई पेशेवर गैंग का काम।है। यह गैंग कोन है अशोक विहार थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।
देखें विडियो रिपोर्ट।
प्राइवेट स्कूलों के ऐक्शन कमिटी ने इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित किया एनुअल कांफ्रेंस
दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेन्टर में ऐक्शन कमिटी ऑफ़ अनएडेड रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल्स का एनुअल कांफ्रेंस आयोजित किया गया जहाँ देश भर के प्राइवेट स्कूलों के पाँच सौ से ज्यादा प्रतिनिधी मौजूद रहे। चार सत्रों में चले इस कॉन्फ्रेंस में प्राइवेट स्कूलों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और एकजुट होकर शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने का संकल्प भी लिया गया। बड़े प्राइवेट स्कूलों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने एक एक कर के अपनी बात रखी।
ऐक्शन कमिटी एक मंच है प्राइवेट स्कूलों के लिये जिसके माध्यम से वो अपने मुद्दे और समस्याओं को सरकार तक पहुँचाते रहे हैं।
दिल्ली दर्पण टीवी ने बात की ऐक्शन कमिटी के उपाध्यक्ष आर सी जैन से जिन्होंने इस एनुअल कांफ्रेंस के बारे में विस्तार से बताया।
प्राइवेट स्कूलों की मांग है की राज्य सरकारों की तरफ से उन्हें पूरी स्वायत्तता दी जानी चाहिए। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधि केजरीवाल सरकार के नीतियों से खासे नाखुश दिखे क्योंकि मुद्दा चाहे नर्सरी एडमिशन का हो या ईडब्लूएस कोटा एडमिशन का दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों और केजरीवाल सरकार के नीतियों में लगातार भिड़ंत ही देखने को मिली है। बहरहाल कुछ मामले कोर्ट में भी लंबित हैं। ऐसे में ऎक्शन कमेटी ने मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को एकजुट करने का काम किया है जिसकी वजह से इनकी आवाज़ अब बुलंद होती दिख रही है।
देखें विडियो रिपोर्ट।
सोनीपत के कुंडली में प्रेसीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव पर भव्य ईमारत का उद्घाटन
शिक्षा के क्षेत्र में प्रेसीडियम और मदर्स प्राइड एक ऐसा नाम है जो पूरे देश में अपनी ख़ास पहचान बना चुका है। आज पूरे देश में इनके सैंकड़ों शाखाएँ हैं। और इसी कड़ी में अब एक और संस्थान भी जुड़ चुका है हरियाणा के सोनीपत में।
ये मौका था सोनीपत के कुंडली में प्रेसिडियम स्कूल के नये और अत्याधुनिक ईमारत के उद्घाटन और वार्षिकोत्सव का जहाँ प्रेसीडियम और मदर्स प्राइड संस्थान के वरिष्ठ लोगों के साथ साथ राज्य सरकार और राजनीति से जुड़ी बड़ी हस्तियाँ भी मौजूद थीं।
इस ख़ास अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तूत किये और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन साबित करते हैं की प्रेसीडियम और मदर्स प्राइड स्कूलों में बच्चों को पढाई के साथ साथ उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी भी बनाया जाता है। प्रेसीडियम और मदर्स प्राइड की चेयरपर्सन सुधा गुप्ता ने अपने संस्थान की सफलता के बीस साल पूरे होने पर पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी।
हरियाणा सरकार में मंत्री मनीष ग्रोवर भी इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथी मौजूद रहे और हरियाणा सरकार की तरफ से प्रेसीडियम को पूरा सहयोग देने की बात कही।
इस शानदार कार्यक्रम को देखने के लिये सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे जिन्होंने बच्चों के कार्यक्रम को देखा और तालियों के जरिये सराहा भी।
प्रेसीडियम परिवार को उनके इस नए शुरुआत पर दिल्ली दर्पण टीवी की ओर से भी ढेर सारी शुभकामनाएँ।
देखें विडियो रिपोर्ट।