अशोक विहार फेज 2 में दुल्हन की तरह सजा यह है आदर्श सदन —आदर्श शिक्षा संस्थान प्रागण में पुरे विधि विधान के साथ शुरू हुआ यह विशाल और भव्य भवन शुरुआत है उस आदर्श श्रंखला की जो आदर्श धर्मार्थ ट्रस्ट की जिसे 50 साल पहले नए बसे अशोक विहार में स्व. रामनारायण गुप्ता , श्री रूप चंद गुप्ता , ताराचंद गुप्ता , वेदप्रकाश गुप्ता समाजसेवियों ने शुरू की थी –इन्हे संस्था के संघरक्षक श्री मांगे राम गर्ग का साथ मिला आज यह संस्था के तमाम प्रकल्प आदर्श शिक्षा संस्थान , आदर्श रामलीला कमिटी , आदर्श विवाह समिति जैसे प्रकल्प सचमुच एक आदर्श बन चुकें है —इनमें एक और नाम जुड़ गया है , आदर्श सदन ……आज प्रमुख समाजसेवियों श्री रिखब चंद जैन , श्री अरुण बंसल , श्री ओमप्रकाश अग्रवाल , बीरेंद्र गोयल की मौजूदगी में इसका उद्घाटन हुआ –इस शानदार और भव्य भवन का उद्घाटन सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी श्री ओम प्रकाश गोयनका ने किया–इस उद्घाटन समारोह में पहुंचे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने इस सदन की जमकर तारिक की –आदर्श सदन सचमुच अशोक विहार खासकर फेज 2 के निवासियों के लिए एक शानदार तोहफा है –इस अत्याधुनिक धर्मशाल में तमाम वे सुविधाएं मौजूद है जो किसी भी अच्छे और बड़े होटल या बैंक्वेट हाल में भी शायद न मिल पाएं —एयर कंडीशन , शानदार रूम्स , कॉन्फ्रेंस हॉल , अब यहाँ के लोगों को अपने अतिथियों को ठहरने या छोट मोटे सामाजिक कार्यकर्मो के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है —-
कुमार विश्वास ने फिर एक बार बांधा समां, जमकर की जनसभा
-दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में “आप ” के फायर ब्रांड नेता कुमार विश्वाश भी प्रचार पर कूद पड़े है –बड़ी बड़ी सभाएं कर रहें है –इन सभाओं में वे स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी से लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के और अगस्ता वेस्टलैंड डिग्री मामले से लेकरपर मोदी के स्टेण्ड पर अपने शैली में तीखे बाण चला रहे है —बीजेपी इसे भी इनकी नौटंकी करार दे रही है —
शालीमार बाग़ में कांग्रेस का सवाल , 20 साल में बीजेपी ने किया क्या है : मंगत राम सिंघल
शालीमार बाग़ में 20 साल से बीजेपी के ही विधायक और पार्षद रहे है –लेकिन इन लोगों ने गरीब झुग्गीवालों के लिए आखिर किया क्या है –? यही सवाल कांग्रेस शालीमार बाग़ वार्ड नंबर 55 में मतदाताओं से पूछ रही है —उन्हें बता रही है की बात चाहे गरीब लोगों को बसाने की हो या उन्हें बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं देने की , सब कांग्रेस की देन है —शालीमार बाग़ में कांग्रेस यही सब अपने परम्परागत मतदाताओं को समझने में लगी है —शालीमार बाग़ के यूं & वी ब्लॉक में इस बस्ती में भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल मतदाताओं को यही समझा रहे है —
जितेंदर तोमर ने लगाए प्रधानमंत्री मोदी पर गम्भीर आरोप, की डिग्री दिखाने की मांग
आम आदमी पार्टी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री को लेकर आक्रमक हो गए है –दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले ही प्रधान मंत्री की डिग्री को फ़र्ज़ी करार दे चुकें है अब पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र तोमर ने भी इस मामले में आरटीआई दाखिल कर दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री संबधित जानकारियां माँगी है और ही मांग की है की उन्हें भी उसी तरह ट्रीट किया जाना चहिये जैसे उन्हें किया था –उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए –जितेन्द्र तोमर ने कहा की यदि उन्हें आरटीआई का जबाब नहीं मिला तो वे कोर्ट जाएंगे—-
एस-एच-ओ के समर्थन में उतरे लोग, कहा निर्दोष है दिनेश
किसी पुलिस अधिकारी का नाम किसी महिला की मौत से जुड़ जाये तो पूरा शहर मोमबत्ती लेकर उसके विरोध में उमड़ा पड़ता है और ऐसे ही नारे लगते है —लेकिन ये महिलाएं उस महिला की बजाये SHO के पक्ष में खड़ी है तो इसका मानना है की विजय विहार SHO इलाके के अपराधियों और बदमाशों के लिए मुसीबत बन गए थे —जिस महिला ने खुदखुशी की है उसके पक्ष में उसके ही घरवाले नहीं है —ये साधारण सी महिलाएं जो सवाल उठा रही है ये सवाल दिल्ली पुलिस को क्यों समझ में नहीं आते यह बात इनकी समझ से बहार है—-RWA प्रधान कहते है दिल्ली पुलिस ऐसे ही काम करती रही तो कोई SHO काम नहीं करेगा –दिल्ली में बदमाशों का राज होगा —