Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeराजनीतिशालीमार बाग़ में कांग्रेस का सवाल , 20 साल में बीजेपी ने...

शालीमार बाग़ में कांग्रेस का सवाल , 20 साल में बीजेपी ने किया क्या है : मंगत राम सिंघल

शालीमार बाग़ में 20 साल से बीजेपी के ही विधायक और पार्षद रहे है –लेकिन इन लोगों ने गरीब झुग्गीवालों के लिए आखिर किया क्या है –? यही सवाल कांग्रेस शालीमार बाग़ वार्ड नंबर 55 में मतदाताओं से पूछ रही है —उन्हें बता रही है की बात चाहे गरीब लोगों को बसाने की हो या उन्हें बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं देने की , सब कांग्रेस की देन है —शालीमार बाग़ में कांग्रेस यही सब अपने परम्परागत मतदाताओं को समझने में लगी है —शालीमार बाग़ के यूं & वी ब्लॉक में इस बस्ती में भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल मतदाताओं को यही समझा रहे है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments