Friday, November 15, 2024
spot_img
Home Blog Page 1728

मुकरबा चौक के पास मिला लड़के का शव ,लोगों में मचा हड़कप

सन्नी को मंगलवार  सुबह दो लड़के  बुलाने आये जो नत्थूपुरा के ही  रहने वाले है. वो सनी को  अपने साथ ले गए  इसके बाद शाम तक सन्नी का कोई पता नहीं चला और पुलिस को बादली थाना इलाके में उसका शव  मिला जबकि सन्नी स्वरूप नगर थाना इलाके का रहने वाला है  . पुलिस को सन्नी की जेब से एक फोन नंबर मिला। ये नंबर जिस लड़के का था उसे फ़ोन करके पुलिस ने थाने में बुलाया और जब उसे  पुलिस ने शव दिखाया तो उसने बताया की ये उसका दोस्त सनी है जो नत्थूपुरा का रहनेवाला है।  इसके बाद  सन्नी के परिजनों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया ।  सन्नी की उम्र 24  साल है और वह शादीशुदा है सन्नी के दो छोटे छोटे बच्चे है। सनी  की पत्नी और माँ का रो रो कर बूरा हाल है  ..

ज़रा सी टक्कर होने पर स्कूटर सवारों ने कार चालक को बुरी तरह पीटा

दिल वालों की दिल्ली अब गुस्सैल हो गयी है –छोटी  छोटी बातों पर दिल्ली की  सडकों पर लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जातें है —रोहिणी के सन्तोम हॉस्पिटल में दाखिल गौरव नाम का यह शख्स भी ऐसे ही गुस्से का शिकार हुआ है –गौरव की स्विफ्ट कार एक स्कूटर से थोड़ी से टच क्या हुयी स्कूटर सवार दो युवकों और उनके साथियों ने गौरव की कार को रुकवा कर इतना मारा की उसकी दोनों टाँगे ही तोड़ दी —मधुबन  चौक पर स्कूटर और कार के बीच  हुयी  इस मामूली टक्कर में स्कूटर सवारों को कोइ नुक्सान नहीं हुआ था, उनमें से किसी को कोई चोट नहीं आयी थी, फिर भी उन युवकों का गुस्सा ऐसा भड़का की गौरव आज अपने पैरों चलने लायक नहीं रहा और वो कब ठीक होगा कुछ कहा भी नहीं जा सकता —उन युवकों ने गौरव को बाहर  खींचा लेकिन गौरव ने सीट बेल्ट लगा राखी थी –उन्होंने गौरव के दोनों पैर बाहर निकाले  और लोहे की रोड से उसके दोनों  पैर और हाथों पर इतनी वार किये की गौरव की दोनों टाँगे ही नहीं एक हाथ भी पूरी तरह फ्रैक्चर हो

दिल्ली के बुराड़ी और शास्त्री नगर में माउंटेन ड्यू का प्रमोश्नल इवेंट

दो ट्रकों को जोड़कर इन बाइकर्स  के लिए स्टेज तैयार किया गया था । इस ख़ास मौके पर 12 रुपए की 200 एमएल माउंटेन ड्यू सिर्फ सात रुपए में मिल रही थी….
यानि फुल-ऑन गर्मी में डबल राहत । इस इवेंट को इस तरह से मैनेज किया गया था ताकि आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. माउंटेन ड्यू एक सॉफ्ट 
ड्रिंक भले ही हो, लेकिन शुरुआत से ही इसकी इमेज काफी बोल्ड रही है….शायद इसीलिए पेप्सिको इंडिया ने पहले सलमान खान और अब ऋतिक रोशन को इसका 
brand ambassador बनाया है। इस कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक की पॉपुलैरिटी इतनी ज़्यादा है कि अब तक इसके कुल 40 फ्लवोर्स इंट्रोडस किये जा चुके हैं। गर्मियां आते 
ही माउंटेन ड्यू की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। 

गर्मी में शालीमार बाग़ को mcd ने दिया स्विमिंग पूल का तोहफा

इस ताप्ती गर्मी में दिल्ली वाले कहां करे स्विमिंग इसका पूरा ख्याल इस बार MCD ने रखा है। गर्मी की दस्तक के बाद नार्थ MCD ने तरणताल यानि स्विमिंग पूल शुरू करने की प्रकिर्या शुरू कर कर दी है। . लोगो को गर्मी से निजात दिलाने के लिए नार्थ दिल्ली के शालीमारबाग में इलाके की निगम पार्षद ममता नागपाल ने नारियल फोड़ विधि विधान से पूजा अर्चन कर स्विमिंग पूल का उदघाटन किया।

घर पर बुला कर मारी गोली , फरार हुआ आरोपी

रोते बिलखते इस बुज़ुर्ग पिता ने जब फोन पर अपने बेटे के मुंह से उसे गोली लगने की बात सुनी तो एक बार तो उन्हें यकीं नहीं आया और फिर वो इतने ज़्यादा घबरा गए कि उन्हें घबराहट में कुछ समझ नहीं आया कि वो क्या करें । २२ साल का गौरव अपने बूढ़े पिता का इकलौता सहारा था और रोहिणी सेक्टर 24 में गुंगुंस कूल पॉइंट के नाम से दूकान चलाता था । सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि फिनांसर ने गौरव को अपने घर बुलाकर उसे गोली मार दी । गौरव की गाडी में ही मंजीत ने उसे गोली मारी जिसके बाद मंजीत वहां से फरार हो गया । इसके बाद गौरव ने अपने पिता को फोन किया और बताया की मंजीत ने उसे गोली मारी है। ये खबर सुनकर उसके पिता को कुछ नहीं सूझा और वो तुरंत घर से निकल गए और उन्हें गौरव  के पास पहुंचते पहुंचते पूरे 26 मिनट लग गए। इन २६ मिनटों के बीच गौरव ने 11 बार पुलिस को फोन किया लिए पुलिस वहां नहीं आई। जब बूढ़ा पिता मौके पर पंहुचा तो उसका बेटा ज़मीन पर पड़ा तड़प रहा था।